स्वामी आत्मानंद विद्यालय पत्थलगांव में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी की बैठक सम्पन्न

पत्थलगांव। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पत्थलगांव जिला जशपुर के आदेशानुसार स्वामी आत्मानंद विद्यालय पत्थलगांव में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में व्यायाम शिक्षकों एवं विद्यालय प्रबंधन से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।बैठक में सभी व्यायाम शिक्षकों को प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में प्रशिक्षण सुनिश्चित करना होगाविकासखण्ड, जिला, संभाग, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने वाले खिलाड़ियों की संख्या एवं सूची तैयार की जाएगी। सभी व्यायाम शिक्षकों के लिए EKYC कराना अनिवार्य होगा। खेल किट का उपयोग सभी प्रा. एवं मा. शालाओं में सुनिश्चित किया जाएगा।सप्ताह में कम से कम एक दिन व्यायाम शिक्षक खेल संबंधी जानकारी विद्यार्थियों को देंगे। प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में जाकर पंजी संधारण करना अनिवार्य होगा। राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की संख्या 185 बताई गई।सभी प्रधान पाठकों को विद्यालय के खेल मैदान की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए।सभी व्यायाम शिक्षकों को प्रार्थना सभा का आयोजन करना होगा तथा उसका फोटोग्राफ ग्रुप में साझा करना अनिवार्य होगा।प्रार्थना सभा अनुशासित एवं उत्तम तरीके से सम्पन्न होनी चाहिए।सभी शिक्षकों को CGBS ऐप का उपयोग करना होगा।प्रत्येक व्यायाम शिक्षक को दैनिक पंजी संधारण करना होगा। खेल सामग्री का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए।राज्य स्तरीय चयनित खिलाड़ियों को सम्मान एवं प्रशस्ति पत्र देने पर सहमति बनी।क्रीड़ा शुल्क संबंधी विषय पर भी विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने सभी निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने पर जोर दिया और कहा कि खेल एवं शारीरिक शिक्षा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में अत्यंत आवश्यक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *