मौत के मुंह से खींच लाए जीवन: डॉ. अजीत गुप्ता ने करैत सांप से डसी महिला को दी नई जिंदगी एजी हॉस्पिटल

पत्थलगांव के श्री ए. जी. हॉस्पिटल में एक बार फिर डॉक्टरों की तत्परता और कुशलता ने दिखाया चमत्कार। बालाझर निवासी 30 वर्षीय महिला को सुबह करीब 8 बजे अपने घर पर करैत सांप ने काट लिया। परिजन तुरंत उन्हें पत्थलगांव के सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन वहां महिला की स्थिति गंभीर हो गई — सांस लेने में तकलीफ, आंखों का बंद होना जैसे लक्षण दिखने लगे।स्थिति बिगड़ती देख सिविल अस्पताल से उन्हें तुरंत श्री ए. जी. हॉस्पिटल रेफर किया गया। वहां क्रिटिकल केयर एवं एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ. अजीत गुप्ता के निर्देशन में तत्काल उपचार शुरू किया गया। महिला को ICU में रखा गया और उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट, एंटी-वेनम दवाइयां तथा आवश्यक इमरजेंसी दवाएं दी गईं।

लगातार दो दिन गहन निगरानी में रखने के बाद महिला की हालत में सुधार आने लगा। उन्होंने बातचीत करना शुरू किया और स्वाभाविक रूप से सांस लेने लगीं। इसके बाद उन्हें धीरे-धीरे भोजन देना शुरू किया गया और अंततः उन्हें पूर्णतः स्वस्थ कर डिस्चार्ज कर दिया गया।डॉ. अजीत गुप्ता और उनकी टीम ने समय पर और प्रभावी उपचार देकर एक जान बचाई, जो चिकित्सा क्षेत्र में समर्पण और सेवा की मिसाल बन गया है।”जहां जीवन डगमगाता है, वहां डॉक्टर उम्मीद की डोर थाम लेते हैं।”

neeraj

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *