Chhattisgarh

27 सितंबर को DA की मांग को लेकर प्रत्येक जिले में होगा एक दिवसीय हड़ताल 

27 सितंबर को DA की मांग को लेकर प्रत्येक जिले में होगा एक दिवसीय हड़ताल 

कोरिया बैकुंठपुर 

कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की बैठक दिनांक

21.09.2024 को रेस्ट हाउस बैकुंठपुर में आयोजित की गई जिसमे आगामी 27.09.2024 को एक दिवसीय आंदोलन की विस्तारपूर्वक चर्चा की गई 

जिसमे 64 संगठनों के कर्मचारी अधिकारी सम्मिलित हुए जिसमे छ ग राजपत्रित अधिकारी संघ, समग्र शिक्षक फेडरेशन, शिक्षक फेडरेशन, सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ, पटवारी संघ, राजस्व निरीक्षक संघ, वन कर्मचारी संघ, चतुर्थ वर्ग संघ, स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, RMA संघ, सचिव संघ , संकुल शैक्षिक समन्वयक संघ, सहित लगभग सभी कर्मचारी अधिकारियों के संघ सम्मिलित हुए सभी पुरजोर तरीके से 27 सितम्बर को एक दिवसीय होने वाले आंदोलन का प्रस्ताव पारित किया और सभी कर्मचारी अधिकारियों से इस आंदोलन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की 

 

फेडरेशन के संभागीय संयोजक राजेंद्र सिंह ने कहा कि 

शासन बिना आंदोलन किए अपने से DA नही देने वाली है पूर्व में भी इसका अनुभव किया जा चुका है जब जब फेडरेशन ने पूर्व में आंदोलन किया तब ही शासन ने डीए की घोषणा की इस बार भी हमे कमर कस कर अपने हक व अधिकार के लिए एक जुट होकर आंदोलन करना होगा 

 शासन कोई भी हो कर्मचारियों का DA हजम करने की एक प्रथा चल पड़ी है जबकि शासन के चुनावी घोषणा पत्र में स्पष्ट था कि जैसे ही केंद्र डीए की घोषणा करेगी वैसे ही तत्काल राज्य शासन भी डीए कर्मचारियों को देगी किंतु अब 1 वर्ष बीत जाने के बाद कर्मचारी खुद को ठगे महसूस कर रहे है जबकि डीए कोई मांग नही कर्मचारियों का अधिकार है 

और हम अपने हक व अधिकार को लेकर रहेंगे चाहे इसके लिए हमे अनिश्चित कालीन हड़ताल ही क्यों न करना पड़े 

अब तो तूफान ही फैसला करेगा रोशनी का

दिया वही जलेगा जिसमे दम होगा 

छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों का दुर्भाग्य ही है कि डीए जैसे मुद्दे पर हड़ताल करना पड़ता है जबकि महंगाई भत्ता अर्थात डीए पहले बिना मांगे ही मिलता था 

सभी कर्मचारी संगठनों ने पुरजोर तरीके से जोशो खारोश के साथ 27.09.2024 के हड़ताल को करने का सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया और अपना हक लेकर रहने की बात कही और सभी कर्मचारियों से अपील की 27.09.2024 के आंदोलन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेकर इसे सफल बनाएं यह 

 

महासचिव विश्वास भगत ने कहा कि यह आपका अपना आंदोलन है जब हम शासन से डीए जैसी चीज को नहीं ले पाएंगे तो अन्य मांग मुद्दे सिर्फ एक सपने जैसा हो जायेगा इसलिए साथियों आइए 27 सितम्बर को अपनी एकता का परिचय देते हुए ये दिखा दें कि जब जब कर्मचारी अपने हक व अधिकार के लिए सड़क पर उतरा है शासन को भी झुकना पड़ा है इस बैठक में कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संभागीय सह संयोजक राजेंद्र सिंह,महासचिव विश्वास भगत, कोषाध्यक्ष शिव लाल रजवाड़े, संरक्षक शंकर सुमन मिश्रा, राजपत्रित अधिकारी संघ जिला अध्यक्ष आर एस चांदे, शिक्षक फेडरेशन जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश मिश्रा, वाहन संघ जिला अध्यक्ष जमुना प्रसाद रजवाड़े,एस पी सिंह लघुवेतन कर्मचारी संघ चतुर्थ वर्ग संघ जिला अध्यक्ष ब्रम्हानंद ,अरुण सिंह, वन कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष सुधाकर पुरी, पेंशनर्स एसोसिएशन से राधेश्याम जायसवाल, प्रेमचंद गुप्ता सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के जिला अध्यक्ष विश्वास भगत, प्रवक्ता सुरेश एक्का, सचिव दीपक तिर्की, राधे राम कुर्रे समेत अन्य लोग उपस्थित थे।neeraj,harit,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!