युवक अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार

MO NO-9340278996
Haritchhattisgarh
जशपुर। पत्थलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत इंजको में एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है। पत्थलगांव एसडीओपी ध्रुवेश जायसवाल ने बताया कि पुलिस टीम गश्त के दौरान गांव की ओर जा रही थी, तभी सूचना मिली कि इंजको के पास एक व्यक्ति अवैध हथियार के साथ घूम रहा है।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी की और आरोपी ज्ञानेश्वर सिदार को रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखते ही आरोपी भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पैंट की दाहिनी जेब में एक देशी कट्टा बरामद किया गया।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।