Author: admin

  • छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव अपडेट, , आरक्षण प्रक्रिया के लिए डेडलाइन तय,30 दिसंबर को

    छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव अपडेट, , आरक्षण प्रक्रिया के लिए डेडलाइन तय,30 दिसंबर को

    छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव अपडेट,

    , आरक्षण प्रक्रिया के लिए डेडलाइन तय

     

    त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, आरक्षण प्रक्रिया के लिए डेडलाइन तय

    Neeraj neera

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    रायपुर. छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण प्रक्रिया के लिए डेडलाइन तय कर दी गई है. इसके लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त सचिव तारण प्रकाश सिन्हा ने सभी जिला कलेक्टरों को एक हफ्ते के भीतर आरक्षण प्रक्रिया पूर्ण कर जानकारी प्रषित करने के आदेश दिए हैं.

    बता दें, बीते दिनों आरक्षण प्रक्रिया को स्थगित कर दी गई थी, जिसके बाद आज आरक्षण प्रक्रिया शुरू करने के आदेश के बाद जल्द ही पंचायत चुनाव होने की संभावना है.neeraj,harit, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, आरक्षण प्रक्रिया के लिए डेडलाइन तय

  • वीरेंद्र जोशी ने सनी लियोनी के नाम पर उठाया योजना का लाभ?पुलिस का बड़ा एक्शन

    वीरेंद्र जोशी ने सनी लियोनी के नाम पर उठाया योजना का लाभ?पुलिस का बड़ा एक्शन

    बस्तर: Sunny Leone Mahtari Vandan Yojana: बस्तर जिले के तालुर गांव से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जो छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना से जुड़ा हुआ है। यहां, बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी के नाम पर पिछले 10 महीनों से हर महीने 1,000 रुपये ट्रांसफर किए जा रहे थे। यह चौंकाने वाला खुलासा आरटीआई के जरिए हुआ है।

    कैसे हुआ मामला उजागर?

    आरटीआई के तहत जानकारी मिली कि एक खाते में ‘सनी लियोनी’ के नाम पर लगातार पैसे भेजे जा रहे हैं। मामला सामने आते ही बस्तर के कलेक्टर एस. हरीश ने तुरंत एक जांच टीम का गठन किया। टीम ने इस मामले की तह तक जाने के लिए तालुर गांव का दौरा किया।

    जांच के दौरान यह पता चला कि गांव के युवक वीरेंद्र जोशी के आधार कार्ड और बैंक खाते का इस्तेमाल करके सनी लियोनी के नाम से महतारी वंदन योजना का फायदा उठाया जा रहा था।

    पूछताछ में क्या निकला?

    जांच टीम ने गांव की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वेदमती कश्यप और आरोपी युवक वीरेंद्र जोशी से पूछताछ की। वीरेंद्र का कहना है कि उसका आधार और बैंक डिटेल्स का दुरुपयोग हुआ है। उसने यह भी दावा किया कि उसे इस पूरे मामले की कोई जानकारी नहीं थी।

    पुलिस की कार्रवाई

    पुलिस ने वीरेंद्र जोशी को हिरासत में लेकर कोतवाली थाने में पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं, कलेक्टर ने बताया कि दोषी पाए जाने पर वीरेंद्र जोशी के बैंक खाते को होल्ड किया जाएगा और जो भी रकम महतारी वंदन योजना के तहत निकाली गई है, उसे वापस वसूल किया जाएगा। साथ ही, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वेदमती कश्यप और तत्कालीन पर्यवेक्षक के खिलाफ भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

    वीरेंद्र जोशी का दावा

    पुलिस पूछताछ में वीरेंद्र ने खुद को निर्दोष बताया है। उसका कहना है कि गांव में सनी लियोनी नाम की कोई महिला नहीं रहती। उसने कहा कि अगर सरकार को योजना की रकम वापस चाहिए तो वह इसे लौटाने के लिए तैयार है।

    पुलिस की कार्रवाई

    पुलिस ने वीरेंद्र जोशी को हिरासत में लेकर कोतवाली थाने में पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं, कलेक्टर ने बताया कि दोषी पाए जाने पर वीरेंद्र जोशी के बैंक खाते को होल्ड किया जाएगा और जो भी रकम महतारी वंदन योजना के तहत निकाली गई है, उसे वापस वसूल किया जाएगा। साथ ही, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वेदमती कश्यप और तत्कालीन पर्यवेक्षक के खिलाफ भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

