जशपुर में कांग्रेस का परचम, स्वेता विनय भगत ने रचा इतिहास

जशपुरनगर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कांग्रेस ने जशपुर में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। जिससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
सबसे दिलचस्प मुकाबला जिला पंचायत सदस्य (डीडीसी) क्षेत्र क्रमांक 5 में हुआ, जहां कांग्रेस प्रत्याशी स्वेता विनय भगत ने भाजपा की दिग्गज महिला नेत्री को शिकस्त देकर नया रिकॉर्ड बनाया। स्वेता भगत, पूर्व विधायक विनय भगत की धर्मपत्नी हैं, और उनकी इस जीत का श्रेय विनय भगत के पिछले कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों और उनके मजबूत नेतृत्व को दिया जा रहा है।
इस जीत के साथ कांग्रेस ने वर्षों बाद इस क्षेत्र में अपना डीडीसी सदस्य बनाया है, जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। पूरे जशपुर में कांग्रेस समर्थकों के बीच जश्न का माहौल है, और इस जीत को पार्टी के लिए नए युग की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है।जशपुर में कांग्रेस के इस दबदबे के बाद क्या राजनीतिक समीकरण बदलेंगे? यह आने वाला समय बताएगा।