कुनकुरी, 18 फरवरी 2025 – वर्षों से चली आ रही कन्या शाला की समस्या पर आखिरकार नव-निर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष विनयशील का ध्यान गया है। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर मधुमक्खियों के छत्ते हटाने और इसका स्थायी समाधान निकालने की बात कही है।आज सुबह विनयशील खेल मैदान चौक पर लोगों से मुलाकात कर रहे थे, तभी युवा कौशल शर्मा ने उन्हें इस गंभीर समस्या से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि कन्या शाला के सेमल के पेड़ों पर मधुमक्खियों के कई बड़े छत्ते हैं, जिनसे मधुमक्खियां अक्सर बच्चों, शिक्षकों और स्टेट हाईवे से गुजरने वाले राहगीरों पर हमला कर देती हैं। आज सुबह करीब 9:30 बजे स्कूल की 5 छात्राओं को मधुमक्खियों ने डंक मार दिया।कौशल शर्मा ने अपनी आपबीती भी सुनाई कि तीन दिन पहले स्कूटी से गुजरते वक्त एक मधुमक्खी ने उनके गाल पर डंक मार दिया था, जिससे वे गिरते-गिरते बचे। इस परेशानी को जानने के बाद विनयशील ने तुरंत वन विभाग के एसडीओ कुनकुरी को फोन कर चर्चा की और इसे जल्द से जल्द हल करने के निर्देश दिए।निजी खर्च पर समाधान का संकल्पविनयशील ने कहा कि यह समस्या बच्चों के जीवन के लिए बड़ा खतरा है, खासकर परीक्षा के समय। स्कूल के बाहर भीड़भाड़ रहती है और सड़क व्यस्त रहती है, जिससे खतरा और बढ़ जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि मधुमक्खियों के छत्ते हटाने में फंड की कोई दिक्कत आती है, तो वे इसे अपने निजी खर्च पर भी हटवाने के लिए तैयार हैं।अब देखना यह है कि कब तक इस समस्या का स्थायी समाधान हो पाता है। गौरतलब है कि स्कूल प्रबंधन और छात्राएं लंबे समय से इस समस्या से छुटकारा दिलाने की गुहार लगा रही थीं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई थी। युवा नपं अध्यक्ष विनयशील की पहल से उम्मीद जगी है कि जल्द ही इस समस्या से राहत मिलेगी।

