Author: admin

  • मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल से तीन स्कूलों में दूर हुई शिक्षकों की कमी बगीचा के रायकेरा हाईस्कूल में 6 शिक्षकों को किया गया संलग्न  फोकटपारा और करडेगा प्राथमिक शाला में हुई शिक्षकों की नियुक्ति  छात्रों-अभिभावकों ने मुख्यमंत्री का जताया आभार

    मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल से तीन स्कूलों में दूर हुई शिक्षकों की कमी बगीचा के रायकेरा हाईस्कूल में 6 शिक्षकों को किया गया संलग्न फोकटपारा और करडेगा प्राथमिक शाला में हुई शिक्षकों की नियुक्ति छात्रों-अभिभावकों ने मुख्यमंत्री का जताया आभार

    रायपुर, 11 जनवरी 2024

    मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल से जशपुर जिले के तीन स्कूलों में शिक्षकों की कमी से लंबे समय से परेशान बच्चों और उनके अभिभावकों को बड़ी राहत मिली है। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद जिले के इन तीन स्कूलों में पढ़ाई व्यवस्था सुचारू बनाएं रखने के लिए शिक्षकों की त्वरित नियुक्ति कर दी गई है। अभिभावकों ने इस संवेदनशीलता के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का आभार जताया है।

    जशपुर जिले के बगीचा ब्लॉक के रायकेरा गांव के हाईस्कूल में भूगोल, अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, विज्ञान और गणित विषय के शिक्षकों की कमी थी। स्कूल के छात्रों के अभिभावकों ने समस्या से बगिया स्थित सीएम निवास को अवगत कराते हुए बताया था कि शिक्षकों के ना होने से बच्चों की पढ़ाई पर बुरा असर पड़ रहा है। अभिभावकों का कहना था कि माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बोर्ड परीक्षाओं की समय-सारणी घोषित कर दी है। ऐसे में शिक्षकों के ना होने से बच्चों का भविष्य बिगड़ने की आशंका बनी हुई है। यह जानकारी जब मुख्यमंत्री श्री साय को मिली तो उन्होंने अभिभावकों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए जशपुर कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल को रायकेरा स्कूल में शिक्षक की कमी दूर करने के निर्देश दिए। कलेक्टर डॉ. मित्तल ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इस स्कूल में 6 शिक्षकांे को संलग्न करते हुए, सत्रांत तक अध्यापन कार्य पूरा कराने का आदेश दिया।

    इसी तरह फरसाबहार के फोकटपारा प्राथमिक शाला में शिक्षक श्री रोशन लाल रावटे को संलग्न किया गया है। दुलदुला ब्लॉक के करडेगा स्कूल की महिला शिक्षक सुश्री अनुपमा किंडों को जिला ग्रंथालय के प्रभार से मुक्त कर वापस मूल संस्था में पदस्थ किया गया है, ताकि करडेगा स्कूल में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित ना हो।

    उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री बनने के बाद जिले के कांसाबेल ब्लॉक के बगिया स्थित सीएम निवास में जिले भर से लोग समस्या लेकर पहुंच रहे हैं। यहां इन समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जा रहा है। बता दें कि मुख्यमंत्री श्री साय ने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्राथमिकता से काम करने के निर्देश अधिकारियों को दिया हैं। बहरहाल स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर होने से छात्र और उनके अभिभावक काफी प्रसन्न हैं।

  • विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य प्रत्येक पात्रताधारी को लाभ दिलाना : सालिक साय

    विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य प्रत्येक पात्रताधारी को लाभ दिलाना : सालिक साय

    विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य प्रत्येक पात्रताधारी को लाभ दिलाना : सालिक साय

