International

Kota-Updete:-जिला-स्तरीय शिक्षक-क्रिकेट प्रतियोगिता की फाइनल-मैच की विजेता टीम बनी तखतपुर कोटा-उपविजेता रही।

Kota-Updete:-जिला-स्तरीय शिक्षक-क्रिकेट प्रतियोगिता की फाइनल-मैच की विजेता टीम बनी तखतपुर कोटा-उपविजेता रही।

 

Ad

*प्रतियोगिता के समापन की मुख्य-अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अमृता प्रदीप कौशिक ने प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया।*

 

 

*दिनांक:-30/12/2023*

 

*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ़।*

 

*करगीरोड-कोटा:-जिला-स्तरीय शिक्षक-क्रिकेट प्रतियोगिता में तखतपुर की टीम बनी विजेता कोटा-उपविजेता रही..डीकेपी ग्राउंड- कोटा में चल रही आठ दिवसीय जिला-स्तरीय शिक्षक क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में कोटा-टीचर्स को हराकर तखतपुर स्ट्राइकर विजेता बनी, शिक्षा-विभाग के अधिकारी कर्मचारी और शिक्षकों के बीच चल रही आठ-दिवसीय जिला स्तरीय-क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन की मुख्य अतिथि श्रीमती अमृता प्रदीप कौशिक ने प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया..मुख्य अतिथि श्रीमती प्रदीप कौशिक ने प्रतियोगिता की विजेता टीम तखतपुर स्ट्राइकर को 31000/₹ व ट्रॉफी उप-विजेता टीम रही कोटा टीचर्स को₹15000 व ट्रॉफी तृतीय पुरस्कार के रूप में मस्तूरी मास्टर को 5100 व ट्रॉफी एवं प्रतियोगिता में बेस्ट-अनुशासित टीम बिल्हा, गेमचेंजर, फेयर प्ले अवार्ड मस्तूरी टीचर्स, मैन-ऑफ़ द-सीरीज दीपक यादव, मैन ऑफ-द-मैच फाइनल जेपी मानिकपुरी, बेस्ट -बैट्समैन विनोद राठौड़, बेस्ट-बॉलर सोपेंद्र जायसवाल, बेस्ट-फील्डर धीरेंद्र पाठक को प्रदान किया।*

 

 

*कार्यक्रम में विशिष्ट-अतिथि रही वार्ड नं 03-की पार्षद श्रीमती उषा बाबा गोस्वामी, विजय टांडे विकासखंड शिक्षा अधिकारी, नरेंद्र-मिश्रा प्राचार्य, असगर खान सहायक संचालक, नवनीत तंबोली, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी, दिनेश राजपूत तखतपुर, को प्रतियोगिता के संयोजक आनंद कुमार तिवारी ने स्मृति चिन्ह भेंट किया। इन्होंने अपने उद्बोधन में जन-प्रतिनिधियों, जिला शिक्षा अधिकारी, विकासखंड-शिक्षा अधिकारी, प्रतियोगिता में सहयोग करने वाले समस्त शिक्षकों और खेल-प्रेमियों का आभार व्यक्त किया.. इस अवसर देवेंद्र सिंह ठाकुर शैक्षिक समन्वयक आलोक सोनी व राजकुमार कोरी, नरोत्तम साहू विशेष रुप से उपस्थित रहे, मंच संचालन समन्वयक भूपेश चंद्र पांडे और सहसंयोजक भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने किया..कार्यक्रम की सफलता के लिए खंड-शिक्षा अधिकारी श्री टांडे ने आयोजकों को बधाई दी।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!