Author: admin

  • भारत में जमालुद्दीन और बिट्टू की कलात्मकता की कहानी

    भारत में जमालुद्दीन और बिट्टू की कलात्मकता की कहानी

    भारत में जमालुद्दीन और बिट्टू की कलात्मकता की कहानी

    ==========

    (निर्मल कुमार)

     

    विविध सांस्कृतिक धागों से बुनी हुई भारत भूमि को अक्सर सांप्रदायिक कलह की चुनौती झेलनी पड़ती है। इसी उधेड़ बुन के बीच, धार्मिक सीमाओं से परे एक मार्मिक कथा सामने आती है जिसमे पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के दो मुस्लिम मूर्तिकार जमालुद्दीन और बिट्टू, अपने शिल्प कौशल के माध्यम से सांप्रदायिक सद्भाव के प्रकाशस्तंभ के रूप में उभरते हैं।

     

    दरअसल,2024 की 22 जनवरी के दिन उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर का भव्य उद्घाटन भारत के इतिहास में एक महत्वपूर्ण घटना के रूप में घटित होने वाली है। इस अद्भुत क्षण के उत्साह के बीच, जमालुद्दीन और बिट्टू की कहानी विविध भारत में आशा की किरण के रूप में चमकती है। ये दोनों मुस्लिम बंधु अपने शिल्प कौशल से भगवान राम सहित हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां बनाने में लगे हैं जो कि अलग-अलग आस्थाओं के प्रति गहरे सम्मान का उदाहरण है। उनका ये समर्पण मात्र मूर्तियाँ गढ़ने से कहीं आगे तक जाता है। यह समावेशिता और सांस्कृतिक समन्वय की भावना का प्रतीक है जो भारत की पहचान के केंद्र में है। बयानबाजी और संघर्ष से विभाजित राष्ट्र में उनकी रचनाएँ सद्भाव के पुल तैयार करते हुए खड़ी हैं, जो कुछ गुटों द्वारा प्रचारित विभाजनकारी आख्यानों को चुनौती देती हैं। कुछ लोग नफरत फैलाने वाले अपने एजेंडे को आगे बढ़ाने के साधन के रूप में धार्मिक तनाव का उपयोग करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं।

    हालाँकि, राम मंदिर मुद्दे पर जमालुद्दीन का दृष्टिकोण ताज़ी हवा के झोंके के रूप में कार्य करता है। उनका मानना है कि धर्म व्यक्तिगत मामला है जिसे कला के निर्माण और उसकी सराहना में अड़ंगा नहीं लगाना चाहिए। उनका रुख इस विचार का प्रमाण है कि सच्चा शिल्प कौशल कोई धार्मिक सीमा नहीं जानता है। यह वाक्य एक अनुस्मारक है कि, किसी की आस्था की परवाह किए बिना, कोई भी कलात्मक अभिव्यक्ति की सराहना कर सकता है और उसमें भाग ले सकता है। यह विश्वास संघर्ष के समय में विशेष रूप से तब महत्वपूर्ण है जब किसी भी व्यक्ति के लिए विभाजनकारी बयानबाजी में फंसना बहुत आसान है। कला की एकीकृत शक्ति पर जोर देकर जमालुद्दीन का संदेश आशा और सकारात्मकता की किरण के रूप में सामने आता है। जमालुद्दीन और बिट्टू दो कलाकार हैं जो भारत में कई धर्मों की मूर्तियां बनाने में माहिर हैं। उनके कलात्मक कौशल न केवल धार्मिक मान्यताओं में अंतर का जश्न मनाते हैं बल्कि एक ऐसे वातावरण को भी बढ़ावा देते हैं जहां विविधता को महत्व दिया जाता है और मतभेदों का सम्मान किया जाता है।

    विभिन्न धर्मों की मूर्तियां गढ़ने में जमालुद्दीन और बिट्टू की प्रतिबद्धता हमें बताती है कि मतभेदों के बीच, कला एक शक्तिशाली साधना है जो दिलों और आत्माओं को एकजुट करती है और विभाजन करने वाली रेखाओं को मिटा देती है। 

     

    अंत में, यह कहानी भारत की सांस्कृतिक सुंदरता, विविधता के बीच एकता और सामंजस्यपूर्ण सह-अस्तित्व के लिए मार्ग प्रशस्त करने का प्रतीक है। यह एक मूल्यवान सीख है जिसे दुनियावालों को सीखनी चाहिए। इनकी कहानी दुनिया के लिए आशा की किरण है और हमें प्रेरित करती है कि *विविधता कोई कमजोरी नहीं है, बल्कि एक ताकत है जिसका उपयोग बेहतर कल बनाने के लिए किया जाता रहे।*

     

    (लेखक भारतीय आर्थिक व सामाजिक मामलों के जानकार हैं।यह उनके निजी विचार हैं। )

  • विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुवी विधायक गोमती साय! 

    विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुवी विधायक गोमती साय! 

    विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुवी विधायक गोमती साय! 

    कोतबा न्यूज! विकसित भारत संकल्प यात्रा” का आयोजन आज कोतबा मे किया गया यहां मुख्य अतिथि के रूप मे  विधायक  गोमती साय शामिल हुईं साथ ही यहां भाजपा के पदाधिकारी गण सांवरिया अग्रवाल, उमाशंकर भगत ,विजय कुमार शर्मा , सावित्री सीदार, हेमवती भगत, श्यामलाल चौधरी, गोल्डी साहू अजय गुप्ता, रोहित साहू, छोटेलाल साहू श्याम साहू,सुदर्शन पटेल, चंद्रभान साहू, सकिला कवर , हेमवती भगत ,लीलावती साहू, गजेंद्र नारंग, मीना ताम्रकार, लालकुमार सिदार, जागेश्वर, जयसंकर साय, कन्हाई राम यादव, संचकुवर एवं नगर पंचायत के c.m.o. श्री बुनकर जी सहित कर्मचारी एवं योजनाओं के स्टॉल के पदाधिकारी गण उपस्थित और यहां के निवासी उपस्थित रहे। यहां के महिला मण्डल के द्वारा आरती कर भव्य स्वागत किया गया जिसके बाद दीप प्रज्ज्वलित कर विकसित भारत संकल्प के लिए विधायक महोदया के द्वारा शपथ दिलाया गया । जिसके बाद बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के माध्यम से केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए वेन मे लगे स्क्रीन पर योजनाओं को दिखाया जा रहा है और विभिन्न स्टॉल मे योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। विधायक महोदया गोमती साय जी ने योजनाओं के लाभार्थियों को मेरी कहानी मेरी जुबानी के द्वारा सुना और लाभार्थियों को विधायक महोदया जी के द्वारा पुरस्कृत किया गया क्विज प्रतियोगिता आयोजित किया गया जिसमें विजई प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया और यहां के निवासियों को सभी को योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया और माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी की जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से जन जन तक पहुंचाया जा रहा।

  • धान लोड ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, कोई हताहत नहीं

    धान लोड ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, कोई हताहत नहीं

    धान लोड ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, कोई हताहत नहीं

    गोल्डी साहू कोतबा।कोतबा कारगिल चौक के समीप एक धान की बोरी से भरा ट्रक क्रमांक सीजी 15 ऐसी 0103 अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया बताया जा रहा है कि ट्रक सरईटोला से ओभरलोड धान लोड कर कोतबा से आगे राइस मिल की ओर जा रहा था तभी यह हादसा हुआ इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।बताया जा रहा है कि ट्रक धान की बोरियों से ओवरलोड था और सड़क में झोल मारते हुए सड़क किनारे पलट गया

  • छत्तीसगढ़ में 31 जनवरी तक धान बेच सकेंगे किसान

    छत्तीसगढ़ में 31 जनवरी तक धान बेच सकेंगे किसान

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    रायपुर : Dhan Kharidi in CG : छत्तीसगढ़ में खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के तहत एक नवंबर 2023 से धान खरीदी का अभियान निरंतर जारी है। राज्य सरकार द्वारा इस वर्ष मोदी की गारंटी के अनुरूप किसानों से 21 क्विंटल प्रति एकड़ के मान से धान की खरीदी की जा रही है। राज्य सरकार द्वारा अब तक किसानों से 103.63 लाख मीट्रिक टन धान की समर्थन मूल्य पर खरीदी की जा चुकी है। धान के एवज में किसानों को 22468 करोड़ रूपए से अधिक राशि का भुगतान किया गया है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान विक्रय का लाभ पूर्व में धान बेच चुके किसानों को भी मिलेगा। इसका आशय यह है कि एक नवम्बर से अब तक पूर्व निर्धारित मात्रा के अनुरूप धान बेच चुके किसान, शेष मात्रा का धान, उपार्जन केन्द्र में 31 जनवरी तक बेच सकेंगे।

  • अभाविप ने स्वामी विवेकानन्द की जयंती पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की

