जल जीवन मिशन योजना अधर में, ठेकेदार ने अधुरा काम छोड़ा पानी के लिए भटक रहे लोग,करोड़ों खर्च करने के बाद भी लोगों को नसीब नहीं हो रहा पानी, जल जीवन मिशन योजना की खुली पोल
जल जीवन मिशन योजना अधर में, ठेकेदार ने अधुरा काम छोड़ा पानी के लिए भटक रहे लोग
पत्थलगांव – जशपुर जिले में अनेको ग्रामो में जल जीवन मिशन योजना दम तोड़ रही है। पत्थलगांव के बंधनपुर ग्राम के बंसोडपारा में जल जीवन मिशन योजना के तहत कार्य होने के बाद भी घरों के टेपनल में पानी नहीं पहुंच रहा है। ठेकेदार और अधिकारियो द्वारा इस पर ध्यान नहीं देने से यहा के लोग लोग शासन की योजना के लाभ से वंचित हैं। ग्रामीण ट्रेक्टर ट्राली में टंकी के माध्यम से लम्बी दुरी से पानी भरकर लाने को मजबूर है।
लोगों ने बताया कि जल जीवन मिशन योजना अधिकारियों और ठेकेदारों की कमाई का जरिया है। उनके घरों में पानी का कनेक्शन दे दिया गया लेकिन पानी नहीं मिल रहा है। भीषण गर्मी में नदी ,तालाब कुंआ सूख गए हैं। वहीं जिले में गिरते जलस्तर के कारण पानी गहराई में समाती जा रही है। जल जीवन मिशन योजना के तहत केंद्र और राज्य सरकार गांव-गांव में नल और जल का कनेक्शन देने के लिए पानी की तरह पैसा बहा रही है। लेकिन विभाग के कुछ अधिकारी और ठेकेदार के कारण करोड़ो खर्च के बावजूद लोग इसके लाभ से वंचित है। पत्थलगांव अंतर्गत ग्राम बंधनपुर के बंसोडपारा में जल जीवन मिशन योजना के तहत विभाग द्वारा साल भर पूर्व ही पाइप लाइन बिछाकर नल लगाया गया है।लेकिन आज तक पानी नहीं पहुंचा है ठेकेदार द्वारा अधूरे काम को उसी हाल में छोड़ दिया गया। आज तक पानी आपूर्ति शुरू नहीं किया गया है। ग्रामीणों ने शीघ्र ही पानी आपूर्ति शुरू करने की मांग की है। मामले में इस संबंध में पीएचई अधिकारी से संपर्क कर वस्तुस्थिति जानने की कोशिश की गई परंतु फोन नहीं उठाए।
मॉनिटरिंग का अभाव
जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों में विभागीय अधिकारियों के लापरवाही के कारण सही समय पर निरीक्षण नहीं किया जाता. जिसके कारण इस कार्य को कर रहे ठेकेदारों के द्वारा कार्य को सही ढंग से नहीं करने के कारण कई स्थानों पर परेशानी हो रही है,यदि तकनीकी अधिकारियों का मार्गदर्शन सही समय पर उन ठेकेदारों को मिल जाता तो शायद आज कई नलो के टोटियों में से पानी की बूंद निकलने लगती।