दिनदहाड़े महिला सरपंच की निर्मम हत्या, क्षेत्र में सनसनी

दिनदहाड़े महिला सरपंच की निर्मम हत्या, क्षेत्र में सनसनी

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO-9340278996
Haritchhattisgarh

जशपुर। जशपुर जिले के तुमला थाना क्षेत्र, जानकारी के मुताबिक फरसाबहार ब्लॉक के जोरंडाझरिया के ग्राम पंचायत डोंगादरहा: ग्राम पंचायत डोंगादरहा में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां पूर्व सरपंच संघ के अध्यक्ष उत्तम सिदार की पत्नी और वर्तमान सरपंच श्रीमती प्रभावती सिदार की अज्ञात हमलावरों द्वारा निर्मम हत्या कर दी गई। यह भयावह वारदात तब हुई जब वे अपने घर के आंगन में स्नान कर रही थीं। हमलावरों ने धारदार हथियार से उन पर ताबड़तोड़ हमला कर उनका गला रेंत दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

घटना दोपहर करीब 12 बजे की बताई जा रही है। वारदात के बाद हमलावर फरार हो गए। घटना के समय घर में कोई मौजूद नहीं था। घटना के बाद उत्तम सिदार के भतीजे ने घायल प्रभावती सिदार को तत्काल कोतबा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इस जघन्य हत्या के चलते पूरे क्षेत्र में भय और सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है, और ग्रामीणों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *