पत्थलगांव विधायक श्रीमती गोमती साय ने विधानसभा में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर उठाए अहम सवाल
जनता के हित में संघर्ष जारी रहेगा – गोमती साय
पत्थलगांव – आज छत्तीसगढ़ विधानसभा में पत्थलगांव विधायक एवं सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष श्रीमती गोमती साय जी ने प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सरकार से महत्वपूर्ण सवाल किए। उन्होंने विशेष रूप से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और सिविल अस्पतालों में रिक्त पदों की भर्ती,डॉक्टरों की उपलब्धता,एंबुलेंस सेवाओं और आयुष्मान भारत योजना की क्रियान्वयन स्थिति को लेकर सरकार से जवाब माँगा।
स्वास्थ्य मंत्री का जवाब – जल्द होगी भर्ती प्रक्रिया
माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल जी ने जवाब देते हुए बताया कि 90% पद भरे जा चुके हैं और कोई भी अस्पताल डॉक्टर-विहीन नहीं है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जहाँ भी जरूरत होगी,जल्द से जल्द अतिरिक्त डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मियों की नियुक्ति की जाएगी।इसके साथ ही,रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी,ताकि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएँ और मजबूत हो सकें। आयुष्मान भारत योजना को लेकर भी उठाए सवाल श्रीमती गोमती साय जी ने सरकार से पूछा कि आयुष्मान भारत योजना का लाभ सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में कब तक मिलेगा। इस पर स्वास्थ्य मंत्री जी ने बताया कि सरकार इस दिशा में तेजी से कार्य कर रही है और जल्द ही प्रदेश के सभी अस्पतालों में इस योजना को लागू किया जाएगा,जिससे अधिक से अधिक जरूरतमंद लोग कैशलेस इलाज का लाभ उठा सकें।
एंबुलेंस सेवाओं की कमी पर जताई चिंता
विधायक गोमती साय जी ने अपने क्षेत्र और प्रदेश के दूरदराज के ग्रामीण इलाकों में एम्बुलेंस सेवाओं की कमी को लेकर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि कई ग्रामीण क्षेत्रों में मरीजों को अस्पताल तक पहुँचाने में देरी हो रही है, जिससे कई बार गंभीर परिणाम सामने आते हैं पत्थलगांव में भी एम्बुलेंस व शव वाहन की कमी है तो इस पर स्वास्थ्य मंत्री जी ने भरोसा दिलाया कि नई एंबुलेंस की व्यवस्था जल्द की जाएगी और अप्रैल में नया टेंडर होगा जिसके बाद पत्थलगांव में प्राथमिकता से दोनों वाहन की व्यवस्था दी जाएगी व अन्य क्षेत्र में आवश्यकतानुसार अतिरिक्त संसाधन भी मुहैया कराए जाएंगे।
जनता के हित में संघर्ष जारी रहेगा-
विधानसभा में उठाए गए इन सवालों के बाद विधायक श्रीमती गोमती साय जी ने कहा कि वे लगातार जनता की आवाज को सदन में उठाती रहेंगी और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए सरकार से जवाब माँगती रहेंगी।उन्होंने कहा कि पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र के हर नागरिक को बेहतर चिकित्सा सुविधाएँ दिलाना उनकी प्राथमिकता है।
उन्होंने सरकार से यह भी आग्रह किया कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी तरह की कमी को दूर करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएँ और आमजन को सुगम चिकित्सा सेवाएँ उपलब्ध कराई जाए।