चोरों ने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी को बनाया निशाना : आधा दर्जन शासकीय कर्मचारियों के घरों से ले उड़े रुपये, जांच में जुटी पुलिस 

चोरों ने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी को बनाया निशाना : आधा दर्जन शासकीय कर्मचारियों के घरों से ले उड़े रुपये, जांच में जुटी पुलिस 
Neerajneeraad

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO- 9340278996,9406168350

पत्थलगांव। पत्थलगांव के पुरानी बस्ती स्थित शासकीय हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक साथ कई घरों में चोरी की घटना सामने आई है। वारदात 21 व 22 सितंबर दरमियानी रात की बताई जा रहीं है। कर्मचारियों के छुट्टी में बाहर होने का फायदा उठाकर चोरो ने लगभग 6 अलग अलग लोगो के यहां चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।

यह पूरा मामला पुरानी बस्ती स्थित शासकीय आवास हाउसिंग बोर्ड कालोनी का है जहाँ पर बीते रात एक साथ कई घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।जिस हाउसिंग बोर्ड कालोनी में चोरी हुई है वहां पुलिस के अधिकारियों सहित तहसीलदार,नायब तहसीलदार, थाना प्रभारी, कृषि विभाग अधिकारी, सी.एम.ओ. डॉक्टर, नर्स समेत कई अधिकारी कर्मचारी निवास करते हैं। ऐसे में जिस तरह से एकसाथ चोरों ने अधिकारी कालोनी को निशाना बनाया है। पुलिस को बड़ी चुनौती दे डाली है । निवासियों ने बताया कि, जी टाइप और एच मकानों के आधा दर्जन घरों में ताला तोड़कर चोरियां हुई हैं। वो सभी शासकीय कर्मचारियों के घर हैं, जो अवकाश होने की वजह से बाहर गए थे। कुछ तो आ गए है कुछ लोगो से फोन के माध्यम से बातचीत हुई है। फिलहाल पुलिस के द्वारा विशेष टीम बुलाकर जांच किए जाने की बात कही जा रही है। वहीं इस घटना में स्थानीय गिरोह द्वारा चोरी की आशंका है। वहीं फ़िलहाल पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।

neeraj,harit,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *