महिला की बचाई जान: श्री एजी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के डॉक्टर्स ने किया सफल इलाज


MO NO- 9340278996,9406168350
श्री एजी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर लाखझार पत्थलगांव के डॉक्टरों ने डायबिटीज फुट अल्सर पीड़ित वृद्ध महिला का सफल इलाज किया है। महिला काफी दिनों से इससे पीड़ित थी, जिसका उपचार करके डॉक्टर्स ने उसे नया जीवन दिया है। अब महिला बिलकुल स्वस्थ है।
बता दें कि, यहां पहले भी कई गंभीर बीमारियों का सफल इलाज किया जा चुका है।डायबिटीज फुट अल्सर पैरों में होने वाला एक गंभीर बीमारी है जो डायबिटीज से ग्रसित लोगों में होता है इसमें मरीज के पैर में घाव होता है यह छोटा सा घाव धीरे-धीरे बड़ी समस्या को जन्म दे देता हैं। पीड़ित ग्रामीण महिला संपेत बाई उम्र 59 वर्ष के परिजनों ने बताया की महिला का आयुष्मान कार्ड में निशुल्क इलाज श्री एजी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर लाखझार पत्थलगांव में अनुभवी डाक्टर व स्टाफ द्वारा सफलता पूर्वक किया गया।