जल है तो कल है” : श्री सालिक साय

जल है तो कल है” : श्री सालिक साय

कांसाबेल।
“जल जागृति जशपुर” अभियान के तहत जल संरक्षण एवं संवर्धन को लेकर 24वें दिन जनपद पंचायत कांसाबेल के ग्राम पंचायत बटईकेला में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को जल संरक्षण और स्वच्छ पेयजल के महत्व के प्रति जागरूक करना था। उपस्थित लोगों को बताया गया कि जल हमारे जीवन का अनिवार्य हिस्सा है और वर्तमान में विश्व के कई हिस्सों में पानी की गंभीर कमी देखी जा रही है, जिसका मुख्य कारण बढ़ती जनसंख्या, प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन है।

कार्यक्रम में वाटर हीरो नीरज वानखड़े ने खेलों और गतिविधियों के माध्यम से जल संरक्षण के सरल उपाय बताए। उन्होंने अपने अभिनव मॉडल के जरिये सोखता गड्ढा, वर्षा जल संचयन (रेन वॉटर हार्वेस्टिंग) और रिचार्ज पिट निर्माण जैसी तकनीकों पर विस्तृत जानकारी दी।

जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सालिक साय ने जल संरक्षण को आज की सबसे बड़ी आवश्यकता बताते हुए कहा कि यदि आज हम पानी नहीं बचाएंगे तो भविष्य में गहरा जल संकट उत्पन्न होगा। उन्होंने जल संरक्षण की दिशा में हो रहे प्रयासों की सराहना करते हुए नीरज वानखड़े एवं उनकी टीम को बधाई दी। श्री साय ने सभी से जल बचत के लिए दैनिक जीवन में छोटे-छोटे बदलाव लाने, जैसे नल को खुला न छोड़ना, वर्षा जल का संचयन करना और स्वच्छता बनाए रखने की अपील की। उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रकृति का संरक्षण हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है और हमें मिलकर जल संरक्षण के संकल्प को जीवन में उतारना होगा।

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित जनसमूह को जल संरक्षण हेतु “जल शपथ” दिलाई गई।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती हीरामती पैंकरा, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरिता भगत, भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष श्री भूषण वैष्णव, सरपंच मुक्ति देवी, मंडल अध्यक्ष रवि यादव, सुदाम पांडा, सभी बीडीसी सदस्य, मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी, बीपीएम एनआरएलएम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, ग्राम पंचायतों के सरपंच-पंच, स्व सहायता समूह की दीदियां और बड़ी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद रहे।

कार्यक्रम में वन विभाग, जल संसाधन विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, कृषि विभाग एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की सक्रिय सहभागिता रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *