Author: admin

  • राजपुरी जलप्रपात में लूट की वारदात को दिया अंजाम,चाय में नशीली दवा मिलाकर 11 लाख के अर्टिगा कार को तीन आरोपियों ने लूटा

    राजपुरी जलप्रपात में लूट की वारदात को दिया अंजाम,चाय में नशीली दवा मिलाकर 11 लाख के अर्टिगा कार को तीन आरोपियों ने लूटा

    राजपुरी जलप्रपात में लूट की वारदात को दिया अंजाम,चाय में नशीली दवा मिलाकर 11 लाख के अर्टिगा कार को तीन आरोपियों ने लूटा

    जशपुर । उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश के लुटेरों ने छत्तीसगढ़ के जशपुर में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। तीन आरोपियों ने मिलकर जिले के बगीचा स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल राजपुरी जलप्रपात में लगभग ग्यारह लाख मूल्य के आर्टिगा वाहन समेत मोबाईल की लूट की है।बगीचा पुलिस ने तीन आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।फिलहाल दो आरोपी फरार बताए जा रहे हैं वहीँ एक आरोपी को पुलिस ने सूरजपुर से गिरफ्तार किया है। 

     

    मामला है जशपुर का जहाँ जशपुर करबला निवासी प्रार्थी फिरोज खान पिता सलीम खान ने मामले की शिकायत करते हुए बताया कि उसने अर्टिगा वाहन क्रमांक JH01FE8361 को बुकिंग के लिए जशपुर के कांग्रेस भवन के पास खड़े किया था। गुरुवार को सुबह लगभग आठ बजे के आसपास तीन व्यक्ति उसके पास आए और बोले उन्हें अम्बिकापुर बुकिंग में जाना है। कितना किराया लोगे बोला तो प्रार्थी के द्वारा 4500 रूपये बताकर बुकिंग कन्फर्म किया गया। प्रार्थी अपने वाहन के साथ आरोपियों को अपने आर्टिगा में बैठाकर अंबिकापुर की ओर निकल गया। 

    आरोपियों ने चाय में मिलाई नशीली दवा 

     

    बाला छापर तेल टंकी में आरोपियों ने 20 लीटर पेट्रोल डलवाया दो हजार देकर आगे बढ़ गए। प्रार्थी ने बताया कि वह स्वयं गाड़ी चलकर उनको चरईडाड के रास्ता रमसमा लेकर गया जहाँ आरोपियों ने ढाबे में चाय पीने की बात कहते हुए गाडी रोक दी और तभी कुछ समय बाद दो लोग उसके पास आए और चाय पीने के लिए बोले। प्रार्थी के द्वारा मना करने के बाद भी उन्होंने थोड़ी सी चाय प्रार्थी को पीला दी।जिसमें आरोपियों ने नशीली दवा मिला दी थी। 

     

    दर्शनीय स्थल घुमाने का बहाना 

     

    आरोपियों के द्वारा प्रार्थी चालक से रास्ते में पूछा गया कि कहां कहां पर दर्शनीय स्थल है तो प्रार्थी ने उन्हें बताया कि बादलखोल पड़ेगा वहां से घूमते हुए वे बगीचा के राजपुरी आये जहाँ वे तीनों आरोपी राजपुरी में उतरे और करीब पौन घंटा तक घुमे। इस दौरान चाय पीने के कारण प्रार्थी की तबियत ठीक नहीं थी और वह आरटिका के अंदर ही बैठा था तीनों आरोपी घुमकर आये और गाडी चलाने की जिद करते हुए जबरजस्ती चाबी छीन लिए और डिक्की के पीछे सीट में बैठाकर बिमड़ा जंगल के पास प्रार्थी फिरोज को चेहरा धोने बोले और उतारकर फरार हो गए। 

     

     

    फिरोज खान ने किसी दूसरे के मोबाईल से घर में फोन किया और परिजनों को इस घटना की जानकारी दी जिसके बाद घरवालों ने अपने अन्य जान पहचान वालों को बताया और बगीचा पुलिस थाने में मामले की शिकायत की। आरोपी भागते हुए सूरजपुर से निकल रहे थे तभी एक आरोपी पकड़ा गया और पुलिस ने लूट किये हुए कार को बरामद किया है। उक्त मामले में एएसआई राजकुमार पैंकरा,नीता कुर्रे,प्रधान आरक्षक लक्ष्मण सिंह,आरक्षक सुधीर मिश्रा,उमेश भारद्वाज ने आरोपी की पतासाजी में अहम भूमिका निभाई है। 

     

     

    जशपुर एडिशनल एसपी उमेश कश्यप ने बताया कि लूट के मामले में प्रार्थी फिरोज खान की शिकायत पर धारा 392,34 भादस के तहत बगीचा थाने में अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना की जा रही है।सूरजपुर व जशपुर पुलिस के संयुक्त प्रयास से एक आरोपी मोहम्मद अकरम निवासी कोतमा अनूपपुर मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया गया है। अन्य दो आरोपी फरार हैं जिनकी पतासाजी की जा रही है। फरार आरोपी कोतमा व इलाहाबाद के बताए जा रहे हैं।

  • Bsp-Updete:-“फ्रेंड्स-स्पोर्टिंग क्लब” की ओर से आयोजित BSP-CUP-2024 में शामिल हुए बिलासपुर-एसपी-समाजसेवी सहित प्रेस क्लब-अध्यक्ष।-

    Bsp-Updete:-“फ्रेंड्स-स्पोर्टिंग क्लब” की ओर से आयोजित BSP-CUP-2024 में शामिल हुए बिलासपुर-एसपी-समाजसेवी सहित प्रेस क्लब-अध्यक्ष।-

    Bsp-Updete:-“फ्रेंड्स-स्पोर्टिंग क्लब” की ओर से आयोजित BSP-CUP-2024 में शामिल हुए बिलासपुर-एसपी-समाजसेवी सहित प्रेस क्लब-अध्यक्ष।-

    Adमैच के पहले दिन ही ACC बिलासपुर आयन्स-इलेवन और चैम्पियन इलेवन ने मारी बाजी।-

    *दिनांक:-23/02/2024*

     

    *मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ़।।

    *बिलासपुर/कोटा:-राजा रघुराज-सिंह-स्टेडियम बिलासपुर में “फ्रेंड्स स्पोर्टिंग क्लब” की ओर से आयोजित BSP—CUP 2024 कार्यक्रम में बिलासपुर जिले के नवपदस्थ एसपी रजनेश सिंह समाजसेवी प्रवीण झा, बिलासपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष इरशाद अली शामिल हुए, पांच दिवसीय-फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतियोगिता शुभारंभ के अवसर पर पहुंचे अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया, उसके बाद टॉस करवाकर मैच शुरू कराया, मौके पर पहुंचे पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने कहा की खेल जीवन से जुडी हुई कहानी है..जो तन और मन को स्वस्थ रखती है..यही नहीं क्रिकेट तो आज के समय का पसंदीदा खेल बन चुका है..जिसके लिए इंसान खाना पीना तक भूल जाता है..लोग बड़े उत्साह और जूनून के साथ क्रिकेट मैच का आनंद लेते है..और इस बार का यह क्रिकेट मैच बिलासपुर का नाम रोशन करेगा..क्योंकि यह अद्भुत और बेहद शानदार मैच रहा, जिसकी जितनी तारीफ की जाए कम है।*

