शादी में गए नाबालिगों पर गांव के दबंगों का कहर, एक को अधमरी हालत में छोड़ा

शादी में गए नाबालिगों पर गांव के दबंगों का कहर, एक को अधमरी हालत में छोड़ा

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO-9340278996
Haritchhattisgarh

पत्थलगांव। शादी समारोह में शामिल होने गए नाबालिग बच्चों पर गांव के दबंगों ने जमकर कहर बरपाया। मारपीट की इस घटना में एक बच्चे को अधमरे हालत में बेहोश कर छोड़ दिया गया। घटना पंडरीपानी गांव के दर्रापारा इलाके की है, जहां बालाझर निवासी पाँच नाबालिग शादी में शामिल होने गए थे। बताया जा रहा है कि रात लगभग 12 बजे गांव के दबंग जामु चौहान अपने 15-20 साथियों के साथ वहां पहुंचे और नाबालिगों के साथ बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी। हमले में बालाझर निवासी राम डोम पुत्र विजय राम गंभीर रूप से घायल हो गया और बेहोश हो गया, जबकि अन्य नाबालिग – लक्ष्मण डोम, शिवशंकर सिदार, विशाल राठौर और विक्की कंडरा भी घायल हुए हैं। परिजनों ने राम डोम को बेहोशी की हालत में पत्थलगांव अस्पताल में भर्ती कराया। बताया गया है कि दबंगों ने बच्चों के दो मोबाइल फोन भी लूट लिए।जानकारी के अनुसार, विवाद की शुरुआत तब हुई जब राम डोम का मोबाइल एक लड़की के पास था, जो उससे किसी अन्य से बातचीत कर रही थी। इसी बात से नाराज होकर लड़की के रिश्तेदार जामु चौहान ने अपने साथियों के साथ पहुंचकर हमला कर दिया।पीड़ित परिजनों ने पत्थलगांव थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *