जनपद पंचायत कांसाबेल में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

जशपुर। जनपद पंचायत कांसाबेल में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में नवनिर्वाचित जनपद अध्यक्ष सरिता भगत एवं उपाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता ने जनपद पंचायत सदस्यों के साथ शपथ ग्रहण किया।समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता एवं जिला पंचायत सदस्य हीरामती पैंकरा उपस्थित रहे। इस अवसर पर सुनील गुप्ता ने कहा कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में सुशासन की सरकार है। उन्होंने जनपद सदस्यों से आग्रह किया कि वे राज्य एवं केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में सहयोग करें।इस कार्यक्रम में अमरबेला एक्का, कलावती, शिप्रा दास, रायमुनी तिर्की, सरोज यादव, मेघा सारथी, अटल बिहार साय, खगेश्वर साय, महेश नागवंशी, निराला टोप्पो, क्रिसतरानी लकड़ा, पिंकी भगत, रोशनी चौहान सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।इसके अलावा कांसाबेल मंडल के भाजपा पदाधिकारी धर्मपाल अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, केशव पांडेय, घनश्याम अग्रवाल, हनुमान पारीक, अरविंद स्वर्णकार, नारायण दास, विवेक गुप्ता एवं सोशल मीडिया जिला संयोजक गणेश गुप्ता समेत कई कार्यकर्ता भी कार्यक्रम में उपस्थित थे।
कांसाबेल ग्राम पंचायत के सरपंच अनिल कुमार लकड़ा ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।