बटईकेला में फूटबॉल नाक आऊट प्रतियोगिता संपन्न ,सालिक साय ने कहा खेल को हमेशा खेल की भावना से खेले

MO NO- 9340278996,9406168350
कांसाबेल।कांसाबेल ब्लाक के बटईकेला ग्राम पंचायत में फूटबॉल नाक आऊट प्रतियोगिता आयोजित किया गया था जिसके समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र के लोकप्रिय जनसेवक प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा अजजा मोर्चा एवं जिला पंचायत सदस्य सालिक साय मौजूद थे। सालिक साय ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुवे कहा की प्रतियोगिता का आयोजन कर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक की छिपी हुई प्रतिभाओं को उभारने का प्रयास किया है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से खेल की प्रतिभा को निखारने का काम किया है ताकि इसमें शिरकत कर खिलाड़ी अपनी कला का जौहर पेश कर प्रखंड से लेकर राज्य व देशस्तर पर मिसाल कायम कर सकें। सालिक साय ने कहा की खेल से शारीरिक व मानसिक क्षमता का विकास होता है। खेल को हमेशा खेल की भावना से खेलने व अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने में आगे आने की जरूरत है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य सालिक साय,समरजीत चांद,भूषण वैष्णव जिला उपाध्यक्ष भाजयुमो,सरपंच निर्मला नाग,सोनमंदर वैष्णव, बालेश्वर चक्रेश,महेश नाग, राजेन्द्र नाग,मुकेश यादव, शंभू शंकर, सुमिर चांद, ओमप्रकाश भगत, दिलेश्वर पैंकरा,अंकित भगत, एवं भाजपा के समस्त कार्यकर्ता बंधु उपस्थित हुए। टूर्नामेंट में कुल 32 टीम ने हिस्सा लिया। जिसमें फायनल मुकाबला दोकड़ा और गोढ़ी के बीच खेला गया जिसमें दोकड़ा की टीम ने 2 गोल से मैच जीत लिया एवं प्रथम पुरस्कार 21000 हजार रुपए एवं शील्ड तथा गोढ़ी की टीम ने 11000 हजार रूपए प्राप्त किया।