    *वही समाजसेवी प्रवीण झा ने कहा की क्रिकेट में खेल रहे खिलाड़ियों को देख कर आज मुझे अपने बचपन के सफर की याद आ गई बिलासपुर के सभी उत्कृष्ठ खिलाड़ियों को मैं शुभकामनाएं देता हूं..और ईश्वर से प्रार्थना करता हू, कि सभी खिलाड़ी अपने माता पिता और बिलासपुर का नाम आगे बढ़ाए जीवन में हर इंसान को किसी न किसी खेल में भाग लेकर खेल जरूर खेलना चाहिए..क्योंकि यह जीवन के लिए महत्वपूर्ण होता है वही कार्यक्रम में पँहुचे बिलासपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष इरशाद अली ने कहा की निश्चित ही फ्रेंड-स्पोर्टिंग क्लब ने खिलाड़ियों को खेलने का अवसर दिया है..और इसी बहाने लोगो को अपने खेल का जौहर दिखाने का मौका मिलेगा.. रात्रिकालीन मैच का अपना अलग मजा है..जिसके लोग बेसब्री से इन्तजार करते है..वही सराफा एसोसियेशन के अध्यक्ष कमल सोनी ने कहा की क्रिकेट तो लोगो के खून में है..लोग बिना क्रिकेट देखे रह नहीं सकते यही कारण है, की क्रिकेट के लिए लोग अपना समय निकाल ही लेते है..इस अवसर पर फ्रेंडस क्लब की टीम और अन्य लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे..8-ओवर के इस मैच में पहले दिन पहला मैच आयन्स इलेवन और रेनिगेट्स के बीच हुआ..जिसमे आयन्स इलेवन ने बाजी मारी इसी तरह से दुसरा मैच ACC बिलासपुर और जय स्पोर्टिंग के बीच हुआ, जिसमे ACC बिलासपुर ने बाजी मारी और तीसरा मैच चैम्पियन इलेवन और बिलासपुर पुलिस इलेवन के बीच मुकाबला हुआ जिसमे चैम्पियन इलेवन ने बाजी मारी।

  • रायकेरा हाई स्कूल भवन निर्माण की स्वीकृति ,विधायक रायमुनी भगत के प्रयास और मेहनत की बदौलत

    रायकेरा हाई स्कूल भवन निर्माण की स्वीकृति ,विधायक रायमुनी भगत के प्रयास और मेहनत की बदौलत

    रायकेरा हाई स्कूल भवन निर्माण की स्वीकृति ,विधायक रायमुनी भगत के प्रयास और मेहनत की बदौलत

    जशपुर : जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत के अथक प्रयास और मेहनत की बदौलत बगीचा ब्लॉक के रायकेरा में हाई स्कूल भवन का निर्माण किया जाएगा। छत्तीसगढ राज्य शासन शिक्षा विभाग ने इस संबंध में स्वीकृति भी दे दिया है।

    उक्ताशय की जानकारी देते हुवे जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने बताया कि उनके द्वारा बृजमोहन अग्रवाल शिक्षा मंत्री छत्तीसगढ़ शासन को पत्र प्रेषित कर बगीचा के रायकेरा में शासकीय हाई स्कूल भवन निर्माण कराए जाने का मांग किया था,जिसे शिक्षा मंत्री ने पूरा करते हुवे 75.23 लाख का बजट स्वीकृत किया है। इस संबंध में शिक्षा मंत्री के कार्यालय से उन्हें स्वीकृति संबंधी पत्र भी प्राप्त हुआ है।जिसका जल्द ही निविदा निकाल गुणवत्तायुक्त निर्माण कार्य कराया जाएगा,नियमतः निविदा प्रक्रिया शासन स्तर से किया जायेगा। 

    विदित हो कि बगीचा विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत रायकेरा में क्षेत्रवासियों के द्वारा हाई स्कूल का मांग लंबे समय से किया जा रहा है,उक्त मांग जशपुर विधायक श्रीमती भगत से किए जाने पर विधायक ने तत्काल संज्ञान में लिया और ग्रामीणों की मांग छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के समक्ष प्रमुखता से रखा,जिसे स्कूल शिक्षा मंत्री ने तत्काल पूरा रखते हुवे 75.23 लाख रुपए के बजट का स्वीकृति वर्ष 2024-25 के बजट में दिया है।बगीचा के रायकेरा में हाई स्कूल भवन निर्माण हो जाने से आस पास के दर्जनों ग्राम के लोगों को फायदा पहुंचेगा।neeraj,harit,

