शौच के बाद तालाब में डूबने से युवक की मौत

MO NO-9340278996
Haritchhattisgarh
पत्थलगांव। काडरों बाजारापारा तालाब के पास एक दुखद घटना में 38 वर्षीय गुरुबारु नाग की पानी में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान गुरुबारु नाग, पिता गाडा राम नाग के रूप में हुई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह काडरो बाजार के समीप ग्रामीण गुरुबारु नाग शौच व स्नान के लिए गया था। इसके बाद वह तालाब में हाथ-मुंह धो रहा था, इसी दौरान अचानक फिसल कर गहरे पानी में चला गया और डूब गया। कुछ देर बाद उसका शव तालाब में उफनता मिला ।आसपास मौजूद लोगों ने उसे बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। घटना से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है।