जिपं चुनाव: दूसरे चरण के नतीजों में बीजेपी को 4-1 की बढ़त
जशपुरनगर: जिला पंचायत सदस्य चुनाव के दूसरे चरण में पांच सीटों के नतीजे लगभग स्पष्ट हो चुके हैं, हालांकि निर्वाचन आयोग की आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है। मतदान दलों और विकासखंडों में हुई गणना के आधार पर मिले आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी समर्थित उम्मीदवारों ने चार सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि एक सीट कांग्रेस के खाते में गई है।
नतीजों के अनुसार:
क्षेत्र क्रमांक 4 से बीजेपी की शांति भगत विजयी
क्षेत्र क्रमांक 5 से कांग्रेस समर्थित श्वेता भगत को जीत
क्षेत्र क्रमांक 6 (दुलदुला) से बीजेपी समर्थित शोर्य प्रताप जूदेव विजयी
क्षेत्र क्रमांक 7 से बीजेपी समर्थित मालिता बाई ने जीत दर्ज की
क्षेत्र क्रमांक 8 से बीजेपी समर्थित अनिता सिंह को सफलता मिली
इन नतीजों के साथ जिले में बीजेपी को बढ़त मिली है, जबकि कांग्रेस को केवल एक सीट पर संतोष करना पड़ा।