  • अग्निवीर की तैयारी करने वाला तपेश गुप्ता, सड़क दुर्घटना में दर्दनाक अरूणांत ।

    अग्निवीर की तैयारी करने वाला तपेश गुप्ता, सड़क दुर्घटना में दर्दनाक अरूणांत ।

    अग्निवीर की तैयारी करने वाला तपेश गुप्ता, सड़क दुर्घटना में दर्दनाक अरूणांत ।

    गोल्डी साहू कोतबा

    -युवाओं में अपनी अलग पहचान बनाकर उनके साथ देशसेवा करने की बात से उत्सुक युवा तपेश्वर गुप्ता पिता संतोष गुप्ता उम्र 21 वर्ष लगभग का बुधवार को शाम साढ़े सात बजे हाईस्कूल गोविंद कॉलोनी के पास सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. घटना के दौरान उनके साथी एक युवक का पैर टूट गया जबकि एक कि हालत स्थिर हैं।बताया जा रहा है कि तीनों दोस्त शाम को टहलते हुये अपने घर आ रहे थे.इस दौरान विपरीत दिशा से आ रहे नशे में धुत मोटर सवार युवकों ने सीधी ठोकर मार दी.जिससे उसके शरीर के अंदरूनी सतह पर गंभीर चोट आई और वह गिर पड़ा.आनन फानन में इसकी जानकारी उनके दोस्तों को हुई तो उन्होंने अपनी वाहन से स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया तब तक देर हो चुकी थी। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्राथी ने रिपोर्ट दर्ज कराई की हरीश साहू पिता गंभीर साहू अपने साथी तपेश गुप्ता के साथ स्कूटी के पीछे बैठा हुवा हाईस्कूल के पास 8 बजे गोविंदसाहू कालोनी के सामने पहुंचे ही थे। उसी समय विपरीत दिशा से तेज लापरवाही पूर्वक चलाते हुए आ रही स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल cg 14 B 2256 के चालक जगमोहन पैंकरा निवासी ग्राम राजाआमा व साथी ललित सिदार निवासी ग्राम राजाआमा के द्वारा स्कूटी क्रमांक cg 14 mp 8501ठोकर मार दी दुर्घटना में गिरने से तपेश गुप्ता को सिर होठ कमर चोट व अंदरूनी चोट आने से फ़ौत होना रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्घ कर आरोपी जगमोहन को भी चोट आने की दशा में उपचार हेतु लैलूंगा समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भर्ती कराया गया है।

     

    *मूकदर्शक बने लोग,शर्मशार हुई मानवता..!*

     

    घटना हाईस्कूल मुख्यमार्ग के गोविंद कॉलोनी के पास घटित हुआ.हादसे के बाद मृतक युवक और उसके साथी सड़क पर गिर पड़े लेकिन वहीं पर बैठें कर्मचारियों से भरे कॉलोनी के एक भी लोगों ने अपनी मानवता की मिशाल पेश नहीं कि बल्कि बैठकर हादसे में गंभीर युवकों को देखते रहे इतना ही नहीं कुछ लोगों ने सड़क पर गिरे युवकों का फोटो लेना शुरू कर दिया.उनके मित्रों और परिजनों का आरोप है कि वहाँ पर हादसा देखने वाले लोग समय पर अपनी मानवता का परिचय देते तो संभवतः जान बचाई जा सकती थी.

     

    न.प. प्रकाश के नाम पर टैक्स की वसूली,व्यवस्था शून्य..!*

     

    नगरवासियों की मानें तो सुविधाओं के नाम पर नगर पंचायत की ओर से प्रकाश टैक्स की वसूली की जाती है कि लेकिन मुख्यमार्ग जिसमें लोग निवासरत हैं. वहां की स्थिति भी अंधेरे में गुजर रही हैं.लोगों का कहना है कि इन दिनों गर्मियां शुरुआत है.ऐसे में लोग घरों से बाहर निकलते हैं. ऐसी अवस्था में नगर पंचायत के उदासीन अधिकारियों को इसकी सुध लेनी चाहिये।

     

    *भारी वाहनों की आवाजाही भी हादसों का कारण..!*

     

    कई बड़ी घटनाओं के बाद भी भारी वाहनों के आवाजाही पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया जब कभी घटना घटित होता है तो इस पर अंकुश लगाने का प्रयास किया जाता है.उसके बाद स्थिति ज्यों की त्यों हो जाती है.आपको बता दें कि कोतबा,बागबहार,लैलूंगा,लावकेरा मार्ग में प्रतिदिन क्षमता से तीन गुना अधिक भारी वाहनों का आवागमन होता है.ये वाहन जहां सड़क मार्ग को जर्जर कर रही है.तो वहीं दुर्घटना की घटना को बढ़ावा मिल रहा है.इस पर किसी भी जनप्रतिनिधियों को बाईपास मार्ग या प्रतिबंध लगाने सामने नही आते हैं।बरहाल इन मामलों को गंभीरता से नही लिया जाता है तो आने वाले दिनों में इस तरह की घटनाएं घटित होती रहेंगी.इस बात से इनकार नही किया जा सकता.!

     

    *सैकडों युवाओं सहित बड़ी संख्या में अंतिमयात्रा में शामिल हुए लोग..!*

     

    अपने होनहार और देशसेवा की तैयारी में जुटे मृतक तपेश्वर गुप्ता के अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में शामिल होकर युवाओं ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी.इस दौरान नगर के हर एक वर्ग के लोग शामिल हुये थे.सभी ने युवक के असमय गमन पर शोक प्रकट किया..!

     

    – नारायण साहू चौकी प्रभारी कोतबा ने बताया की

    दुर्घटना पर प्राथी की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर मोटरसाइकिल स्कूटी को जप्ती कर जाँच विवेचना में लिया गया है आरोपी भी दुर्घटना में चोटिल होने से अस्पताल में भर्ती करा कर ईलाज करवाया जा रहा है। आरोपी चालक जगमोहन पैंकरा के खिलाफ़ भादवी की धारा 279 337 304 ए के तहत अपराध दर्ज कर जाँच विवेचना की जा रही है।

  • अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित अंकित मिश्रा महाराज ने वाचन किया मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के जन्मोत्सव पर भगवान सत्यनारायण कथा..!

    अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित अंकित मिश्रा महाराज ने वाचन किया मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के जन्मोत्सव पर भगवान सत्यनारायण कथा..!

    अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित अंकित मिश्रा महाराज ने वाचन किया मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के जन्मोत्सव पर भगवान सत्यनारायण कथा..!

    गोल्डी साहू कोतबा:-ख्याति प्राप्त अंतरराष्ट्रीय कथावचक अंकित मिश्रा  महराज ने मुख्यमंत्री क़ो उनके जन्मदिन की अवसर पर भगवान श्रीसत्यनारायण जी की कथा का वाचन किया.

    मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपनी 60 वीं जन्मोत्सव मनाने अपने गृह ग्राम बुधवार को बगिया पहुँचे थे.छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की तरह ही सरस सहज़ कथा वाचक अंकित मिश्रा भी हैं.

