पत्थलगांव रेलवे सर्वे में बाधा डालने वालों पर बड़ी कार्रवाई, रूप नारायण एक्का गिरफ्तार

MO NO-9340278996
Haritchhattisgarh
जशपुर/पत्थलगांव। पत्थलगांव रेलवे सर्वे में बाधा उत्पन्न करने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विरोध प्रदर्शन के मुख्य संचालकों में शामिल रूप नारायण एक्का समेत 6 लोगों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है। इस दौरान रूप नारायण एक्का को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि इन सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 121, 132, 221, 223 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने साफ किया कि कानूनी कार्य में बाधा डालने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी और कानून के खिलाफ जाने वालों को कानूनी प्रक्रिया का सामना करना पड़ेगा।

MO NO-9340278996
Haritchhattisgarh
घटना पत्थलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत तीरसोठ की है, जहां जिला प्रशासन, पुलिस और रेलवे की टीम रेलवे लाइन के ड्रोन सर्वे में जुटी हुई थी। इस दौरान कुछ लोगों सर्वे को लेकर विरोध प्रदर्शन किया, लेकिन विरोध के दौरान प्रशासन के खिलाफ आपत्तिजनक और उकसावे भरे बयान दिए गए। साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार कर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की गई।
पुलिस अधीक्षक ने चेताया कि जो लोग इस तरह सरकारी कार्यों में बाधा डालते हैं, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे तत्वों को कानूनी प्रावधानों के तहत कार्रवाई का सामना करना ही होगा।

MO NO-9340278996
Haritchhattisgarh
यह कार्रवाई यह संदेश देती है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने की अनुमति किसी को नहीं दी जाएगी।