Uncategorized

CG: चोरों ने किराना व्यापारी की दुकान और मकान को बनाया निशाना, नगदी समेत चोरी किए लाखों रुपये के गहने

गौरेला में एक किराना व्यापारी की दुकान और घर में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित के मुताबिक ज्वेलरी और नगदी मिलाकर चार लाख 75 हजार रुपये की चोरी हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।Thieves stole jewelery worth lakhs of rupees along with cash in Gorela

गौरेला के खोडरी चौकी क्षेत्र में खोडरी रेलवे स्टेशन के ठीक सामने किराना व्यापारी के घर में परिवार के सदस्यों को कमरे में बंधक बनाकर चोर गिरोह ने वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने दुकान के गल्ले में रखे 25 हजार रुपये नगद व कमरे में रखे लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात के चुरा लिए। वहीं, चोरों ने दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे के साथ उसका डीवीआर भी अपने साथ ले गए। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।किराना व्यापारी किशन साहू ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि दुकान के सामने का शटर का लॉक तोड़कर चोर दुकान के अंदर दाखिल हुए। गल्ले में रखे लगभग 25 हजार रुपये निकाल लिए। इसके बाद दुकान के पीछे का दरवाजा तोड़कर चोर घर के अंदर पहुंचे। घर की महिला के जाग जाने पर उसका मुंह दबा दिया और जान से मारने की धमकी दी। चोरों ने कमरे में रखी लोहे की अलमारी के लॉकर को तोड़कर उसमें रखे सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए, जिसकी कीमत चार लाख 50 हजार रुपये बताई जा रही है। पीड़ित ने बताया कि चोरों की संख्या तीन-चार थी। चोर अपने साथ दो बड़े पत्थर भी ले गए थे, जिन्हें दरवाजे में अड़ा दिया गया था। दो बड़े पत्थर दुकान के सामने पड़े मिले। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही गौरेला पुलिस और साइबर सेल ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने घटनास्थल से कुछ दूर पर कचरे के ढेर से सीसीटीवी कैमरे को जब्त किया है, लेकिन डीवीआर पुलिस के हाथ नहीं लगा है। वहीं, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटनास्थल रेलवे ट्रेक और स्टेशन के पास है। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि चोर ट्रेन के माध्यम से ही मौके पर पहुंचा होगा और वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया। फिलहाल जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!