
“मुख्य खबर (न्यूज रिपोर्ट):जशपुर, 2 जुलाई 2025।कलेक्टर रोहित व्यास ने मंगलवार को समय सीमा की बैठक में साफ संकेत दिया कि अब लापरवाही नहीं चलेगी। मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन और लंबित टीएल प्रकरणों की समीक्षा के दौरान कई विभागीय अधिकारियों पर गाज गिरी और सख्त निर्देश जारी किए गए।🔴 स्वास्थ्य विभाग पर कड़ी नजरकलेक्टर ने विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवारों के लिए उनके बसाहटों में स्वास्थ्य शिविर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने चेतावनी दी कि मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए हर स्वास्थ्य केंद्र में दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही पाए जाने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.एस. जात्रा को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने स्पष्ट किया, “स्वास्थ्य विभाग आम जनता से सीधा जुड़ा है, इसमें ढिलाई बर्दाश्त नहीं होगी।”⚠️ लोक निर्माण विभाग भी निशाने परकार्यपालन अभियंता टी.एन. सिंह पर कलेक्टर की नजर टेढ़ी रही। बिना सूचना मुख्यालय से बाहर रहने पर नाराजगी जताते हुए उन्हें भी नोटिस देने के निर्देश दिए गए।🌾 किसानों को राहत के निर्देशखेती-किसानी के मौसम को ध्यान में रखते हुए सभी सोसायटियों में खाद-बीज की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश जारी हुए।🚗 फास्टेग पर फोकससभी शासकीय वाहनों में फास्टेग लगाने के लिए अगले मंगलवार को कलेक्टोरेट में विशेष शिविर लगाया जाएगा। परिवहन अधिकारी और सभी विभाग प्रमुखों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।🍚 राशन वितरण की निगरानीकलेक्टर ने सभी राशनकार्डधारी हितग्राहियों को तीन माह का चावल अनिवार्य रूप से देने के निर्देश खाद्य विभाग को दिए।👉 बैठक में ये रहे मौजूद:सभी एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर, जनपद सीईओ और ज़िला स्तरीय अधिकारी इस बैठक में उपस्थित रहे। कलेक्टर ने सभी को जनहित के मामलों में तेजी से कार्रवाई और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए चेतावनी दी।