Kota-updete:-पुलिस कस्टडी में प्रशांत साहू के मौत के बाद पूरे प्रदेश में राजनितिक-तूफान…उफान पर।
शनिवार को कांग्रेस का छत्तीसगढ बंद आह्वान..बंद का मिला जुला असर कांग्रेसीयो ने गृहमंत्री का इस्तीफा मांगा।
कोटा-नगर में बंद का मिला जुला असर कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता बंद कराने निकले सड़को पर।
*दिनांक:-21/09/2024
*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।
*करगीरोड-कोटा:-कबीरधाम-जिले के बोड़ला-ब्लॉक स्थित लोहारीडीह गांव के एक किसान पुत्र प्रशांत साहू की जेल में पुलिसया पिटाई से हुई मौत ऐसा मृतक के परिवार सहित विपक्षी पार्टी कांग्रेस द्वारा आरोप लगाया जा रहा है,इस पूरी घटना के बाद से पूरे प्रदेश में राजनीतिक तूफान पूरे उफान पर है..प्रशांत साहू की पुलिस-कस्टडी में हुई मौत व पूरे प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस ने मोर्चा खोलते हुए प्रदेश के वर्तमान गृहमंत्री विजय शर्मा का इस्तीफा मांगते हुए आज छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया था..कांग्रेस के 21-सितंबर को छत्तीसगढ़ बंद के आह्वान से पहले ही 20-सितंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कवर्धा-एसपी जिला कलेक्टर सहित पूरे रेंगाखार थाने के स्टाफ को कवर्धा से हटा दिया था।
*इसी कड़ी में कोटा ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष व विधायक प्रतिनिधि आदित्य-दीक्षित के नेतृत्व में कांग्रेस नेता व कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने नाका-चौंक से लेकर रेल्वे स्टेशन तक पैदल मार्च करते हुए दुकानदारो से अपनी अपनी दुकानें बंद करने का आह्वान करते दिखे जिसके बाद कुछ दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान को बंद कर दिया पर जैसा की कोटा में होता आया है जैसे ही कांग्रेसी आगे की ओर बढ़े दुकानदारों ने अपने अपने प्रतिष्ठान फिर से खोल लिए पर इस बात को लेकर कांग्रेसियों ने कोई विरोध नहीं किया न ही किसी दुकानदार को जबरदस्ती बंद करने को कहा गया।*
*बंद के दौरान कोटा थाना प्रभारी सहित अधिकांश स्टाफ नाका चौंक से लेकर रेलवे स्टेशन तक कांग्रेसीयो के साथ पैदल मार्च करते हुए दिखाई दिए पैदल मार्च के दौरान कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता कवर्धा एसपी अभिषेक पल्लव सहित प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा के खिलाफ नारेबाजी करते हुए भी दिखाई दिए।*