    महाराज अंकित मिश्रा महाराज श्रीमदभागवत कथा श्री राम कथा शिव महापुराण जैसे कथा क़ो 7 साल पूर्व वृन्दावन मे अध्यन कर पुरे देश मे सनातन धर्म का प्रचार कर रहें है.और वे अंतराष्ट्रीय कथावाचक है।

    महराज  की कथा आप टीवी पर संस्कार आस्था चैनल पर भी देख सकते है.वे दिल्ली मुंबई आशानसोल, रायपुर, अमृतसर, जयपुर जैसे महानगरों जगहों पर सनातन धर्म का प्रचार कर रहें है।neeraj,harit,

     

    वे इतने लोकप्रिय है कि उन्होनें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,वर्तमान वित्त मंत्री ओपी चौधरी,उमेश पटेल जैसे बड़े नेताओं के घरों में विभिन्न प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान करा चुकें हैं।

     

     

    कथा वाचक अंकित मिश्रा ने बताया कि वे पहली बार उनसे मुलाकात किये व उनके घर के कार्यक्रम में शामिल हुये. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का व्यक्तित्व बहुत ही सहज-सरल है। लोगों के सुख-दुख में शामिल होना और उनकी हर संभव मदद करना उनके स्वभाव में है। सबसे खास बात यह है कि वे बहुत धार्मिक प्रवृत्ति के हैं। इसलिए श्री विष्णु देव साय ने पंच से मुख्यमंत्री का सफर तय किया है। इस सफर के पीछे उनका सरल और सहृदय व्यवहार है। पंच, विधायक, सांसद, केंद्रीय मंत्री जैसे अनेक महत्वपूर्ण पदों पर रहे श्री साय आज भी जमीन से जुड़े हुए हैं। वे लोगों के हर सुख-दुख में शामिल होते हैं। उनका मिलनसार स्वभाव उन्हें लोकप्रिय बनाता है। आम जन अपनी छोटी-बड़ी समस्याओं को लेकर बेझिझक उनके पास पहुँचते हैं, जिनका वे निदान करते हैं।neeraj,harit,

  • पूजा-अर्चना के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष शांति भगत ने संभाला कार्यभार

    पूजा-अर्चना के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष शांति भगत ने संभाला कार्यभार

    जशपुर : जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शांति भगत ने हिंदू रीति रिवाज से पूजा अर्चना कर विधिवत अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया।पदभार ग्रहण करने के बाद श्रीमती भगत ने जिले में विकास की बयार लाने कार्ययोजना बना काम करने का बात कहा है। श्रीमती भगत ने कहा कि केंद्र व राज्य शासन की योजनाओं को जन जन तक पहुंचा विकास की गति तेज की जाएगी।

    ज्ञात हो कि जशपुर जिला पंचायत की नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती शांति भगत ने गुरुवार को जिला पंचायत अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया।इस दौरान श्री बालाजी मंदिर के पुजारी और राजपुरोहित मनोज रमाकांत मिश्र ने हिंदू रीति रिवाज से पूजा पाठ कराया।जिसके बाद श्रीमती भगत कार्यभार ग्रहण कर अध्यक्ष की कुर्सी पर काबिज हुई।जिसके बाद समर्थकों सहित समस्त डीडीसी व भाजपा कार्यकर्ताओं ने बधाई और शुभकामनाएं देते हुवे उज्जवल भविष्य का कामना किया।इस दौरान जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार,डीडीसी सालिक साय,श्रीमती ममता कश्यप,भाजपा जिला प्रवक्ता ओम प्रकाश सिन्हा,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुरेश राम भगत,पार्षद संतन राम निराला,मैनेजर राम,रवि मिश्रा, दीपू मिश्रा,राहुल गुप्ता,बॉबी ताम्रकार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

  • करंजटोली सन्ना मुख्य सड़क से टिकैतगंज तक पक्की सड़क निर्माण की रायमुनी ने विधानसभा में उठायी आवाज

    करंजटोली सन्ना मुख्य सड़क से टिकैतगंज तक पक्की सड़क निर्माण की रायमुनी ने विधानसभा में उठायी आवाज

    जशपुर : करंजटोली सन्ना मुख्य सड़क से टिकैतगंज तक पक्की सड़क निर्माण की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करने जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने गुरुवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा में मांग किया है।

