
पत्थलगांव। सरगुजा संभागीय मुख्यालय अंबिकापुर में जीएसटी 2.0 के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन एवं आभार कार्यक्रम भव्य रूप से आयोजित किया गया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े, संस्कृत एवं पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, संभाग के सभी विधायक,संगठन मंत्री पवन साय, अंबिकापुर महापौर मंजूषा भगत, व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक लाभचंद बाफना,जशपुर भाजपा जिला महामंत्री मनीष अग्रवाल, चैंबर ऑफ कॉमर्स सहित व्यापारी प्रकोष्ठ के विभिन्न संगठनों के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि जीएसटी 2.0 से किसान, व्यापारी, उद्योग और मध्यम वर्ग को बड़ा सहारा मिला है। इससे न केवल व्यापार को नई गति मिलेगी बल्कि देश की आर्थिक संरचना भी और अधिक मजबूत होगी।इस अवसर पर जशपुर जिले के कोतबा एवं पत्थलगांव चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य भी शामिल हुए।

पत्थलगांव चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अमित कुमार अग्रवाल ने प्रधानमंत्री मोदी के प्रति आभार जताते हुए कहा कि जीएसटी 2.0 एक ऐतिहासिक कदम है, जिसने व्यापार और उद्योग जगत को नई दिशा दी है। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से सभी व्यापारी वर्ग को व्यापक लाभ मिल रहा है।इस मौके पर पत्थलगांव चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी आलोक गर्ग, आशीष गर्ग, नवीन अग्रवाल, मधुसूदन अग्रवाल, श्याम शर्मा एवं विकास दुबे भी मौजूद रहे और प्रधानमंत्री के इस निर्णय की सराहना की।कार्यक्रम के दौरान पत्थलगांव चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने अंबिकापुर महापौर मंजूषा भगत से भेंट कर पत्थलगांव क्षेत्र में चैंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक में सहभागिता निभाने का अनुरोध किया, जिसे महापौर ने सहर्ष स्वीकार करते हुए सहमति प्रदान की।

कार्यक्रम में व्यापारी प्रकोष्ठ और विभिन्न व्यवसायिक संगठनों ने जीएसटी 2.0 को देश की अर्थव्यवस्था को नई गति देने वाला एक दूरदर्शी और सराहनीय निर्णय बताया तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