    वीरेंद्र जोशी का दावा
    पुलिस पूछताछ में वीरेंद्र ने खुद को निर्दोष बताया है। उसका कहना है कि गांव में सनी लियोनी नाम की कोई महिला नहीं रहती। उसने कहा कि अगर सरकार को योजना की रकम वापस चाहिए तो वह इसे लौटाने के लिए तैयार है।तत्कालीन पर्यवेक्षक के खिलाफ भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

    neeraj,harit,

  • नगरीय निकाय चुनाव अपडेट – कमल, पंजा के अलावा तरबूज, बाल्टी, कुआं, हेलमेट सिलाई मशीन जैसे चुनाव चिन्हों से लड़ेंगे चुनाव

    नगरीय निकाय चुनाव अपडेट – कमल, पंजा के अलावा तरबूज, बाल्टी, कुआं, हेलमेट सिलाई मशीन जैसे चुनाव चिन्हों से लड़ेंगे चुनाव

    Neeraj neera ad

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    हालांकि, जनवरी में प्रस्तावित इन चुनावों को लेकर संशय बना हुआ है। क्या ये चुनाव तय समय पर होंगे, या आगे बढ़ेंगे, यह देखना दिलचस्प होगा।  इसी बीच चुनाव लड़ने वाले निर्दलीय प्रत्याशियों को नए प्रतीक चिन्ह दिए गए हैं। इनमें कई रोचक और अनोखे चिन्ह शामिल किए गए हैं। जैसे:

    • मेयर और नगर पालिका अध्यक्ष: सिलाई मशीन, गुब्बारा, बिस्किट, फूल गोभी, डिश एंटीना
    • पार्षद स्तर: कांच का गिलास, ट्यूबलाइट, सेव, बाल्टी, कुंआ

    महापौर, नगरपालिका व नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए प्रतीक

    स्लेट, कांच का गिलास, ट्यूबलाइट, स्टूल, रोड रोलर, सीटी, प्रेशर कुकर, गले की टाई, बेंच, अंगूठी, गैस सिलेंडर, हारमोनियम, डीजल पंप, चक्की, मेज, सेव, केतली, फ्राक, बाल्टी, द्वार घंटी, कुंआ, आटो रिक्शा, फलों से युक्त टोकरी, एयर कंडीशनर, केक, चिमनी, हीरा, बांसुरी, अंगूर, माइक, मटर, सोफा, भाला फेंक, ट्रक, टायर, छड़ी, बटुआ, खिड़की, ईंट, कैलकुलेटर, कारपेट, शतरंज बोर्ड, लैपटाप, कैरमबोर्ड, आइसक्रीम, पेट्रोल पंप, रेफ्रीजरेटर, रूम हीटर, सीसीटीवी कैमरा।

    निगम, नगरपालिका व नगर पंचायत के पार्षद के लिए प्रतीक

    सिलाई मशीन, ब्लैकबोर्ड, टेलीफोन, लैटर बाक्स, अलमारी, गुब्बारा, बल्ला, मोतियों का हार, साइकिल पंप, कोट, नारियल फार्म, चारपाई, कटहल, बिस्किट, कैमरा, फूलगोभी, डिशएंटीना, बिजली का खंभा, गैस चूल्हा, हाथगाड़ी, तकिया, हांडी, आरी, स्कूल बैग, पानी का जहाज, झूला, चिमटा, तरबूज, हेलमेट, कंप्यूटर, टेंट, मिक्सी, रूम कूलर, टीवी रिमोट और टेलीविजन। हालांकि, जनवरी में प्रस्तावित इन चुनावों को लेकर संशय बना हुआ है। क्या ये चुनाव तय समय पर होंगे, या आगे बढ़ेंगे, यह देखना दिलचस्प होगा।neeraj,harit,

     

