“व्यापारियों की धान लीला – मारपीट, बंधक और हंगामा!”

चावल से ज्यादा गरमाई बात – “धान की डील में धुलाई – थाना के बाहर मचा हंगामा!”

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO-9340278996
Haritchhattisgarh

पत्थलगांव। धान और चावल की बोरी तो थी व्यापार की, लेकिन मामला पहुंच गया सीधे थाने तक! चावल खरीदी में कथित हेराफेरी को लेकर पत्थलगांव की कमला राइस मिल और लैलूंगा के व्यवसायियों के बीच ऐसा बवाल मचा कि एक्शन मूवी भी फीकी लगने लगे।

शिकायतकर्ता झगरपुर निवासी मुकेश अग्रवाल का आरोप है कि वह अपने बेटे यश अग्रवाल के साथ दो पिकअप में धान व चावल लोड कर बिक्री के लिए कमला राइस मिल आए थे। सौदा तय नहीं होने पर जब वे लौटने लगे, तो परशु, आयुष और उनका भतीजा कार से पीछा करते हुए शिवपुर के पास उन्हें रोककर हमला कर दिया। पीड़ित ने आरोप लगाया कि पीछा कर ग्राम शिवपुर में फिल्मी स्टाइल में गाड़ियाँ रुकवाईं, और फिर हुई धुलाई! आरोप तो यहां तक हैं कि उन्हें जबरन राइस मिल और फिर घर ले जाकर बंधक बनाया गया, और तीन लाख रुपये नगद भी ले लिए। उन्होंने पत्थलगांव में परशुराम अग्रवाल के घर के बाहर भी जमकर प्रदर्शन किया और फिर मामला जा पहुंचा थाने। पत्थलगांव पुलिस ने धारा 140(3), 296, 115(2), 351(3) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।दिलचस्प बात ये है कि मामला जितना गरम है, उतना ही चुप है दूसरा पक्ष। परशुराम अग्रवाल के पक्ष का कहना है कि असली गड़बड़ी तो धान खरीदी में पहले से ही चल रही थी और उन्होंने लगाए सभी आरोपों को सिरे से नकार दिया।अब देखना ये होगा कि समाज के वरिष्ठों की ‘मध्यस्थता मशीन’ इस धान विवाद की खिचड़ी को पका पाती है या नहीं। एक बात तय है – इस हाई प्रोफाइल चावल विवाद में अभी और बासमती तड़का बाकी है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *