Kota-Updete:-ग्राम सरकार बनाने मतदाता तैयार…प्रत्याशी मतदाताओं को कर रहे दंडवत-प्रणाम।-
अमाली-बिल्लीबंद ग्राम-पंचायत में जिला-जनपद सदस्य सरपंच-पंच पद के लिए जोर आजमाइश जारी।-
आज शाम 05-बजे थम जाएगा प्रचार प्रसार का शोरगुल 23- को होगा तीसरे चरण का मतदान।
*दिनांक:-21/02/2025
*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ✒️।।
*करगीरोड-कोटा:-शहरों के निगम-पालिका नगर पंचायत की सरकार बनने के बाद ग्रामीणों की सरकार बनाने ग्रामीण मतदाता भी तैयार बैठे है.. त्रिस्तरीय-पंचायत चुनाव के अंतिम चरण के मतदान में जिला जनपद सदस्य सरपंच पंच पद के लिए प्रत्याशियों का ग्रामीण इलाकों में जूझना जारी है..प्रचार वाहन के साथ गली-मोहल्लों में शोरगुल जारी है..वही मुख्य राजनीतिक दल बीजेपी-कांग्रेस के लोग भी अपने समर्थित अधिकृत उम्मीदवार के पक्ष में जनता जनार्दन के बीच वोट मांगने घरों घर पहुंच रहे है।
*क्या चुनाव है…चुनाव के पहले प्रत्याशी मतदाताओं को जगाने का काम करता है.. शोरगुल प्रचार प्रसार सहित डोर टू डोर जनसंपर्क कर उपहार नगदी-का प्रलोभन सहित अगले पांच वर्षों के लिए घोषणा पत्र संकल्प पत्र जारी करता है..वही चुनाव संपन्न होने के बाद अधिकांश-ग्रामीण क्षेत्रों का मतदाता अपने चुने हुए जनप्रतिनिधियो को अपने बुनियादी सुविधाओं के लिए जूझता रहता है..? अधिकांश पढ़े लिखे जागरूक-जनप्रतिनिधि जो कि शासन की योजनाओं को पूरा लाभ अपने ग्रामीण मतदाताओं को उपलब्ध कराते है..तो वही अधिकांश जनप्रतिनिधि पूरे पांच वर्षों तक शासन की योजनाओं की राशि का बंदरबांट कर लाखों करोड़ों का भ्रष्टाचार करते हुए अपने ग्राम पंचायत का नाम बदनाम करता है..? उस ग्राम पंचायत के मतदाताओं को बदनाम करता है..?जिन्होंने उसे चुनकर ग्राम पंचायत भेजा है..इस बार भी अधिकांश ग्राम पंचायतों में लाखों करोड़ों रुपए का बंदरबांट भ्रष्टाचार करने वाले पूर्व व वर्तमान जनप्रतिनिधि चुनाव मैदान में है..अब ये उस ग्राम पंचायत के जागरूक मतदाता खासकर युवाओं को तय करना है..की उनके ग्राम-विकास कार्यों की राशि का बंदरबांट भ्रष्टाचारी करने वाले जनप्रतिनिधि की पुनः से आवश्यकता है..या फिर आदर्श ग्राम पंचायत बनाने वाले साफ-सुथरे जनप्रतिनिधि की आवश्यकता है।
*हरित छत्तीसगढ ने कोटा-नगर से लगे ग्राम पंचायत अमाली सहित बिल्लीबंद का दौरा किया..अमाली ग्राम पहुंच मार्ग के सड़कों का काफी बुरा हॉल है..बड़े-बड़े कोयले गिट्टी रेत से भरे मालवाहक वाहनों के चलने से सड़को पर बड़े-बड़े गड्ढे दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रहे हैं ग्राम पंचायत के प्रवेश द्वार पर प्रत्याशियों के बैनर पोस्टर भरे पड़े हुए है..गली मोहल्ले में प्रत्याशियों के प्रचार वाहन शोरगुल करते दिखाई दिए..सरपंच पद के लिए पूर्व सरपंच दिनेश कुमार भैंना व वर्तमान सरपंच गीता भानू कपूर के बीच सीधा मुकाबला दिखाई दे रहा है..नामांकन भरने से पहले पूर्व सरपंच दिनेश कुमार भैंना पर लाखों की रिकवरी को लेकर विवाद हुआ आपत्ति दर्ज कराई गई..?पर अंततः आज वो चुनाव मैदान में है..वही दो अन्य सरपंच पद उम्मीदवार भी मैदान में है..वही जनपद सदस्य बनने के लिए इस बार मौजूदा जनपद सदस्य धर्मेंद्र देवांगन सहित 07-अन्य उम्मीदवार मैदान में है।
*वहीं ग्राम पंचायत बिल्लीबंद में सरपंच पद के लिए मौजूदा सरपंच सूर्यभान सिंह की पत्नी योगिता सूर्यभान सिंह सहित पूर्व सरपंच दुखीराम पार्वती आमने सामने हैं दोनों प्रत्याशियों का बिल्लीबंद के मतदाताओं से जनसंपर्क जारी है, मौजूदा सरपंच अपने पांच वर्षों के विकास कार्यों का हवाला देकर वोट मांग रहे है..वही पूर्व सरपंच अपने समय में किए गए विकास कार्यों का हवाला देकर वोट मांग रहे हैं..ग्रामीणों की माने तो दोनों प्रत्याशियों के बीच सीधा मुकाबला है, कुछ ग्रामीणों ने मौजूदा सरपंच के कार्यों की सराहना की तो कुछ ने पूर्व सरपंच को ज्यादा समय कार्य करने का मौका नहीं मिलने का हवाला दिया..देखना होगा कि इस बार बिल्लीबंद की जनता जनार्दन किसके साथ जाती है..मौजूदा सरपंच के साथ या पूर्व सरपंच के साथ पंच पद से लगातार निर्वाचित हो रहे युवा अफजल खान भी इस बार फिर से मैदान में हैं।*