  • संगठन के विश्वास पर खरा उतरना मेरी प्राथमिकता:प्रतीक प्रकाश सिंह

    संगठन के विश्वास पर खरा उतरना मेरी प्राथमिकता:प्रतीक प्रकाश सिंह

    संगठन के विश्वास पर खरा उतरना मेरी प्राथमिकता:प्रतीक प्रकाश सिंह

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    जशपुर। भारतीय जनता पार्टी में चल रहे संगठन पर्व के तहत मण्डल अध्यक्ष के दायित्व के लिए महादेवडाँड़ मण्डल में प्रतीक प्रकाश सिंह को नया दायित्व मिला है।

    जिससे कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त देखा जा रहा है बता दे कि प्रकाश सिंह विगत 13 साल से संगठन के कार्य मे लगे रहे उनके द्वारा युवा मोर्चा अध्यक्ष महादेवडाँड़ मीडिया प्रभारी मण्डल महादेवडाँड़ मण्डल प्रवक्ता महादेवडाँड़ एव जिला संयोजक आई टी सेल जिला भाजपा जशपुर जैसे दायित्व का निर्वहन भी किया जा चुका है।प्रतीक सिंह ने बताया कि सभी वरिष्ट का सम्मान करते हुए पार्टी के दिशा निर्देश का पालन करते हुए संगठन के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा आपको बता दे कि इससे पूर्व यह जिम्मेदारी पार्टी के वरिष्ट नेता लकु राम नागवंशी के पास था।neeraj,harit,

  • आम्बाचूवां , नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष उमेश यादव को दी गई जिम्मेदारी 

    आम्बाचूवां , नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष उमेश यादव को दी गई जिम्मेदारी 

    आम्बाचूवां , नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष उमेश यादव को दी गई जिम्मेदारी 

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    जशपुर।आज दिनाँक 22/12/2024 को कुनकुरी ग्रामीण मण्डल की बैठक आम्बाचूवां मे रखी गयी थी उक्त बैठक मे भाजपा के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता, जिलाध्यक्ष पंचायत सदस्य श्रीमती अनीता सिंह ,संतोष सहाय, भाजयुमो ग्रामीण अध्यक्ष विकास नाग की उपस्थिति मे भाजपा कुनकुरी ग्रामीण मण्डल के नवनियुक्त अध्यक्ष उमेश यादव को नवीन जिम्मेदारी दी गई। ग्रामीण मण्डल के सभी कार्यकर्त्ता इस कार्यक्रम के साक्षी बने।सर्वप्रथम नवनियुक्त अध्यक्ष का भाजपा पदाधिकारियों एवं वरिष्ठजनों के द्वारा फूलमाला से स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता ने कहा कि संगठन में एक पद पर कार्यकर्ता स्थाई रूप से पदस्थ नहीं होता है, परिवर्तन होता रहता है। जो नवीन मंडल अध्यक्ष नियुक्त हुए हैं उन्हें बधाई एवं जो निवृत्तमान मंडल अध्यक्ष हैं उन्हें भी पार्टी के कार्यों से लगातार जुड़कर भाजपा को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करना है।भाजयुमो ग्रामीण मंडल अध्यक्ष विकास नाग ने कहा कि हम सभी को मिलकर पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए निरन्तर कार्य करना है।नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष उमेश ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार का मूल मंत्र सबका साथ सबका विकास है। विष्णुदेव साय के नेतृत्व में भाजपा की प्रदेश में सरकार है। इसका निर्माण बूथ अध्यक्ष सहित बूथ स्तर पर कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं ने किया है।neeraj,harit,

  • तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपति को कुचला, पति की मौके पर दर्दनाक मौत, पत्नी घायल

    तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपति को कुचला, पति की मौके पर दर्दनाक मौत, पत्नी घायल

    तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपति को कुचला, पति की मौके पर दर्दनाक मौत, पत्नी घायल