    ज्ञात हो की जशपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर सक्रिय रहने वाली विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने छत्तीसगढ़ विधानसभा में याचिका के माध्यम से मांग किया है कि करंजटोली सन्ना मुख्य सड़क से टिकैतगंज तक पक्की सड़क निर्माण किया जाना अति आवश्यक है उक्त सड़क के निर्माण से लोगों को आवागमन में काफी आसानी होगी और सुगम सड़क व्यवस्था का लाभ आमजनों को मिलेगा।

  • स्व कुमार दिलीप सिंह जूदेव के स्मृति में ग्रामीण स्तरीय रात्रि कालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आगाज, सीएम मैडम कौशल्या साय एवं डीडीसी सालिक साय हुए शामिल……..

    स्व कुमार दिलीप सिंह जूदेव के स्मृति में ग्रामीण स्तरीय रात्रि कालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आगाज, सीएम मैडम कौशल्या साय एवं डीडीसी सालिक साय हुए शामिल……..

    स्व कुमार दिलीप सिंह जूदेव के स्मृति में ग्रामीण स्तरीय रात्रि कालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आगाज, सीएम मैडम कौशल्या साय एवं डीडीसी सालिक साय हुए शामिल……..

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    दोकड़ा।यहां के हाईस्कूल मैदान दोकड़ा में स्व कुमार दिलीप सिंह जूदेव के स्मृति में ग्रामीण स्तरीय रात्रि कालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का बुधवार की शाम को आगाज हुआ।इस प्रतियोगिता के शुभारंभ में मुख्य अतिथि सीएम मैडम कौशल्या साय,विशिष्ट अतिथि के रूप में डीडीसी सालिक साय,जिला उपाध्यक्ष ठाकुर पुरुषोत्तम सिंह,कल्याण आश्रम जिला अध्यक्ष बलराम भगत,दिनेश प्रसाद मंडल अध्यक्ष के उपस्थिति में हुआ,साथ ही अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया।इस टूर्नामेंट के शुभारंभ से पहले अतिथियों ने स्व कुमार दिलीप सिंह जूदेव के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया।इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच गिनाबाहर और शिवपुर के बीच खेला गया, जिसमें शिवपुर की टीम ने गिनाबहार की टीम को 7 रनों से हराकर जीत हासिल की।इससे पहले गिनाबहार की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया,बल्लेबाजी करने उतरी शिवपुर के बल्लेबाजों ने निर्धारित 10 ओवर में 51 रन बनाए।वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी गिनाबहार के बल्लेबाजों ने महज 44 रन बनाकर पूरी टीम 8 ओवर में सिमट गई,इस तरह से शिवपुर की टीम ने 7 रनों से मैच जीत दर्ज की।इस टूर्नामेंट के समिति अध्यक्ष अमित प्रसाद ने बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन स्व दिलीप सिंह जूदेव के स्मृति में प्रत्येक वर्ष किया जाता रहा है,इस प्रतियोगिता में कुल 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें कई जिले के खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर भाग्य आजमा रहे हैं।प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 41000 रुपए एवं ट्रॉफी , द्वितीय पुरुस्कार 21000 रुपए एवं ट्रॉफी का आकर्षक पुरुस्कार रखा गया है।इस मैच के शुभारंभ में पहुंचे सीएम मैडम कौशल्या साय ने अपने संबोधन मेंस्व कुमार दिलीप सिंह जूदेव जी को याद करते हुए आयोजन समिति का जमकर सराहना की।उन्होंने कहा की खेल के माध्यम से खिलाड़ियों का मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य में लाभदायक होती है।प्रतियोगिता के माध्यम से खिलाड़ियों में प्रतिस्पर्धा करने की क्षमता बढ़ती है।डीडीसी सालिक साय ने भी अपने संबोधन में स्व दिलीप सिंह जूदेव के कार्यों को याद किया।श्री साय ने आयोजन समिति की सराहना करते हुए कहा की इस तरह के ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतियोगिता आयोजन होते रहना चाहिए,ताकि ग्रामीण अंचल के खिलाड़ियों को अपना हुनर दिखाने का सुनहरा अवसर मिलता है।इस मौके पर भूषण वैष्णव जिला उपाध्यक्ष भाजयुमो,बालेश्वर चक्रेश ,इमाम खान,गौतम यादव,सरोज यादव,मोहन मानिक,पवन कायंता,सुरेश सिंह ,पवन गुप्ता, सत्या भगत,राहुल श्रीवास,रोशन सारथी,प्रेम सिंह ,संजीत शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।neeraj,harit,

