फिलिस्फिना एक्का ने कहा – पार्टी का निर्णय सर्वोपरि
पत्थलगांव। भाजपा के पूर्व ग्रामीण मंडल अध्यक्ष चमर साय एक्का की धर्मपत्नी फिलिस्फिना एक्का की बीडीसी चुनाव में भारी मतों से जीत के बाद जनपद पंचायत अध्यक्ष पद को लेकर उनकी दावेदारी की चर्चाएं तेज हो गई थीं। हालांकि, इस पर विराम लगाते हुए उनके पति चमर साय एक्का ने स्पष्ट किया कि जनपद अध्यक्ष पद के लिए किसी भी तरह की लॉबिंग नहीं की जा रही है।
उन्होंने कहा कि भाजपा एक अनुशासित पार्टी है और अब तक पार्टी ने जो भी जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, उसका उन्होंने पूरी निष्ठा से निर्वहन किया है। चमर साय ने यह भी स्पष्ट किया कि वे बिना किसी गुटबाजी के हमेशा एक कार्यकर्ता के रूप में पार्टी के लिए कार्य करते आए हैं।फिलिस्फिना एक्का ने भी अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि पार्टी का निर्णय सर्वोपरि है और वे संगठन के हर निर्णय का सम्मान करेंगी। उनकी इस जीत से क्षेत्र में उनके समर्थकों में उत्साह है, लेकिन जनपद अध्यक्ष पद को लेकर अंतिम फैसला पार्टी नेतृत्व ही करेगा।