    Neerajneera

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    पत्थलगांव । पत्थलगाँव थाना क्षेत्र के कटनी गुमला NH-43 स्थित केराकछार के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपति को कुचल दिया । इस भीषण हादसे में पति की मौके पर दर्दनाक मौत हो गया जबकि पत्नी गंभीर रुप से घायल है। मिली जानकारी के मुताबिक तमता निवासी कपड़ा व्यवसायी भगत बंधु होता अपनी पत्नी मालती होता के साथ ससुराल कापू गए हुए थे. जहां रविवार की शाम क़रीब 4 बजे घर तमता लौट रहे थे. केराकछार चौराहे के पास पहुंचे ही थे इसी बीच पत्थलगांव की तरफ से जा रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने लापरवाही पूर्वक कुचल दिया. इस हादसे में भगत बंधु होता कि मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. वही उनकी पत्नी मालती होता गंभीर रूप से घायल है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रक वाहन CG 15 EE 4818 ने बाइक से जा रहे दंपति को चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि मृतक का शव क्षत विक्षत हो गया है । घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पत्थलगांव पुलिस ने घायल को अस्पताल भेज दिया है। जहां डॉक्टरों की टीम ने घायल मालती होता का स्थिति गंभीर देख उसे अम्बिकापुर रेफर किया गया है । पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही ट्रक चालक को सीतापुर से गिरफ्तार कर थाने लाई है । पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।neeraj,harit,

  • बीएड धारी सहायक शिक्षकों के हड़ताल को छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक मंच का खुला समर्थन 

    बीएड धारी सहायक शिक्षकों के हड़ताल को छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक मंच का खुला समर्थन 

    बीएड धारी सहायक शिक्षकों के हड़ताल को छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक मंच का खुला समर्थन 

    रायपुर //- 

             विगत दिनों से प्रदेश के 2900 बीएड धारी सहायक शिक्षकों का राजधानी रायपुर में लगातार हड़ताल जारी है। उक्त हड़ताल को छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक मंच ने अपना खुला समर्थन दिया है।

             “छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक मंच” के प्रदेशाध्यक्ष जाकेश साहू, कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष परस राम निषाद, जिलाध्यक्षद्वय पुरुषोत्तम शर्मा, परमेश्वर साहू, महेश्वर कोटपरहिया, महेंद्र टंडन, बरत राम रत्नाकर, निर्मल भट्टाचार्य, धन्नू साहू, उत्तम कुमार जोशी, एवं प्रदेश, जिला व ब्लाक पदाधिकारीगण उज्जवल चंद्रा, अभिमन्यु बघेल, रंजिता बरेठ, राजूकुमार संवरा, मयाराम सतरंज, ईशा नायक…….

              ……..राधेश्याम चंद्रा, यशवंती, धीवर, मनीराम केंवट, सुन्दर साहू, पुष्पेन्द्र बनाफर, नरेशचंद्रा, दादूलाल चंद्रा, मुकेश नायक, धर्मेंद्र रजक, गुणक चौधरी, रंजीत गुप्ता, सगुन तिवारी, गणपत राव, राधेश्याम धीवर, राजेश पाठक, अजित नेताम, विजेंद्र पाठक, श्याम केंवट, सुजाता त्रिपाठी, अजय भट्ट, कुमार पाठक, त्रिवेणी राजपूत, नामदेव सिंह आदि ने संयुक्त रूप से बयान जारी करके कहा है कि बीएड धारी सहायक शिक्षक सभी छत्तीसगढ़ प्रदेश के नागरिक हैं एवं प्रदेश के ही युवा साथी हैं।

            जो यहां के किसान और मजदूर आदि के पुत्र पुत्रियां हैं। इनकी नौकरी शासन के नियमों के मुताबिक लगी है। तत्कालीन छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार ने जो नियम बनाए थे उन्हीं नियमों के तहत इन सहायक शिक्षकों की भर्ती हुई है।

           संघ के प्रांत अध्यक्ष जाकेश साहू ने कहा है कि शासन द्वारा कर्मचारियों एवं शिक्षकों के भर्ती नियमों पर समय-समय में बदलाव एवं संशोधन किया जाता है।

           अब उक्त नियमों में बदलाव के कारण इन शिक्षकों को हटाना कतई उचित नहीं है। पूर्व में भी बीएड धारी अभ्यर्थियों को सहायक शिक्षक के पदों पर नियुक्ति दी गई है। ऐसे में नियमों का हवाला देकर

     इन्हें नौकरी से हटाना किसी भी सूरत में उचित नहीं है।

            संगठन ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय विष्णुदेव साय एवं राज्य सरकार से यह मांग की है कि सहायक शिक्षकों के 2900 और नए पद सृजित कर इन सहायक शिक्षकों को उन पदों में सामाजिक किया जाए।

