Chhattisgarh

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, महिला विकास मंत्री,वित्त मंत्री, सांसद बृजमोहन, राधेश्याम समेत अनेकों दिग्गज होंगे किलकिला धाम में कल संतों के मुखारविंद से गुजायमान होगा किलकिला मंदिर :- आचार्य राकेश

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, महिला विकास मंत्री,वित्त मंत्री, सांसद बृजमोहन, राधेश्याम समेत अनेकों दिग्गज होंगे किलकिला धाम में कलneeraad

संतों के मुखारविंद से गुजायमान होगा किलकिला मंदिर :- आचार्य राकेश

neeraj,harit,

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO- 9340278996,9406168350

पत्थलगांव।स्व दिलीप सिंग जूदेव की पुण्यतिथि के अवसर पर संत समागम के सानिध्य में किलकिला धाम में संस्कृत गौरव महासम्मेलन, अभिनंदन समारोह के नाम से बुधवार को भव्य कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है,जिसमें मुख्य रूप से श्री श्री 1008 स्वामी कपिलदास जी महाराज के साथ मुख्यअतिथि प्रदेश के मुखिया विष्णु देव साय , वित्त मंत्री ओपी चौधरी,महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह, सांसद राधेश्याम राठिया, विधायक गोमती साय, रायमुनि भगत, अखिल भारतीय घर वापसी प्रमुख प्रबल प्रताप सिंह जूदेव सहित कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधी शामिल होंगे ।इस कार्यकम के संबंध में जानकारी साझा करते हुवे आयोजक संत समिति के स्वामी आचार्य राकेश ने बताया की क्षेत्र के बैगा गुनियाओ के सामाजिक उत्थान सामाजिक परिवेश में सुधार संबंधी विषयों पर हमारा संगठन काम करता रहता है इस परिपेक्ष में संत समागम द्वारा स्व दिलीप सिंग जूदेव की पुण्यतिथि के अवसर पर किलकिलेश्वर धाम में विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी । इस मौके पर प्रदेश के सक्रिय मठों से मठाधीश समेत संत समिति के लोगो द्वारा धर्म ध्वज वाहक हिन्दुकुल तिलक स्व दिलीप सिंह जूदेव का स्मरण करते हुवे क्षेत्र के विकास में संत सनातन का महत्वपूर्ण योगदान करने वाले और ग्रामीण क्षेत्र में संचालित धाम के बैगा गुनियाओ के विकास के लिए व उनके सम्मान के लिए यह कार्यक्रम किया जा रहा है।इस कार्यक्रम को लेकर आचार्य राकेश कुमार ,कपिल देव शास्त्री, प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने आम जन से निवेदन किया है इस कार्यक्रम में शामिल होकर आयोजन को सफल बनाये इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुनील अग्रवाल एवं पत्थलगांव मंडल अध्यक्ष अनिल मित्तल भी उपस्थित थे।

बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ अत्याचार, कुकृत्य करने वालो सजा मिलनी चाहिए।

बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार पर स्वामी आचार्य राकेश ने कहा की इस प्रकार से मानवीय दुर्वभानाये नहीं होनी चाहिए इसकी हम भर्त्सना करते है,बांग्लादेश में अधिक संख्या वाले लोग अन्य धर्म के लोगो पर जो जुर्म कर रहे है यह उनका कुकृत्य है उसकी सजा उन्हें मिलनी चाहिए।

neeraj,harit,

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!