Chhattisgarh

कलेक्टर मिशन मोड में कार्य करें : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय

कलेक्टर मिशन मोड में कार्य करें : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय

कलेक्टर मिशन मोड में कार्य करें

योजनाओं के क्रियान्वयन में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

राज्य स्तरीय समस्याएं ही मुख्यमंत्री जनदर्शन में आए

राजस्व के मामलों का त्वरित निराकरण के निर्देश

मुख्यमंत्री ने 8 घंटे चली मैराथन कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस में की शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा

पीएम जनमन योजना का क्रियान्वयन को दें सर्वोच्च प्राथमिकता

भूमिहीन परिवारों को जाति प्रमाण पत्र बनाने में न हो दिक्कत

रायपुर, 

योजनाओं के क्रियान्वयन में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

योजनाओं के क्रियान्वयन में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा है कि कलेक्टर्स आम जनता के हितों को केन्द्र में रखकर संवेदनशीलता के साथ कार्य करें। आम जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान हो। शासन की फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए। इन योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत हितग्राहियों तक पहुंचाने के लिए मिशन मोड पर जुट कर काम करें। प्रशासन के कार्यों से जनता के मन में शासन और प्रशासन के प्रति विश्वास का भाव उत्पन्न हो।

मुख्यमंत्री ने आज राजधानी रायपुर में लगातार 8 घंटों तक चली कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस में ये दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए। लंच ब्रेक को छोड़कर मुख्यमंत्री लगातार बैठक में उपस्थित रहे। कॉन्फ्रेंस में अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस में मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के सचिव श्री पी. दयानंद, श्री बसवराजु एस., श्री राहुल भगत तथा सभी संबंधित विभागों के सचिव सहित सभी संभागों के आयुक्त, सभी जिलों के कलेक्टर, जिला पंचायतों के सीईओ और नगर निगमों के आयुक्त भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!