           संघ ने प्रदेश के समस्त शिक्षक साथियों से अपील की है कि बीएड धारी सहायक शिक्षकों के वर्तमान में चल रहे हड़ताल में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हो एवं उनके हड़ताल का खुला समर्थन करें।neeraj,harit,

  • घरजियांबथान में डुबान क्षेत्र का पंजीयन कर पिछले 10 सालों से धान बेच रहे,बार बार शिकायत होने के बाद भी प्रशासन ने चुप्पी साधा

    घरजियांबथान में डुबान क्षेत्र का पंजीयन कर पिछले 10 सालों से धान बेच रहे,बार बार शिकायत होने के बाद भी प्रशासन ने चुप्पी साधा

    घरजियांबथान में डुबान क्षेत्र का पंजीयन कर पिछले 10 सालों से धान बेच रहे,बार बार शिकायत होने के बाद भी प्रशासन ने चुप्पी साधा

    Neerajneera

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    पत्थलगांव। पत्थलगांव के घरजियांबथान क्षेत्र में बांध में डुबान का मुआवजा लेने के बावजूद उस डुबान की जमीन का धान रकबा पंजीयन करा कर लगातार धान बेचे जाने की शिकायत को लेकर प्रशासन बिल्कुल भी गंभीर नजर नहीं आ रही है बार-बार शिकायत के बावजूद भी अभी तक इस मामले में किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हो सकी है। यहां के ग्रामीण लखेराम,दिलीप लकडा, किशोर बेहरा, दयाराम, जनक, सुकदेव,बितनो, ढादूराम ने शिकायत किया है कि कुछ दबंगों द्वारा जलाशय घरजियांबथान के गेट को तोडने एवं फर्जी डुबान का रकबा को पंजीयन कराकर शासन को चुना लगा रहे है। ग्रामीणों का आरोप है कि जलाशय घरजियांबथान को आदिवासी मछुवा सहकारी समिती मर्यादित तिरसोंठ को शासन द्वारा 115 हेक्टेयर दिया गया है ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि दबंगों ने जलाशय का गेट को तोडकर पानी को बहा देते है जिसे समिती द्वारा मना करने पर झुठा केश में फसाने की धमकी दी जाती है क्योकि जलाशय के उपर तरफ पवित्रो मोहन बेहरा पिता गणेश्वर बेहरा का डुबान एरिया है। जिसे मुआवाजा प्राप्त करने के बाद भी शासन को गुमराह कर के पटवारी से मिली भगतकर पुनः उसे अपने पिता के नाम से धान पंजीयन कर डुबान की रकबा को बढवा लिया है। जबकी अभी भी वहा 20 फीट पानी है। परंतु पटवारी से मिलकर धान का रकबा बढवाकर धान खरीदी केन्द्र घरजियांबथान पंजीयन क0 62 में गरमी में उगाया हुआ पुराना धान को अवैध रूप से विक्रय किया जाता है। अभी भी जांच करने पर उसके पास 500 बोरी पुराना धान प्राप्त होगा इसलिए दबंग द्वारा जलाशय के गेट को तोडकर पानी को बहा दिया जाता है। चुकि आदिवासी मछुवा सहकारी समिती तिरसोट को 10 वर्षीय पटटें में दिया गया है। 115 हे0 के लीज राशी शासन द्वारा ली जाती हैं। जबकी इनके द्वारा पानी बहा देने के कारण 20 एकड पानी बच पाती है। जिससे समिती को भारी नुकसान का सामना करन पडता है। साथ ही उनके द्वारा धान टोकन कटाकर शासन को गुमराह करते हुए धान बिना लाये खरीदी करवा लेने का आरोप है। 

    neeraj,harit,

  • मिट्टी, मुरूम एवं रेत के अवैध परिवहन पर कड़ी कार्रवाई

    मिट्टी, मुरूम एवं रेत के अवैध परिवहन पर कड़ी कार्रवाई

    मुंगेली जिले में पांच वाहन जब्त

    रायपुर,

    जिला प्रशासन मंगुेली द्वारा जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, भंडारण एवं परिवहन के खिलाफ धड़-पकड़ एवं सख्त कार्रवाई का अभियान जारी है। बीते दिन शुक्रवार को मिट्टी, मुरूम और रेत का अवैध परिवहन के मामले में पांच वाहनों को जब्त किया गया है।

