Chhattisgarh

Kota-updete:-मोहम्मद साहब ने बेटियों का मान बढ़ाया…वतन परस्ती की बात कही:-हाफिज गुलजार पेश ईमाम कोटा।

MoMoneeraj,harit,

 

*Kota-updete:-मोहम्मद साहब ने बेटियों का मान बढ़ाया…वतन परस्ती की बात कही:-हाफिज गुलजार पेश ईमाम कोटा।*

*सौहार्दपूर्ण-माहौल में पूरी सादगी से मनाया गया पैगंबरे-इस्लाम का जन्मदिवस।-*

 

सुबह की तेज बारिश के बाद तय-सीमा से एक घंटे बाद निकला जुलूसे मोहम्मदी।

 

कोटा सहित कोटा से जुड़े ग्रामीण-इलाकों के सैकड़ो मुस्लिम समुदाय के लोग जुलूस में हुए शामिल।

मुस्लिम-समाज कोटा ने पुलिस-व-प्रशासन का आभार प्रकट करते धन्यवाद प्रेषित किया।

विधायक-प्रतिनिधि आदित्य दीक्षित सहित कांग्रेसी नेताओ ने जुलुसे मोहम्मदी का स्वागत किया।

*दिनांक:-16/09/2024*

*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।

*करगीरोड-कोटा:-मुस्लिम-समुदाय के सबसे बड़े त्योहार के रूप में मनाए जाने वाला त्योहार ईद मिलादुन्नबी जो की मोहम्मद साहब के (यौमे विलादत) जन्मदिवस के रूप में पूरे भारत सहित पूरी दुनिया में रहने वाले मुस्लिम समुदाय द्वारा बड़े ही शानो शौकत व धूमधाम से मनाया जाता है सोमवार की सुबह कोटा मुस्लिम समाज के द्वारा जुलुस की तैयारी पूर्ण कर चुकी थी..पर अचानक सुबह से तेज बारिश होने लगी..10 बजे के आसपास बारिश बंद होने के बाद मुस्लिम समुदाय ने थोड़ी राहत की सांस ली..11:30 बजे लगभग कोटा मुस्लिम समाज ने मस्जिद-कंपाउंड से जुलूस को मेन रोड पर निकाला।

गड्ढों से भरी जर्जर-सड़को से गुजरी मुस्लिम-समाज की जुलूस:-

*कोटा-नगर सहित कोटा से जुड़े ग्रामीण-इलाके के मुस्लिम समुदाय के लोग भारी संख्या में मुस्लिम मौहम्मद-साहब के (योमे विलादत) जन्मदिवस के अवसर पर निकलने वाले जुलुसे मोहम्मदी में शामिल हुए…जुलूस मस्जिद कंपाउंड से मेन रोड से निकलकर चंडी माता चौंक, बस स्टेंड, महाशक्ति चौंक,जय स्तंभ नाका चौंक, से मौहारखार पंहुची, मौहरखार से वापस जय स्तंभ चौंक होते हुए राम मंदिर चौंक पडावपारा, तहसील कार्यालय, डाकबंगला चौंक होते हुए वापस मस्जिद कंपाउंड में जाकर जुलूस समाप्त हो गया..जुलूस के रास्ते में मुस्लिम समाज के लोगो द्वारा खाने पीने के मीठे पकवान की व्यवस्था बनाई गई थी..इस दौरान मुस्लिम समाज कोटा द्वारा स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए सड़को पर कचरे न फैलाने की अपील करते हुए पानी पाउच सहित अन्य चीजों को कचरे के डिब्बे-डस्टबिन में ही डालने की बात बार बार कही जा रही थी।

जुलूस-मोहम्मदी का विधायक-प्रतिनिधि ने स्वागत किया:–

*जुलूस के मेन रोड के पहुंचने के दौरान कोटा विधायक के प्रतिनिधि के रूप में आदित्य-दीक्षित सहित बाकी कांग्रेसी नेताओं ने जुलुसे-मोहम्मदी में शामिल मुस्लिम समुदाय के लोगो का अभिवादन करते हुए स्वागत किया स्वागत मंच पर मस्जिद के पेश ईमाम हाफिज गुलजार साहब व मस्जिद के मोज्जम हसन खान को शाल पहनाकर विधायक प्रतिनिधि ने सम्मान किया..इसके अलावा मुस्लिम समुदाय के लोगो को मिष्ठान वितरण किया।

*बारह-रबीउल-अव्वल की पहली तारीख से ही मस्जिद-कमेटी कोटा की तैयारी शुरू हो गई थी, कमेटी के पदाधिकारी व बाकी मेंबरान मोहम्मद साहब के जन्मदिवस के अवसर पर मिलादे मुस्तफा सहित जुलूस व जुलूस में शामिल होने वाले समाज के सभी लोगो के लिए लंगर मस्जिद के अंदर बाहर मीनार व मदरसा में लाइटिंग सहित रंगबिरंगी समानो से सजावट की तैयारी शुरू कर दी गई थी, मस्जिद कमेटी कोटा के मौजूदा अध्यक्ष बशीर बेग व कमेटी के बाकी पदाधिकारियों में मदरसा कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद जावेद खान, उपाध्यक्ष जब्बार खान, अब्दुल हफीज, सेक्रेटरी अमजद खान अब्दुल गफ्फार खान, खजांची मोहम्मद फिरोज रजा, मोईद कुरेशी, सिराज खान, सईद खान, अफजल खान, शमीम खान, फिरोज खान, अमजद अली, मिन्नू खान, साहिल खान, अहमद अंसारी, आकिब खत्री, रियाजत खान, असलम अली,अकबर अली, दादा भाई सहित बाकी सदस्यो ने जुलूस लंगर सहित बाकी इंतजामत में अपनी महत्त्वपूर्ण-भूमिका निभाई।*

 

 

 

 

 

neeraj,harit,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!