*Kota-Updete:-हिन्दू नववर्ष में जय-श्रीराम के उद्घोष के साथ हिंदू धर्मावलंबीयो ने कोटा नगर में निकाली शोभायात्रा।*
*सिंधी-समाज ने भी चेट्रीचंड-त्यौहार पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया..कोटा नगर में निकाली शोभायात्रा।*
*दिनांक:-01/04/2025*
*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।*
*करगीरोड-कोटा:-चैत्र नवरात्रि गुडी पड़वा पर्व के साथ हिंदू नववर्ष के अवसर पर सर्व हिन्दू समाज विश्वहिन्दू परिषद बजरंग दल के तत्वाधान विक्रम संवत २०८२ के शुभ अवसर पर कोटा नगर में पूरे हर्षोल्लास के साथ कोटा नगर में शोभायात्रा निकाली गई शोभायात्रा में हिंदू धर्मावलंबीयो के मानने वाले प्रबुद्ध जन शामिल हुए..रविवार को हिंदू नव वर्ष के आगमन के अवसर पर जय-श्रीराम भारत माता की जय के उदघोष के साथ निकाली गई शोभायात्रा राममंदिर चौक पडावपारा से मेन रोड हटरी चौक होते हुए जय स्तंभ नाका चौक बिलासपुर रोड स्थित शिव हनुमान मंदिर पहुंचकर शोभायात्रा का समापन हुआ।*
*शोभायात्रा में चैत्र नवरात्रि पर्व के अवसर पर माता के नौ स्वरूपों एवं श्रीराम दरबार की जीवंत झांकी निकाली गई जो कि आकर्षण का केंद्र रही..शोभा यात्रा में बच्चे बूढ़े और युवा सभी के भगवा रंग में रंगे रहे..डीजे साउंड के साथ निकाली गई शोभायात्रा में सनातन धर्म के मानने वाले सनातनियो ने हाथों में भगवा ध्वज लेकर जय श्रीराम भारत माता की जय के उद्घोष के साथ शोभायात्रा में शामिल युवा वर्ग एक दूसरे को गले लगाकर अपने से बड़ों को हाथ जोड़कर एक दूसरे को हिंदू नव वर्ष की शुभकामनाएं दे रहे थे।*
*सिंधी-समाज ने चेट्रीचंड-त्यौहार पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया:–
*चेट्रीचंड-त्यौहार के अवसर पर कोटा नगर के सिंधी समाज द्वारा पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी पूरे हर्षोल्लास के साथ अपने आराध्य भगवान झूलेलाल की जयंती के अवसर पर कोटा नगर में शोभायात्रा निकाली रविवार को ही सिंधी समाज द्वारा अपने आराध्य भगवान झूलेलाल की जयंती को पूरे हर्षोल्लास पूरी श्रद्धा के साथ मनाया।*
*झूलेलाल भगवान की जयंती पर सिंधी समाज के बीच सुबह से लेकर देर रात तक धार्मिक और सांस्कृतिक-कार्यक्रमों की धूम रही…शाम होते होते भगवान झूलेलाल की पूजा-अर्चना कर नगर रेलवे स्टेशन से मेन रोड होते हुए जय स्तंभ नाका चौंक तक शोभायात्रा निकाली गई…शोभायात्रा में भगवान झूलेलाल की सजीव झांकी के साथ बैंड-बाजे और समाज के बड़े-बुजुर्ग युवा महिलाएं युवतियां बच्चों के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा शोभायात्रा में शामिल समाज के लोगो ने “मेरे झूलेलाल आए हैं के जयकारे” लगाए इस दौरान समाज के लोगो द्वारा प्रसाद के रूप में छोहारे का वितरण किया गया..वहीं हिन्दू नववर्ष पर निकली शोभायात्र का भी सिंधी समाज नें स्वागत किया सभी को प्रसाद वितरण कर झूलेलाल जी की टोपी पहनाई गई इस दौरान समाज के लोग बडी संख्या में उपस्थित रहे।*