  • तीन दिवसीय स्काउट और गाइड शिविर समापन के अवसर पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी, पत्थलगाँव हुए शामिल।

    तीन दिवसीय स्काउट और गाइड शिविर समापन के अवसर पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी, पत्थलगाँव हुए शामिल।

    तीन दिवसीय स्काउट और गाइड शिविर समापन के अवसर पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी, पत्थलगाँव हुए शामिल।

    सेंट जेवियर्स प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय बंदियाखार, पत्थलगाँव में स्काउट के संस्थापक बेडेन पाॅवेल के जन्म दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय स्काउट एवं गाइड शिविर का आयोजन किया गया था। इसमें विद्यालय के सौ-सौ स्काउट और गाइड तथा प्राथमिक स्तर के 25-25 कब-बुलबुल भाग में लिये। हाॅली क्राॅस विद्यालय से भी तीस स्काउट और गाइड इस शिविर में हिस्सा लिये।

    शिविर में स्काउट और गाइड के सभी बुनियादी प्रशिक्षण का अभ्यास बहुत ही बारीकी से किया गया जैसे रस्सी बांधने के तरीके,जोखिम उठाने के काम, साधन की कमी में सेवा काम के विधियाँ, खेल-खेल से सीखने के तरीके व अन्य कई प्रकार के खेल इत्यादि। इसमें विशेष आकर्षक रहा रस्सी के सहारे झण्डा गाड़ना और बंदर पुल।

    शिविर समापन के अवसर बतौर मुख्य अतिथि विकास खंड शिक्षा अधिकारी, पत्थलगाँव श्री डी आर भगत ने विद्यालय को इस अयोजन के लिए सराहना की। उन्होंने स्काउट और गाइड के छात्र-छात्राओं को बेडेन पाॅवेल के पद् चिन्हों पर चलकर देश सेवा के लिए बढ़ने का आह्वान किये। समापन के अवसर पर कई तरह के नाच गान व खेल का आयोजन भी किया गया।

    इस शिविर को आयोजन करने में प्रधान पाठिका सिस्टर कांति मिंज, स्काउट मास्टर श्री दयाल लकड़ा, श्री देवनीश मिंज, श्री अनिल कुमार टोप्पो, गाइड कैप्टन सुश्री जुलिया एक्का, रेश्मा तिर्की, अनिमा केरकेट्टा, पूनम कुजूर, जसिंता तिर्की और स्टाफ के अन्य सदस्यों का विशेष सहयोग रहा। 

  • पत्थलगांव रेस्ट हॉउस में असमाजिक तत्वों द्वारा किया गया तोड़ फोड़,, सुरक्षा के कोई उपाय नहीं, व्ही आईपी रूम का कांच तोड़ दिया

    पत्थलगांव रेस्ट हॉउस में असमाजिक तत्वों द्वारा किया गया तोड़ फोड़,, सुरक्षा के कोई उपाय नहीं, व्ही आईपी रूम का कांच तोड़ दिया

    पत्थलगांव रेस्ट हॉउस में असमाजिक तत्वों द्वारा किया गया तोड़ फोड़,, सुरक्षा के कोई उपाय नहीं, व्ही आईपी रूम का कांच तोड़ दिया

    देखे वीडियो

error: Content is protected !!