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    जशपुर- सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास के सूत्र वाक्य को साकार करने के लिये  सरकार की विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं से प्रत्येक पात्रताधारी को लाभान्वित करने के लिये विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। इसमें लाभों से वंचित रह गये व्यक्तियों को लाभान्वित करने का कार्य भी किया जा रहा है। भाजपा अजजा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला पंचायत सभापति सालिक साय जशपुर जिले के ग्राम लुड़ेग में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के केंद्र सरकार और विष्णुदेव साय की प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ गरीबों को मिल रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा पर प्रकाश डालते हुए सालिक ने कहा कि इस यात्रा से योजनाओं के लाभों से वंचित रह गये पात्रताधारियों को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने लाभान्वितों से कहा कि योजना का लाभ मिलने के बाद होने वाली ख़ुशी को अन्य लोगों से भी साझा करना चाहिए। श्री साय ने कहा की प्रदेश में भाजपा की विष्णु देव सरकार बनने के तुरंत पश्चात सरकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के लिए गांव स्तर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन कर बिना भेदभाव जाति, धर्म, से ऊपर उठकर जरूरतमंद लोगों को लाभान्वित  किया जा रहा है। बता दे की विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम लुड़ेग में आयोजित था जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा अजजा मोर्चा एवं जिला पंचायत सभापति जन जन के लाडले जनसेवक सालिक साय,,जिला मंत्री मनीष अग्रवाल,जिला उपाध्यक्ष भाजयुमो भूषण वैष्णव,प्रियांश शुक्ला,संजू अग्रवाल,प्रदीप चौहान, प्रेम बंजारा,भोगलाल नाग,विजय चौहान,ललीत खुटिया, जरासंध खुटिया,रहमत नाग,जगमोहन नाग, जगदीश खुटिया,भारती शर्मा एवं कर्मचारी, अधिकारी गण एवं आमजनमानष शामिल हुए/

  • छ.ग.टीचर्स एसोसिएशन ने कलेक्टर और डीईओ से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपे

    छ.ग.टीचर्स एसोसिएशन ने कलेक्टर और डीईओ से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपे

    छ.ग.टीचर्स एसोसिएशन ने कलेक्टर और डीईओ से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपे

     

    कलेक्टर ने संघ को एजेंडा जमा करने कहा

     

    डीईओ ने सभी बीईओ के लिए आदेश जारी करने निर्देशित किया 

    छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने कोरबा के नवपदस्थ कलेक्टर श्री अजीत वसंत जी से सौजन्य भेंट कर सहायक शिक्षकों के पदोन्नति प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने एवं जिला में परामर्शदात्री की बैठक आयोजित करने हेतु ज्ञापन सौंप कर कार्योत्तर अनुमति सहित कई विषयों पर सकारात्मक चर्चा किया गया। जिला स्तरीय परामर्शदात्री की बैठक के लिए सामूहिक एजेंडा बनाकर सौंपने छ,ग, टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों को कहा गया।

     जिला अध्यक्ष मनोज चौबे, कार्यकारी जिला अध्यक्ष, नरेंद्र चंद्रा,जिला सह सचिव महेंद्र कुमार निषाद ने संयुक्त रूप से बताया कि छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के द्वारा शिक्षक व कर्मचारी हितार्थ में शीघ्र सामूहिक एजेंडा तैयार कर माननीय कलेक्टर महोदय को सौंपा जाएगा । 

    जिला शिक्षा अधिकारी जी.पी. भारद्वाज जी मुलाकात कर सहायक शिक्षकों की पदोन्नति, कार्योत्तर अनुमति प्रदान करने, परामर्शदात्री की बैठक,एकल शिक्षकीय शालाओं में अध्यापन व्यवस्था से शिक्षक व्यवस्था, आपसी स्थानांतरण,सर्विस बुक सत्यापन आदि कई विषयों पर विस्तृत चर्चा किया गया। संघ की मांगों को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी महोदय ने सर्विस बुक सत्यापन कराने हेतु सभी बीईओ को आदेश जारी करने संबंधित शाखा प्रभारी चौकसे जी को तुरंत निर्देशित किया।

    विधानसभा निर्वाचन 2023 के निर्वाचन अधिकारी कर्मचारीयों के मानदेय का बिल बन चुका है 25 लाख से अधिक का बिल होने के कारण अप्रुवल के लिए ट्रेजरी भेजा गया है। एक या दो दिन में अप्रूवल आ जाने की संभावना है तुरंत भुगतान के लिए बैंक भेज दिया जाएगा इस प्रकार अगले सप्ताह में निर्वाचन मानदेय की राशि खाता में जमा हो जाएगा। खाता में या किसी अन्य प्रकार की त्रुटि होने के कारण यदि किसी मतदान अधिकारी के मानदेय का भुगतान ना हो तो वे कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं उनका भुगतान शीघ्र किया जाएगा।

     

    संघ के प्रतिनिधि मंडल में मनोज चौबे जिला अध्यक्ष,नरेंद्र चंद्रा कार्यकारी जिला अध्यक्ष, महेंद्र कुमार निषाद जिला सहसचिव शामिल हुए।

     

    मनोज चौबे

    जिला अध्यक्ष

    छ,ग, टीचर्स एसोसिएशन,कोरबा

  • जामचुवा में निकाली गई अक्षत कलश यात्रा , लगे जयश्रीराम के नारे

    जामचुवा में निकाली गई अक्षत कलश यात्रा , लगे जयश्रीराम के नारे

     जामचुवा में निकाली गई अक्षत कलश यात्रा , लगे जयश्रीराम के नारे

    अयोध्या जाने के लिए निकली अक्षय कलश यात्रा जामचुवा में निकाली गई। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। बता दे की अक्षत कलश यात्रा ग्राम पंचायत जामचुवा में कलश पूजन के साथ रामभक्तों को आमंत्रित किया गया। कलश के स्वागत के साथ जय श्री राम के नारे लगे।श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में श्री राम जी का मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के लिए, 22 जन 2024 को अयोध्या में होने वाली श्री राम जी की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की भव्य आयोजन के लिए, ग्राम छापरटोली के सभी हिन्दू भाईयों एवं बहनों द्वारा अक्षत कलश यात्रा को सफलता पूर्वक पूर्ण किया गया।

  • अवैध रूप से रेल-टिकट बिक्री करने वाला आरपीएफ-पुलिस के हत्थे चढ़ा..उसलापुर चौकी प्रभारी एन.पी.मिश्रा ने की कार्यवाही।

    अवैध रूप से रेल-टिकट बिक्री करने वाला आरपीएफ-पुलिस के हत्थे चढ़ा..उसलापुर चौकी प्रभारी एन.पी.मिश्रा ने की कार्यवाही।

    अवैध रूप से रेल-टिकट बिक्री करने वाला आरपीएफ-पुलिस के हत्थे चढ़ा..उसलापुर चौकी प्रभारी एन.पी.मिश्रा ने की कार्यवाही।

    *दिनांक:-11/01/2024*

    Ad

    *मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ़।।*

     

    *बिलासपुर/कोटा:-बुधवार 10-जनवरी को आरपीएफ चौकी प्रभारी उसलापुर एन.पी.मिश्रा द्वारा अपने हमराह जवानों के साथ रेलवे टिकटों का अवैध व्यापार करने की सूचना पर ख्वाजा चौक यदुनंदन-नगर स्थित दुकान “रजा-साइबर एंड मल्टी-कलर प्रिंटिंग” को चेक करने पर दुकान संचालक अहमद रजा उर्फ/बाबा/वल्द अब्दुल रहीम रिजवी उम्र-28-वर्ष, निवासी- सामुदायिक भवन के पास, यदुनंदन नगर बिलासपुर को लैपटॉप द्वारा पर्सनल यूजर आई.डी. ‘raza0khan’ से बनाये हुए 21 नग यात्रा किया हुआ (पास्ट) ई-टिकट कीमत 66427.60 रुपये पाया गया। इसके संबंध में अनुमति पत्र/ वैध लाइसेंस की मांग प्रस्तुत करने में असमर्थ रहा, उक्त व्यक्ति के खिलाफ रेलवे की धारा 143 रेलवे/एक्ट का अपराध किया जाना, इस दौरान उक्त व्यक्ति के कब्जे से एक नग लैपटॉप एच.पी. कंपनी को केबल सहित एवं 21-नग पास्ट टिकट की सत्यापित-प्रति को मौके पर जप्ती पत्र बनाकर आवश्यक दस्तावेजी-कार्यवाही पूर्ण कर आरोपी को मय जप्त-शुदा सम्पति रे.सु.ब.चौकी उसलापुर लाकर पोस्ट-प्रभारी बिलासपुर को अवगत कराते हुए उनके निर्देशानुसार उक्त आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 140/2024 धारा/143 रेल अधिनियम का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया..मामले की जांच उपनिरीक्षक एन.पी. मिश्रा के द्वारा की जा रही है।*

  • cm विष्णुदेव साय भावुक होकर बोले- मेरे बड़े पिताजी स्व.नरहरी साय भी,,जल्द शुरू हो सकती है….

    cm विष्णुदेव साय भावुक होकर बोले- मेरे बड़े पिताजी स्व.नरहरी साय भी,,जल्द शुरू हो सकती है….

    cm विष्णुदेव साय भावुक होकर बोले- मेरे बड़े पिताजी स्व.नरहरी साय भी 19 महीने रहे मीसाबंदी, जल्द शुरू हो सकती है मीसाबंदियों की सम्मान राशि

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    रायपुर, 11 जनवरी 2024 । मैंने मीसा बंदियों के तकलीफों को बहुत करीब से देखा है। उनके संघर्ष और पीड़ा को मैंने महसूस किया है। आपातकाल के दौरान मेरे बड़े पिताजी स्वर्गीय श्री नरहरि साय भी 19 महीने तक जेल में रहे। यह बात मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज राजधानी रायपुर के वृंदावनहाल में लोकतंत्र सेनानी संघ द्वारा आयोजित प्रांतीय परिवार सम्मेलन और सम्मान समारोह में कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार मीसाबंदियों की सम्मान राशि की बहाली के लिए पहल करेगी। सम्मेलन में प्रदेश भर से आए मीसा बंदी और उनके परिजनों ने अपनी आपबीती भी साझा की। आपबीती सुन भावुक हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आपातकाल के समय का जिक्र करते हुए कहा कि लोकतंत्र सेनानी जब जेल जाते थे तो उस परिवार की स्थिति बड़ी पीड़ादायक हो जाती थी। इन परिवारों के सामने आजीविका का संकट हो जाता था। मीसा बंदियों के साथ हमारी सरकार न्याय करेगी। पूर्ववर्ती डॉ रमन सिंह की सरकार ने मीसाबंदियों के लिए सम्मान राशि देने की शुरुआत की थी। हम मीसाबंदियों के लिए बेहतर कार्य करेंगे।

  • आकाश गुप्ता बने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निज सहायक

    आकाश गुप्ता बने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निज सहायक

    आकाश गुप्ता बने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निज सहायक

    जशपुरनगर* आकाश गुप्ता को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का निज सहायक नियुक्त किया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग के संयुक्त सचिव पी एस ध्रुव द्वारा जारी किये गए आदेश के अनुसार आकाश गुप्ता की सेवाए, ग्रामीण स्वस्थ्य संयोजक, स्वास्थ्य केंद्र केंद्र कांसाबेल से लेते हुए, यह नियुक्ति की गईं है. उल्लेखनीय है कि आकाश गुप्ता, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के विश्वनीय सहयोगियों मे शामिल रहे है. इससे पहले सांसद और केंद्रीय मंत्री रहने के दौरान भी आकाश गुप्ता, विष्णुदेव साय के निज सचिव का दायित्व निर्वहन कर चुके हैं।

  • Kota-Updete:-बेलगहना-इलाके में डायनासोर-नुमा पोकलेन-मशीनों से हो रहा रेतो का अवैध-रूप से उत्खनन खनिज-अधिकारियों का खुला-संरक्षण।

    Kota-Updete:-बेलगहना-इलाके में डायनासोर-नुमा पोकलेन-मशीनों से हो रहा रेतो का अवैध-रूप से उत्खनन खनिज-अधिकारियों का खुला-संरक्षण।

    Kota-Updete:-बेलगहना-इलाके में डायनासोर-नुमा पोकलेन-मशीनों से हो रहा रेतो का अवैध-रूप से उत्खनन खनिज-अधिकारियों का खुला-संरक्षण।

