मुख्यमंत्री के प्रयास से अधूरे सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के लिए 75.84 लाख की राशि स्वीकृत
मुख्यमंत्री के प्रयास से अधूरे सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के लिए 75.84 लाख की राशि स्वीकृत
जशपुर 10 सितम्बर 24/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के सार्थक प्रयास से नगरपालिका परिषद जशपुर नगर के बी एस एन एल आफीस के बगल में निर्माणाधीन सीएसआर मद अंतर्गत सामुदायिक भवन के लिए पूर्व में एनएमडीसी द्वारा 1.68 लाख राशि की स्वीकृति प्रदान किया गया था परंतु प्रथम किस्त के रूप में 62.03 लाख राशि प्रदान किया गया था,प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जब केंद्रीय इस्पात एवं खनन राज्य मंत्री रहते हुए सामुदायिक भवन निर्माण हेतु राशि स्वीकृत कराया गया। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद उक्त अधूरे सामुदायिक भवन की निर्माण कार्य पूर्ण करने साथ ही सामुदायिक भवन की सुविधा में विस्तार के लिए जिले के कलेक्टर डॉ रवि मित्तल को एनएमडीसी के अधिकारियों से उनके हेड ऑफिस बात कर अधूरे सामुदायिक भवन को पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। नगरपालिका परिषद जशपुर नगर से प्राप्त जानकारी के अनुसार सामुदायिक भवन निर्माण कार्य हेतु 75.84 लाख की राशि स्वीकृत किया गया है।
उक्त सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य पूर्ण होने पर जशपुर नगर के आम लोगो को इसका फायदा मिलेगा उक्त सामुदायिक भवन निर्माण कार्य की स्वीकृति मिलने पर आम लोगो में हर्ष है
निकाय के पार्षदों द्वारा स्वीकृति मिलने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है।