8 अप्रैल को रायपुर में विशाल बंजारा महाकुंभ का आयोजन
विश्व बंजारा दिवस 2025 के उपलक्ष्य में आयोजित होगा कार्यक्रम
रायपुर। ऑल इंडिया बंजारा सेवा संघ के तत्वावधान में 8 अप्रैल 2025 को राजधानी रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम, साइंस कॉलेज में विशाल बंजारा महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बंजारा नायक समाज की एकता, अखंडता, संप्रभुता, आपसी भाईचारा और सामाजिक विकास को सशक्त करना है।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सहित देशभर के बंजारा समाज के प्रबुद्धजन, सामाजिक कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। महाकुंभ में बंजारा संस्कृति को दर्शाते हुए लड़ी, भाग, डंडा नृत्य तथा पारंपरिक बंजारा गीतों की प्रस्तुति की जाएगी।
इस अवसर पर समाज के विशिष्ट समाजसेवियों को “छत्तीसगढ़ बंजारा रत्न” एवं “छत्तीसगढ़ बंजारा पद्म भूषण” सम्मान प्रदान किया जाएगा। साथ ही हाल ही में संपन्न त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों एवं नगरीय निकायों में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों – पंच, सरपंच, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, पार्षदगण, नगर अध्यक्ष, पालिका अध्यक्ष आदि – को प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम में ऑल इंडिया बंजारा सेवा संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी का निर्वाचन भी संपन्न किया जाएगा। साथ ही, समाज को शत-प्रतिशत शिक्षित करने एवं सामाजिक सर्वांगीण विकास की दिशा में किए जा रहे प्रयासों पर भी चर्चा की जाएगी।
समस्त सामाजिक बंधुओं से अपील की जाती है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस महाकुंभ को सफल बनाएं। सभी उपस्थित लोगों के लिए भोजन व्यवस्था उपलब्ध रहेगी।
संपर्क सूत्र:
अजय नायक – 7354185000
राजेन्द्र नायक – 8319429949
विष्णु नायक – 8889559066
आलेख नायक – 7000085476
मनोज – 7000093903
हीरा नायक – 9009653295
धनसाय नायक – 9329628535
कामेश बंजारा – 7999740671
कन्हाई बंजारा – 9669616611