भारी मतों से विजयी सालिक साय का ऐतिहासिक स्वागत, क्षेत्र में विकास की नई उम्मीद

भारी मतों से विजयी सालिक साय का ऐतिहासिक स्वागत, क्षेत्र में विकास की नई उम्मीद

नीरज गुप्ता संपादक

जशपुर –पूरे सरगुजा संभाग में सबसे ज्यादा मतों से ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद जब सालिक साय अपने क्षेत्र पहुंचे, तो ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। जशपुर जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 11 से 14 हजार से अधिक मतों के अंतर से शानदार जीत हासिल करने वाले सालिक साय का ग्राम लोकेर, कोड़ेकेला, बटूराबहार सहित विभिन्न गांवों में गाजे-बाजे, ढोल-नगाड़ों और फूल-मालाओं के साथ भव्य अभिनंदन किया गया। ग्रामीणों ने उन्हें कंधे पर उठाकर अपने उत्साह और समर्थन का परिचय दिया।

*नेता और जनता के बीच गहरा अपनापन*

इस अवसर पर सालिक साय ने सभी मतदाताओं और समर्थकों का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा –“यह क्षेत्र मेरे लिए नया था, लेकिन प्रचार के दौरान मुझे कभी अजनबीपन महसूस नहीं हुआ। हर ग्रामीण ने पूरे अपनेपन और आत्मीयता के साथ मुझे अपनाया। यह आपका प्यार और भरोसा ही है, जिसकी बदौलत मैं जिले में सबसे अधिक मतों से विजयी हुआ। मैं इस एहसान को कभी नहीं भूलूंगा और पूरी निष्ठा से आपकी सेवा करूंगा।”

एकतरफा जीत, विपक्ष भी हुआ पस्त

सालिक साय ने 22 हजार से अधिक मतों के साथ एकतरफा जीत दर्ज की, जिससे उनके प्रतिद्वंद्वी को कहीं टिकने का मौका तक नहीं मिला। यह जीत न केवल उनकी लोकप्रियता को दर्शाती है, बल्कि यह भी साबित करती है कि जनता ने उनके नेतृत्व और व्यक्तित्व पर अटूट विश्वास जताया है।

 *ग्रामीणों की उम्मीदें, विकास की नई राह*

सालिक साय की सरलता, मिलनसार स्वभाव और जनसेवा के प्रति समर्पण के चलते जनता को उनसे बहुत उम्मीदें हैं। क्षेत्रवासियों का कहना है –”हमें सौभाग्य प्राप्त हुआ है कि सालिक साय जैसा नेता हमारे क्षेत्र से निर्वाचित हुआ। अब हमें भरोसा है कि हमारा इलाका भी विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा।”सालिक साय ने भी जनता को आश्वस्त किया कि वे हर जरूरतमंद की आवाज बनेंगे और क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आने देंगे। उनकी इस शानदार जीत से पूरे इलाके में नई ऊर्जा, उत्साह और विश्वास का माहौल बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *