कोतईबीरा में गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा, बड़ा हादसा टला

neeraj
नीरज गुप्ता संपादक हरितछत्तीसगढ़

जशपुर जिले के कोतईबीरा में आज एक बड़ा हादसा टल गया। गैस सिलेंडर से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया।ट्रक कुनकुरी से सुंदरगढ़ ओडिशा की ओर जा रहा था, तभी कोतईबीरा के पास चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिससे ट्रक पलट गया। हादसा बेहद भयावह हो सकता था, लेकिन गनीमत रही कि ट्रक चालक बाल-बाल बच गया और सिलेंडरों में भी कोई विस्फोट नहीं हुआ।

मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई और तत्काल पुलिस को सूचित किया गया। फरसाबहार पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और ट्रक को हटवाने की प्रक्रिया शुरू की।हादसे के बाद इलाके में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा, लेकिन समय रहते स्थिति सामान्य कर ली गई।पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है।सौभाग्य से कोई जनहानि नहीं हुई, अन्यथा गैस सिलेंडरों से भरे ट्रक के पलटने से बड़ा हादसा हो सकता था। देखे वीडियो

neeraj

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *