सालिक साय के आतिथ्य में रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ, सोनतराई ने उद्घाटन मैच में दर्ज की जीत

रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ, सोनतराई ने उद्घाटन मैच में दर्ज की जीत

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO-9340278996
Haritchhattisgarh

अंबिकापुर/ सीतापुर विकासखंड के अंतर्गत प्रतापगढ़ में आयोजित रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार रात्रि भव्य समारोह के साथ हुआ। खेल और युवा विकास को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से आयोजित इस टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में गणमान्य अतिथि व खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जशपुर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सालिक साय थे। उनके साथ विधायक श्री रामकुमार टोप्पो, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री भारत सिंह सिसोदिया, जनपद उपाध्यक्ष श्री अनिल अग्रवाल, भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष श्री भूषण वैष्णव, देवनारायण यादव, अनुज एक्का सहित अन्य कई जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी मंच पर उपस्थित रहे।

उद्घाटन मैच सोनतराई और रायकेरा के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए रायकेरा की टीम ने निर्धारित ओवरों में 60 रन बनाए। जवाब में सोनतराई की टीम ने संयमित और आक्रामक बल्लेबाज़ी करते हुए लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल कर जीत अपने नाम की।

मुख्य अतिथि श्री सालिक साय ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि “इस प्रकार के आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी प्रतिभाओं को मंच देने का कार्य करते हैं। युवा खिलाड़ी मेहनत और अनुशासन के साथ खेलें तो वे राज्य और देश स्तर पर नाम रोशन कर सकते हैं।”

विधायक श्री रामकुमार टोप्पो ने आयोजन समिति की सराहना करते हुए कहा कि “खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम है, बल्कि यह सामाजिक समरसता और भाईचारे को भी मज़बूत करता है।”

भाजपा जिलाध्यक्ष श्री भारत सिंह सिसोदिया ने भी आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा की और कहा कि “इस तरह के कार्यक्रमों से युवाओं में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।” इस मौके पर स्थानीय जनता व खेल प्रेमियों में आयोजन को लेकर भारी उत्साह देखा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *