‘क्राइम थ्रिलर’! नकाबपोशों ने व्यवसायी पर किया लिक्विड अटैक, चिंगारी से उड़ाने की कोशिश… पर प्लॉन फेल!

पत्थलगांव में ‘क्राइम थ्रिलर’! नकाबपोशों ने अमन अग्रवाल पर किया लिक्विड अटैक, चिंगारी से उड़ाने की कोशिश… पर प्लॉन फेल!

“पत्थलगांव में एक ऐसा हमला, जो किसी थ्रिलर फिल्म से कम नहीं!”
रात का समय… 9:30 बजे… एक युवा व्यवसायी लौट रहा था घर…
तभी पीछा किया दो नकाबपोश पल्सर सवारों ने…
तेज गंध वाला कैमिकल… और फिर, चिंगारी से उड़ाने की कोशिश…!
लेकिन ये कहानी यहीं खत्म नहीं होती…
अमन ने दिखाई सूझबूझ, बचाया खुद को और भिड़ गया हमलावरों से!

“शहर सहमा, पुलिस अलर्ट में… क्या आपको लगता है ये सिर्फ रंजिश थी?”
#PathalgaonAttack #TrueHero #AmanSurvives #RealLifeThriller

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO-9340278996
Haritchhattisgarh

पत्थलगांव (जशपुर) – शहर के बीचों-बीच बीते रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवा व्यवसायी पर फिल्मी स्टाइल में जानलेवा हमला हुआ। ऐसा लगा मानो कोई वेब सीरीज़ का एक्शन सीन असल ज़िंदगी में उतर आया हो! मेसर्स रामधन अग्रवाल ,एफएमसिजी  के अमन अग्रवाल पिता हरगोविंद अग्रवाल निवासी पत्थलगांव , जो रोज़ की तरह अपने संस्थान से अपनी बाइक में बैठकर साढ़े 9 बजे लगभग अपने घर (अंबिकापुर रोड) लौट रहे थे, तभी शहर के बीचो बीच इंदिरा चौक से शनि मंदिर के बीच अचानक दो नकाबपोश पल्सर सवार उनके पीछे लग गए।

अमन को पहले तो कुछ अजीब सा महसूस हुआ, लेकिन अगले ही पल वो दहशत में आ गए जब बदमाशों ने उन पर किसी तेज गंध वाले कैमिकल का छिड़काव शुरू कर दिया! अमन ने हिम्मत दिखाते हुए विरोध किया, तो नकाबपोशों ने गालियों की बौछार कर दी और लाइटर नुमा डिवाइस से चिंगारी निकाल कर उन पर फेंक दी – मानो उन्हें आग के हवाले करना चाहते हों!

लेकिन अमन भी कोई आम शख्स नहीं निकले – उन्होंने फुर्ती दिखाई, झुक कर खुद को बचाया और बिना वक्त गंवाए चिल्लाते हुए पीछा शुरू कर दिया। लेकिन हमलावर पल्सर को बुलेट ट्रेन की स्पीड में दौड़ाते हुए अंबिकापुर रोड की ओर भाग निकले।इस मामले में पत्थलगांव पुलिस ने रात भर सर्चिंग चलाया लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लग सका है पुलिस सीसी फुटेज और आसपास की गतिविधियों पर नजर बनाई हुयी है 

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO-9340278996
Haritchhattisgarh

इस हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद पूरे पत्थलगांव में हड़कंप मच गया है। लोग इसे व्यक्तिगत रंजिश से जोड़ते हुवे जान से मारने की नियत बता रहे हैं, क्योंकि अमन के पास ना तो पैसा था, ना कोई बैग – यानी लूट का सवाल ही नहीं। वहीं कुछ लोग इसे असफल लूटपाट का प्रयास भी बता रहे हैं।

हालांकि, सबसे बड़ी बात – अमन की सूझबूझ और बहादुरी ने एक बड़ी अनहोनी को टाल दिया। परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है और व्यापारी वर्ग से लेकर आम जनता तक इस घटना को लेकर गहरी चिंता जता रहे हैं।

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO-9340278996
Haritchhattisgarh

व्यापारिक संगठनों और सर्व समाज ने एक सुर में मांग की है – अपराधी चाहे जो भी हों, पकड़ो और सख्त सज़ा दो! क्योंकि अगली बार शिकार कोई और भी हो सकता है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *