बगीचा में सरहुल पूजा में उमड़ा जनसैलाब, आदिवासी संस्कृति की झलकियों से गूंजा क्षेत्र

MO NO-9340278996
Haritchhattisgarh
बगीचा (जशपुर): बगीचा में आयोजित सरहुल पूजा समारोह में क्षेत्र भर से भारी संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग एकत्रित हुए। अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के प्रदेश अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह की मुख्य उपस्थिति में यह आयोजन संपन्न हुआ।
सरहुल पूजा, जो कि आदिवासी समाज की प्रकृति आधारित विशेष पूजा है, में श्रद्धालुओं ने हाई स्कूल चौक से विशाल रैली निकालते हुए लोटा बस्ती तक मार्च किया। वहां पहुंचकर क्षेत्र के बैगा जनजातियों एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रमुखों द्वारा महादेव, पार्वती, साल वृक्ष तथा अन्य पौधों की विधिवत पूजा की गई। इसके पश्चात आम सभा का आयोजन किया गया, जिसमें आदिवासी संस्कृति और सनातन परंपरा को संरक्षित रखने के संकल्प को दोहराया गया।
प्रदेश अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि “आदिवासी जनजातियां प्रकृति के साथ गहराई से जुड़ी होती हैं और सरहुल पूजा इस संबंध को दर्शाती है। यह पर्व पेड़ों, पौधों और देवताओं की पूजा के माध्यम से संस्कृति और धर्म की रक्षा का प्रतीक है।” उन्होंने बताया कि कल्याण आश्रम आदिवासी समाज के सर्वांगीण विकास और सांस्कृतिक विरासत को संजोने हेतु निरंतर कार्य कर रहा है।
इस अवसर पर जशपुर विधायक रायमुनी भगत, जिला पंचायत उपाध्यक्ष शौर्य प्रताप सिंह, जिला महामंत्री मुकेश शर्मा, जनपद अध्यक्ष गायत्री नाग, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रभात सिदाम, मंडल अध्यक्ष हरिश कुमार आरिक, मंडल महामंत्री पवन सिंह, डीडीसी गेंदबिहारी, बीडीसी सहित कई जनप्रतिनिधि एवं धर्म प्रेमी उपस्थित रहे।समारोह ने न सिर्फ आदिवासी संस्कृति को उजागर किया बल्कि समाज में एकता और परंपरागत मूल्यों की गूंज भी छोड़ी।