गम्हरिया पंचायत में गंदगी का अंबार, लोगों की सेहत पर पड़ रहा बुरा असर नालियां जाम, लंबे समय से नहीं हुई सफाई

गम्हरिया पंचायत में गंदगी का अंबार, लोगों की सेहत पर पड़ रहा बुरा असर
नालियां जाम, लंबे समय से नहीं हुई सफाई

जशपुरनगर। स्वच्छता को लेकर राज्य और केंद्र सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिन पर भारी धनराशि खर्च भी की जा रही है। इसके बावजूद जशपुर जिला मुख्यालय से महज 3 किमी दूर स्थित ग्राम पंचायत गम्हरिया में चारों ओर गंदगी का अंबार है। पंचायत की नालियां जाम पड़ी हैं, और सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ठप है।

स्थानीय निवासी अमरेंद्र साव ने बताया कि सफाई कार्य लंबे समय से नहीं हुआ है। उन्होंने आशंका जताई कि चुनाव के दौरान सफाई व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया गया होगा। लेकिन चुनाव खत्म होने के इतने दिन बाद भी पंचायत में सफाई न होने से ग्रामीणों में नाराजगी है।

ग्रामीणों का कहना है कि गंदगी के कारण उनके परिवारों, विशेषकर बच्चों की सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है। आए दिन ग्रामीणों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

जब इस संबंध में पंचायत के अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की गई, तो उनसे संपर्क नहीं हो सका। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द सफाई कार्य शुरू कराने की मांग की है, ताकि गम्हरिया पंचायत में स्वच्छता व्यवस्था दुरुस्त हो सके और लोगों को राहत मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *