11 हजार वोल्ट की तार की चपेट में आने से चार मवेशियों की मौत
11 हजार वोल्ट की तार की चपेट में आने से चार मवेशियों की मौत
पत्थलगांव- जशपुर जिले के पत्थलगांव में बिजलीविभाग की लापरवाही से एक बड़ा हादसा हुआ है जिसमें एक साथ 4 मवेशियों की मौत हो गई जिससे नाराज मवेशी मालिको ने प्रशासन से मुआवजा की मांग की है यह हादसा 11 हजार वोल्ट की तार की चपेट में आने से हुआ है, बताया जा रहा है की घटना स्थल पर ग्रामीणों के साथ साथ अन्य मवेशी भी मौजूद थे हालांकि इस हादसे में और किसी तरह की जनहानि नही हुई. पत्थलगांव रायगढ़ रोड से सारसमाल जाने वाले मार्ग में स्थित खम्बे से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट के एक तार टूटकर जमीन में गिर जाने से करंट की चपेट में आकर चार मवेशियों की मौत हो गई। बताया जाता है कि रविवार की सुबह में 11 हजार वोल्ट के करेंट प्रवाहित तार पोल से नीचे झुका हुआ था। वह तार टूटकर खेत में चारा खा रहे चार मवेशी उसकी चपेट में आ गए। डूडुंगजोर पंचायत के सारसमाल निवासी मुकुन्दो यादव के एक गाय, परमानन्द यादव,बंधन राठिया और कलन साय का एक एक नग बैल 11 हजार बिजली तार की चपेट में आने से मौत हुई है। इस हादसे में ग्रामीणों ने बिजली विभाग को जिम्मेवार ठहराते हुए मृत मवेशियों के मुआवजा मवेशी पालकों को देने की मांग की है।