
रायपुर। अंतर्राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस के उपलक्ष्य में न्यू लाइफ मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में डॉक्टर दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर हॉस्पिटल प्रबंधक डॉ. अजय त्रिपाठी एवं समस्त स्टाफ की उपस्थिति में केक काटा गया एवं डॉक्टरों को गुलदस्ते भेंट कर शुभकामनाएं दी गईं।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हॉस्पिटल प्रबंधक डॉ. अजय त्रिपाठी ने कहा कि “डॉक्टर समाज के लिए एक प्रेरणा हैं, जो अपने सेवा भाव से बीमारियों का निवारण कर लोगों को नया जीवन देते हैं।”इस अवसर पर हॉस्पिटल के डिप्टी डायरेक्टर एवं पेन स्पेशलिस्ट डॉ. छत्रपाल वट्टी (गोल्ड मेडलिस्ट) को विशेष रूप से सम्मानित किया गया, जो बीते 15 वर्षों से लगातार सिरदर्द, कैंसर दर्द, कमर दर्द, सायटिका, घुटनों व एड़ी के दर्द, हाथ-पैर की झुनझुनी, ट्राइजेमिनल न्यूरल्जिया जैसे असाध्य दर्दों का इलाज बिना ऑपरेशन कर मरीजों को राहत प्रदान कर रहे हैं।कार्यक्रम में हॉस्पिटल की डायरेक्टर श्रीमती योगिता वट्टी, आईसीयू स्पेशलिस्ट डॉ. धीरेन्द्र सिंह, चेस्ट स्पेशलिस्ट डॉ. तिलेश खुशरो एवं प्लास्टिक सर्जन डॉ. भारती खुशरो सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेने इच्छुक मरीज अग्रिम पंजीयन हेतु नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं:📞 8109138087, 07711-3132016