    अभाविप ने स्वामी विवेकानन्द की जयंती पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की

    अभाविप ने स्वामी विवेकानन्द की जयंती पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की

    अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पत्थलगांव के ठाकुर शोभा सिंह महाविद्यालय में अभाविप के द्वारा स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती के सुअवसर पर तात्कालिक भाषण का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान महेंद्र कुमार महंत बी. एस. सी. फाइनल वर्ष जिन्होंने स्वामी विवेकानन्द जी के बारे में बात रखी व द्वितीय स्थान देवनारायण चौहान बी.एस.सी. प्रथम वर्ष जिन्होंने जीवन की चुनौती के बारे में बताया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से ठाकुर शोभा सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य बी.के. राय, आर. एस. कांत व महाविद्यालय के शिक्षक गण एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक गुलशन पांडे, पूर्व नगर मंत्री आदित्य मिश्रा, नगर मंत्री अमन गुप्ता, नगर महाविद्यालय सह प्रमुख अनिकेत तिवारी, महाविद्यालय अध्यक्ष आदर्श मिश्रा, महाविद्यालय उपाध्यक्ष महेन्द्र कुमार महंत, चंदन सिंह एवं समस्त कार्यकर्ता व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।।

  • पत्थलगांव युवा कांग्रेस ने अक्षत वितरण कर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के लिए खड़ी की मिसाल

    पत्थलगांव युवा कांग्रेस ने अक्षत वितरण कर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के लिए खड़ी की मिसाल

    पत्थलगांव युवा कांग्रेस ने अक्षत वितरण कर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के लिए खड़ी की मिसाल

    श्री अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए समग्र भारत में उत्साह का वातावरण है , इसी क्रम में पत्थलगांव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के निर्देशन में श्री अयोध्या राम मंदिर से अक्षत कलश एवं निमंत्रण पत्र का वितरण किया जा रहा है | एक ओर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं जो राम मंदिर के निमंत्रण को ठुकरा रहे हैं , लेकिन पत्थलगांव युवा कांग्रेस ने श्री अयोध्या राम मंदिर से आए अक्षत एवं आमंत्रण पत्र का वितरण कर कांग्रेस के केंद्रीय मंत्रियों के लिए एक मिसाल स्थापित की | पत्थलगांव युवा कांग्रेस के राम भक्त युवा मयंक रोहिल्ला द्वारा आज के कार्यक्रम की अगुवाई की गई , मयंक रोहिल्ला जी का कहना है कि जब बात राम की आए तो हम पार्टी को न देखकर धर्म को देखेंगे | अतः आज की सुबह अक्षत कलश एवं आमंत्रण पत्र लेकर वार्ड नंबर 6 के वार्डवासियों को श्री अयोध्या राम मंदिर के लिए निमंत्रित करने के लिए पत्थलगांव कांग्रेस युवा मोर्चा निकल पड़ा , एवं इस पावन रामकाज में अपनी गिलहरी सेवा प्रदान की | पत्थलगांव के समग्र नगर वासियों ने इन युवाओं की रामभक्ति को प्रणाम किया एवं सराहा | राष्ट्रीय स्वयंसेवक नगर कार्यकारिणी पत्थलगांव ने भी इन रामभक्तों का उत्साह वर्धन किया |

  • विकसित भारत संकल्प यात्रा से जमीनी स्तर तक पहुंच रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी – सालिक साय

    विकसित भारत संकल्प यात्रा से जमीनी स्तर तक पहुंच रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी – सालिक साय

    विकसित भारत संकल्प यात्रा से जमीनी स्तर तक पहुंच रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी – सालिक साय

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    जशपुर। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम कांसाबेल ब्लाक के चेटबा में आयोजित किया गया इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा अजजा मोर्चा एवं जिला पंचायत सदस्य जननायक सालिक साय द्वारा भारत को विकसित भारत बनाने के लिए संकल्प दिलाया गया । उन्होंने शिविर में पात्र हितग्राहियों को योजनाओं लाभान्वित करते हुवे कहा की विकसित भारत संकल्प यात्रा से जमीनी स्तर तक जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पहुंच रही है। श्री साय ने बताया की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य हम सबके सामने रखा है। इसी क्रम में प्रदेश की भाजपा नित विष्णु देव साय की सरकार ने भी विकसित भारत यात्रा के साथ प्रदेश भर के लोगों को एकजुट करने का बीड़ा उठाया है।बता दे की कांसाबेल के चेटबा में आयोजित इस कार्यक्रम में सालिक साय के साथ मंडल अध्यक्ष गणेश जैन, जिला उपाध्यक्ष भाजयुमो भूषण वैष्णव,सुदाम पंडा,आलोक सारथी, केशव पांडे,सुरज साय, घनश्याम अग्रवाल, रामचरित गुप्ता राजेश साय जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गुप्ता ,सरपंच राजेश पैंकरा,बिडिसी पार्वती,रामचरित्र साव,ललिता, युवराज साय, सूरज, राम वृक्ष राम ,सिएचमो रंजित टोप्पो, डिपिएम स्मृति एक्का,चैतन्य स्वास्थ्य विभाग रायपुर,सतेंद्र यादव,जिला एपीडमिक नोडल समेत भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

  • CG: चोरों ने किराना व्यापारी की दुकान और मकान को बनाया निशाना, नगदी समेत चोरी किए लाखों रुपये के गहने

    CG: चोरों ने किराना व्यापारी की दुकान और मकान को बनाया निशाना, नगदी समेत चोरी किए लाखों रुपये के गहने

    गौरेला में एक किराना व्यापारी की दुकान और घर में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित के मुताबिक ज्वेलरी और नगदी मिलाकर चार लाख 75 हजार रुपये की चोरी हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।Thieves stole jewelery worth lakhs of rupees along with cash in Gorela

    गौरेला के खोडरी चौकी क्षेत्र में खोडरी रेलवे स्टेशन के ठीक सामने किराना व्यापारी के घर में परिवार के सदस्यों को कमरे में बंधक बनाकर चोर गिरोह ने वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने दुकान के गल्ले में रखे 25 हजार रुपये नगद व कमरे में रखे लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात के चुरा लिए। वहीं, चोरों ने दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे के साथ उसका डीवीआर भी अपने साथ ले गए। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।किराना व्यापारी किशन साहू ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि दुकान के सामने का शटर का लॉक तोड़कर चोर दुकान के अंदर दाखिल हुए। गल्ले में रखे लगभग 25 हजार रुपये निकाल लिए। इसके बाद दुकान के पीछे का दरवाजा तोड़कर चोर घर के अंदर पहुंचे। घर की महिला के जाग जाने पर उसका मुंह दबा दिया और जान से मारने की धमकी दी। चोरों ने कमरे में रखी लोहे की अलमारी के लॉकर को तोड़कर उसमें रखे सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए, जिसकी कीमत चार लाख 50 हजार रुपये बताई जा रही है। पीड़ित ने बताया कि चोरों की संख्या तीन-चार थी। चोर अपने साथ दो बड़े पत्थर भी ले गए थे, जिन्हें दरवाजे में अड़ा दिया गया था। दो बड़े पत्थर दुकान के सामने पड़े मिले। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही गौरेला पुलिस और साइबर सेल ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने घटनास्थल से कुछ दूर पर कचरे के ढेर से सीसीटीवी कैमरे को जब्त किया है, लेकिन डीवीआर पुलिस के हाथ नहीं लगा है। वहीं, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटनास्थल रेलवे ट्रेक और स्टेशन के पास है। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि चोर ट्रेन के माध्यम से ही मौके पर पहुंचा होगा और वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया। फिलहाल जांच जारी है।

  • छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय से नई दिल्ली के भारत मंडपम में मध्यप्रदेश के नगरीय विकास, आवास और संसदीय कार्यमंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने मुलाकात कर शुभकामनाएं दी

    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय से नई दिल्ली के भारत मंडपम में मध्यप्रदेश के नगरीय विकास, आवास और संसदीय कार्यमंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने मुलाकात कर शुभकामनाएं दी

    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय से नई दिल्ली के भारत मंडपम में मध्यप्रदेश के नगरीय विकास, आवास और संसदीय कार्यमंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने मुलाकात कर शुभकामनाएं दी। इस दौरान उनके साथ उपमुख्यमंत्री श्री अरूण साव भी उपस्थित रहे।

  • राज्यपाल श्री हरिचंदन से आयुक्त सह संचालक जनसम्पर्क श्री श्रीवास्तव ने सौजन्य मुलाकात की

    राज्यपाल श्री हरिचंदन से आयुक्त सह संचालक जनसम्पर्क श्री श्रीवास्तव ने सौजन्य मुलाकात की

    राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन से आज राजभवन में जनसम्पर्क विभाग के नवनियुक्त आयुक्त सह संचालक श्री मयंक श्रीवास्तव ने सौजन्य मुलाकात की।

error: Content is protected !!