    एनजीटी सहित बिलासपुर हाईकोर्ट के निर्देशों की खुलेआम हो रही अवहेलना अरपा नदी के सीनो में मूंग दल रहे हैं…रेतमाफिया।

    *दिनांक:-10/01/2024*

    Ad

    *मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ़।।*

    *कोटा/बेलगहना:-कोटा-विकासखंड के बेलगहना-इलाके में रेत का खेल धड़ल्ले से जारी है..अरपा नदी के सीने में डायनासोर-नुमा पोकलेंन जैसी बड़ी मशीनों को उतारकर रोजाना सैकड़ो ट्रिप हाइवा-ट्रेक्टरो से अवैध-उत्तखनन कर अरपा नदी के सीने को छलनी किया जा रहा है..तत्कालीन-सरकार से लेकर मौजूदा सरकार के समय मे भी कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति करने वाला खनिज विभाग-एयरकंडीशन-ठंडी गर्म हवाओं के साए में कुम्भकर्णी-चिरनिद्रा में सोए जिले के खनिज-अधिकारीयों के संरक्षण में रेत माफियाओं द्वारा बेखौफ रेतो के अवैध खनन को अंजाम दिया जा रहा है।*

    कोटा-विकासखंड के ग्राम छतौना-सोढा़खुर्द-आमामुडा़ धोबघाट में डायनासोर नुमा पोकलेंड-मशीनों से सैकडो़ ट्रिप हाईवा-ट्रैक्टरों से रेत का अवैध रूप से खनन किया जा रहा है..एनजीटी के नियमो की अवहेलना करते हुए रोज शाम 07-बजे से रात के अंधेरे से लेकर सुबह होने तक धडल्ले से रेतो का उत्खनन हो रहा है, पर इन सबके बीच खनिज-विभाग सहित जिला-प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी चिरनिद्रा में सोए हुए है..हाल के दिनों में मीडिया में प्रकाशित-खबरों को लेकर हाईकोर्ट ने स्वयं से संज्ञान लेकर खनिज-विभाग सहित जिला-कलेक्टर को रेतो के अवैध खनन को लेकर नोटिस भी जारी किया है..बावजूद रेत माफियाओं के हौसले कम नही हो रहे हैं..हाईकोर्ट के निर्देशों का भी डर दिखाई नही देता है, रेत-माफियाओं को खनिज-विभाग के अधिकारी-कर्मचारी छोटे-मोटे ट्रेक्टर वालों को पकड़कर वाहवाही लूटने लगते है..वही डायनासोर-रूपी पोकलेन मशीन वालो को खनिज विभाग और जिला-प्रशासन व उसके प्रशासनिक अधिकारी दूर से नमस्कर करते हुए निकल जाते है।*

    अवैध-उत्खनन मामले पर जिला खनिज अधिकारी दिनेश-मिश्रा से हरित छत्तीसगढ़ ने मोबाइल पर बात करने का प्रयास किया गया, पर हर बार की तरह इस बार भी उनसे संपर्क नही हो पाया संपर्क नही होने का दूसरा कारण ये भी हो सकता है..की जिला-खनिज-अधिकारी रेत-माफियाओं के संपर्क में ज्यादा रहते है।

    *पार्ट-02 हरितछत्तीसगढ़ के अगले अंक पर।*

  • मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल से दिव्यांगों को मिली स्वचलित ट्राई सायकिल  दिव्यांगों ने मुख्यमंत्री और कलेक्टर का जताया आभार

    मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल से दिव्यांगों को मिली स्वचलित ट्राई सायकिल दिव्यांगों ने मुख्यमंत्री और कलेक्टर का जताया आभार

    मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल से दिव्यांगों को मिली स्वचलित ट्राई सायकिल

    दिव्यांगों ने मुख्यमंत्री और कलेक्टर का जताया आभार

    जशपुरनगर।* मुख्यमंत्री विष्णुदेव की पहल से दो दिव्यांगों को,जिला प्रशासन ने बैटरी चलित ट्राई सायकिल उपलब्ध कराया है। मुख्यमंत्री की इस पहल से दिव्यांगों की जीवन की राह आसान हुई। दिव्यांगों ने इसके लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और कलेक्टर डा रवि मित्तल का आभार जताया है। जानकारी के अनुसार फरसाबहार ब्लाक के कोल्हेनझरिया के दलेसर निवासी शिव कुमार यादव ने मुख्यमंत्री को सौंपे गए आवेदन में बताया था कि 90 प्रतिशत तक दिव्यांग है। इस कारण,वे किसी प्रकार का काम नहीं कर पाते हैं। आर्थिक स्थिति सही नहीं होने के कारण,वे चलने फिरने के लिए ट्राई सायकिल नहीं ले पा रहें हैं। इसी तरह,लावाकेरा पंचायत के आश्रित ग्राम जाड़ामाल निवासी उमेश सिंह ने भी मुख्यमंत्री से ट्राई सायकिल उपलब्ध कराने का आग्रह करते हुए बताया था कि इसके अभाव में वह लकड़ी के सहारे जीवन व्यतीत कर रहा है। इससे,उसे रोजमर्रा के काम के साथ पारिवारिक जिम्मेदारियों के निर्वाहन में भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दिव्यांगांे की परेशानी को संवेदनशीलता से लेते हुए,मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने,कलेक्टर डा रवि मित्तल को दिव्यांगों की सहायता करने का कहा था। कलेक्टर डा मित्तल ने,शिव कुमार यादव और उमेश सिंह के घर बैटरी चलित ट्राई सायकिल उपलब्ध कराया है।

  • क्या भाजपा पार्टी से नाराज चल रही है रेणुका सिंह?

    क्या भाजपा पार्टी से नाराज चल रही है रेणुका सिंह?

    अंबिकापुर:

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    Renuka Singh News छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री की रेस से बाहर होने के बाद विधायक रेणुका सिंह पार्टी के कार्यक्रमों से दूरी बनाती नजर आ रही है जिसे लेकर  छत्तीसगढ़ के सीयासी गलियारों में एक बार फिर खलबली मची हुई है। दरअसल, लगातार सवाल उठ रहे हैं कि क्या रेणुका सिंह नाराज चल रही है? रेणुका का नाम सीएम की रेस में था और उन्हें मंत्री तक नही बनाया गया। इस कारण ही क्या रेणुका कोप भवन में चली गई है।लिहाजा पार्टी के कार्यक्रम से रेणुका सिंह के दूरी बनाये जाने पर सवाल उठने लगे है।  ये सवाल इसलिए भी उठ रहा है क्योंकि चुनाव में बंपर जीत के बाद सीएम का दौरा दो बार सरगुजा संभाग के अलग-अलग इलाको में हुआ। जहां संभाग के सभी 14 विधायकों में से 13 विधायक मौजूद थे। लेकिन रेणुका न तो अंबिकापुर कार्यकर्ता सम्मान सम्मलेन में मौजूद थी और न ही सुरजपुर जिले में सामाजिक सम्मेलन में शामिल होने पहुंची।  ऐसे में जब सीएम विष्णुदेव साय से इसे लेकर सवाल किया गया, तो विष्णु देव इस मामले को टालते हुए नजर आए। उधर पार्टी से नाराज चल रही रेणुका सिंह का कार्यक्रमों में लगातार गैर मौजूदगी को लेकर अब कांग्रेस बीजेपी पर तंज कश रही है। कांग्रेस के नेता अब यह भी कह रहे है कि भाजपा में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा, इसे लेकर पूर्व खाद मंत्री अमरजीत भगत ने बयान देते हुए कह दिया कि रेणुका सिंह का नाम सीएम की रेस में था, लेकिन उन्हें मंत्री भी नहीं बनाया गया। अमरजीत भगत यहीं नही रूके उन्होने बीजेपी के पूर्व मंत्री और कद्दावर नेता राजेश मूढ़त, अजय चंद्राकर, अमर अग्रवाल, धरमलाल कौशिक को मंत्रिमंडल में शामिल नही किये जाने पर सवाल उठाये।

error: Content is protected !!