सोना खदान के दोनो ब्लाक मेंदरबहार भगोरा और बनगांव नार्थ जारी एन आईटी को रद्द किया गया
संचालनालय भौमिकी तथा खनिकर्म छत्तीसगढ़ रायपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार

MO NO- 9340278996,9406168350
जशपुर 10 सितम्बर 24/ जिला जशपुर अंतर्गत ग्राम मेंदरबहार-भगोरा एवं बनगांव में स्थित गोल्ड ब्लॉक हेतु जारी एनआईटी दिनांक 30.07.2024 विषयक संचालक महोदय की अध्यक्षता में गठित “नीलामी समिति” की बैठक में विचार विमर्श किया गया। समिति की अनुशंसा अनुसार, उक्त दोनो गोल्ड ब्लॉक्स यथा मेंदरबहार-भगोरा एवं बनगांव नॉर्थ हेतु जारी एनआईटी दिनांक 30.07.2024 को रद्द कर दिया गया है।