    जिला खनिज अधिकारी श्रीमती ज्योति मिश्रा ने बताया कि प्रातः कालीन कार्रवाई के दौरान दो वाहनों को थाना जरहागांव मुंगेली को सुपुर्द कर दिया है। इनमें वाहन क्रमांक सीजी 10 आर 0491 (चालक विकास कुमार साहू) और वाहन क्रमांक सीजी 11 एजी 0749 (चालक सुनील कुमार) द्वारा मुरूम और रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा था।

    इसके अलावा तीन अन्य वाहनों को खनिज एवं राजस्व विभाग की संयुक्त कार्रवाई में जब्त किया गया। इन वाहनों को रक्षित केंद्र, पुलिस लाइन मुंगेली की सुरक्षा में रखा गया है। इन वाहन क्रमांक सीजी 28 एच 3430 (चालक करण यादव), सीजी 22 एबी 3446 (चालक विजय साहू), और सीजी 07 एवी 2935 (चालक राजकुमार यादव) द्वारा मिट्टी और मुरूम का अवैध परिवहन किया जा रहा था।

    सभी जब्त वाहनों के विरुद्ध खनिज अधिनियम के प्रावधानों के तहत नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। जिला प्रशासन की यह सख्त कार्रवाई खनिजों के अवैध दोहन और परिवहन पर कड़ाई से रोक लगाने के उद्देश्य से की जा रही है। कलेक्टर श्री राहुल देव ने खनिजों के अवैध उत्खनन और परिवहन में संलिप्त लोगों को सख्त चेतावनी दी है कि ऐसी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आम लोगों से खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन की सूचना जिला प्रशासन को देने की अपील की है।

  • युवा महोत्सव मड़ई 2024

    युवा महोत्सव मड़ई 2024

    कला संस्कृति की विविध रंगों से सजा रहा मड़ई – 2024 का तीसरा दिन

    लोक गीतों, लोक नृत्यों एवं लघु नाटिकाओं ने दर्शकों का मन मोह लिया

    कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम आज करेंगे मड़ई – 2024 का समापन

    रायपुर,

    कला संस्कृति की विविध रंगों से सजा रहा मड़ई - 2024 का तीसरा दिन

    कला संस्कृति की विविध रंगों से सजा रहा मड़ई - 2024 का तीसरा दिन

    इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में आयोजित इस चार दिवसीय सांस्कृतिक युवा महोत्सव मड़ई 2024 का कल समापन होगा। समापन समारोह कल 22 दिवसम्बर को अपरान्ह 04 बजे कृषक सभागार में आयोजित किया जाएगा। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी, आदिम जाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास मंत्री श्री रामविचार नेताम उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल करेंगे। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक स्पर्धाओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

    इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में आयोजित चार दिवसीय सांस्कृतिक युवा महोत्सव मड़ई 2024 के तीसरे दिन आज यहां कृषि महाविद्यालय रायपुर के विभिन्न सभागृहों एवं प्रेक्षागृहों में विभिन्न महाविद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा मूक अभिनय, भाषण, लघु नाटिका, रंगोली, पोस्टर मेकिंग, क्ले मॉडलिंग, डिजिटल फोटोग्राफी, एकांकी, देश भक्ति गीत गायन, पश्चिमी एकल गीत गायन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।लोक एवं आदिवासी नृत्य आदि प्रतियोगिताओं में आकर्षक प्रस्तुतियां दी गई। विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित विभिन्न महाविद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा विविध लोक नृत्यों के माध्यम से छत्तीसगढ़ की लोकसंस्कृति का जीवंत प्रदर्शन किया गया। पंथी, कर्मा, अबूझमाड़िया, मुरिया आदि विभिन्न लोक नृत्यों पर विद्यार्थी देर शाम तक झूमते रहे। मांदर की थाप पर थिरकते कदमों की लय-ताल ने दर्शकों के बीच उत्साह और उमंग का जूनून पैदा कर दिया। इस तरह मड़ई 2024 का तीसरा दिन जोश और आनंद से भरपूर रहा।

error: Content is protected !!