Chhattisgarh

सरस्वती साइकिल योजना छात्राओं के लिए बनी वरदान- सालिक साय

सरस्वती साइकिल योजना छात्राओं के लिए बनी वरदान- सालिक साय

Neeraj neera ad

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO- 9340278996,9406168350

जशपुर- :छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना सरस्वती साइकिल योजना छात्राओं के लिए वरदान साबित हो रही है। स्कूल आने जाने छात्राओं की सुविधा को लेकर प्रदेश सरकार की सरस्वती साइकिल योजना तहत कांसाबेल ब्लाक के खुटेरा हाईस्कूल की 14 छात्राओं को प्रदेश भाजपा अजजा मोर्चा उपाध्यक्ष व जिपं सदस्य सालिक साय ने साईकिल वितरण किया. कार्यक्रम में सालिक साय ने कहा कि प्रदेश में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से केंद्र व राज्य शासन छात्राओं के लिए सरस्वती साइकिल योजना चला रही है, ताकि अध्ययन अध्यापन सुचारू रखने स्कूल आने जाने में छात्राओं को परेशानी ना हो, उन्होंने कहा कि योजना तहत साइकिल प्राप्त करने वाली छात्राओं को शासन से मिला उपहार उनकी आगे की पढ़ाई के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.     उन्होंने कहा कि विद्यालय से दूर रहने वाली और आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिवार की बेटियों के लिए योजना वरदान है. इससे छात्राएं अपने अपने घरों से आसानी से पढ़ाई के लिए स्कूल पहुंच सकती है इस दौरान मंडल महामंत्री आलोक सारथी, जिला उपाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा भूषण वैष्णव, मदन यादव, बीइओ गोपाल राय, प्रिंसिपल कमल चंदेल, आत्मा राम, साधना भगत, कल्पना खेस, निर्झर तिर्की, अनुरंजन खेस, भूपेंद्र खुटिया विजया ज्योति वारे एवम छात्र छात्राओं सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थेneeraj,harit,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!