Author: admin

  • Kota-Updete:-हरित छत्तीसगढ लगातार.. प्रशिक्षु-आईएस तन्मय खन्ना सहित राजस्व अधिकारी पहुंचे गोयल क्रेशर….जांच शुरू।-*

    Kota-Updete:-हरित छत्तीसगढ लगातार.. प्रशिक्षु-आईएस तन्मय खन्ना सहित राजस्व अधिकारी पहुंचे गोयल क्रेशर….जांच शुरू।-*

    *Kota-Updete:-हरित छत्तीसगढ लगातार.. प्रशिक्षु-आईएस तन्मय खन्ना सहित राजस्व अधिकारी पहुंचे गोयल क्रेशर….जांच शुरू।-*

    *सीमांकन-माइनिंग जांच रिपोर्ट के बाद वैधानिक कार्यवाही की जाएगी:–तन्मय खन्ना प्रशिक्षु-आईएस।*

    *दिनांक:-10/12/2024*

     

    *मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।*

    *करगीरोड-कोटा:-हरित छत्तीसगढ ने इससे पूर्व अंक में रतनपुर रोड स्थित क्रेशर संचालक द्वारा माइनिंग विभाग द्वारा तय जगह से ज्यादा जगहों पर माउंटबेटन-मशीनों से ताबड़तोड़ खुदाई कर पहाड़ों को पूरी तरह से जमींदोज की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था..शुक्रवार को समाजिक कार्यकर्ता दिलीप अग्रवाल सहित ग्रामीणों ने गोयल क्रेशर संचालक के खिलाफ अवैध खनन मामले में कार्यवाही को लेकर प्रशिक्षु-आईएस तन्मय खन्ना को ज्ञापन सौंपा था।*

    *प्रशिक्षु-आईएस तन्मय-खन्ना सहित राजस्व-अधिकारी की टीम जांच के लिए पहुंची गोयल क्रेशर:—-*

     

    *ग्राम-पंचायत कलारतराई के बाकीघाट में गोयल क्रेशर द्वारा अवैध उत्खनन के संबंध में सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं ग्राम वासियों द्वारा सौंपे गए ज्ञापन तथा मीडिया में प्रकाशित खबरों के माध्यम से शिकायत प्राप्त होने पर मंगलवार को प्रभारी तहसीलदार प्रशिक्षु-आईएस तन्मय खन्ना नायब तहसीलदार राकेश ठाकुर सहित राजस्व विभाग की टीम गोयल क्रेशर जांच के लिए पहुंची राजस्व टीम द्वारा मौके पर क्रेशर संचालक से माइनिंग लीज के दस्तावेज माइनिंग-प्लान नक्शा रॉयल्टी-पेपर की मौके पर जांच की गई.. पटवारियों के द्वारा सीमांकन जांच जारी है बुधवार को माइनिंग विभाग जांच कर बताएगा कि कितना घनमीटर अवैध रूप से खनन किया गया है.. जांच के बाद वैधानिक रूप से कार्यवाही की जाएगी।*neeraj,harit,

  • सरगुजा के दूरस्थ शासकीय नवीन महाविद्यालय, सन्ना  में हुआ कुलपति डॉ सिंह का विशेष व्याख्यान  संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ  सिंह का सन्ना, महाविद्यालय में हुआ विशेष व्याख्यान   बच्चों को आगामी तकनीकी विकास से किया अवगत

    सरगुजा के दूरस्थ शासकीय नवीन महाविद्यालय, सन्ना में हुआ कुलपति डॉ सिंह का विशेष व्याख्यान संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ सिंह का सन्ना, महाविद्यालय में हुआ विशेष व्याख्यान बच्चों को आगामी तकनीकी विकास से किया अवगत

    शासकीय नवीन महाविद्यालय सन्ना में दिनांक 09.12.24 को एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति डॉ पी पी सिंह मुख्य वक्ता के उपस्थित हुए और बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित, मोटिवेट किए। इस विशेष व्याख्यान में वे न केवल बच्चे से बल्कि सहायक प्राध्यापकगण से भी लगातर 3 घंटे विभिन्न विषयों पर चर्चा परिचर्चा किए जिसमें वे न केवल अपने ज्ञान बल्कि अनुभव से भी बच्चों को लाभान्वित करते है । इस विशेष व्याख्यान में डॉ सिंह ग्रहों के उदय बिग बैंग थ्योरी से लेकर जीवन के उदय और आने वाली नवीन तकनीकी संभावना रोबोट रिप्लीकेशन बायोनिक्स जैसे जटिल विषयों पर बड़े ही सहजता से प्रकाश डालते हैऔर बच्चों के जिज्ञासाओं का समाधान देने का प्रयास करते है। उन्होंने बच्चों को ध्येय निर्धारित करके उसके लिए अथक प्रयास करने के लिए कहा और विवेकानंद जी के कथन ” उठो , जागो और तब तक मत रुको जब तक मंजिल तक न पहुंच जाओ” को दोहराते हुए बच्चों को इस तरह लक्ष्य के लिए ध्यान मग्न रहने के लिए उत्साहित किया । डॉ सिंह ने अपने व्याख्यान में राष्ट्र प्रेम की बात बड़ी गंभीरता और दिल्लगी से कहीं जो उनके राष्ट्र के प्रति समर्पण और अगाध प्रेम को प्रदर्शित करता है। शासकीय नवीन महाविद्यालय , सन्ना जैसे दूरस्थ महाविद्यालय को विशेष व्याख्यान के लिए चुनना उनके शिक्षा के प्रति प्रेम और समर्पण को परिलक्षित करता है अपने विश्वविद्यालय के कुलपति से मिलकर बच्चों में उत्साह और रोमांच का संचार हुआ और वे डॉ सिंह के अनुभव और जीवन दर्शन से बहुत प्रभावित हुए। और उन्हें अपने जीवन में उतारने के लिए प्रेरित हुए।कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त स्टॉफ और शासकीय माध्यमिक शाला, सन्ना के ग्यारहवीं और बारहवीं के बच्चे भी उपस्थित हुए।neeraj,harit,

  • Kota-Updete:-हरित छत्तीसगढ लगातार…पहाड़ो पर अवैध-खनन को लेकर ग्रामीणों ने प्रशिक्षु आईएस को ज्ञापन सौंपा।-*

    Kota-Updete:-हरित छत्तीसगढ लगातार…पहाड़ो पर अवैध-खनन को लेकर ग्रामीणों ने प्रशिक्षु आईएस को ज्ञापन सौंपा।-*

    *Kota-Updete:-हरित छत्तीसगढ लगातार…पहाड़ो पर अवैध-खनन को लेकर ग्रामीणों ने प्रशिक्षु आईएस को ज्ञापन सौंपा।-*

     

     

    *क्रेशर-संचालक द्वारा पहाड़ों से मुरूम पत्थर का अवैध खनन कर महावीर कोलवाशरी के रेलवे साइडिंग पर डंप किया जा रहा है:-दिलीप अग्रवाल समाजिक कार्यकर्ता।*

     

     

    *माइनिंग विभाग से लीज-संबंधित जानकारी मांगी गई है जांच के बाद मामले में कार्यवाही की जाएगी:-तन्मय-खन्ना प्रशिक्षु आईएस।*

     

    *दिनांक:-09/12/2024*

     

    *मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।*

     

    *करगीरोड-कोटा:-हरित छत्तीसगढ ने इससे पूर्व अंक में रतनपुर रोड स्थित क्रेशर संचालक द्वारा माइनिंग विभाग द्वारा तय जगह से ज्यादा जगहों पर माउंटबेटन-मशीनों से ताबड़तोड़-खुदाई कर पहाड़ों को पूरी तरह से जमींदोज की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था..जिसके बाद माइनिंग विभाग सहित राजस्व विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया था..खबर के बाद विभाग व विभागीय अधिकारी चिरनिंद्रा से बाहर आते हुए आधी रात से लेकर सुबह होने तक ताबड़तोड़ कार्यवाही की..पर आश्चर्य वाली बात ये थी..?खबर पहाड़ों पर अवैध खनन को लेकर थी..?पर पूरी कार्यवाही रेत परिवहन करने वाहनों पर की गई…?शुक्रवार को समाजिक कार्यकर्ता दिलीप अग्रवाल सहित ग्रामीणों ने गोयल क्रेशर संचालक के खिलाफ अवैध खनन मामले में कार्यवाही को लेकर प्रशिक्षु-आईएस तन्मय खन्ना को ज्ञापन सौंपा।*

     

    *प्रशिक्षु-आईएस तन्मय खन्ना ने क्या कहा:—*

     

    *क्रेशर संचालक द्वारा तय जगह से ज्यादा जगहों पर अवैध खनन को लेकर ग्रामीणों द्वारा ज्ञापन सौंपे जाने के बाद तहसीलदार कोटा सहायक कलेक्टर तन्मय खन्ना ने “हरित छत्तीसगढ” से कहा कि माइनिंग विभाग से क्रेशर संचालक द्वारा लीज से संबंधित जानकारी मांगी गई है..तय जगह से ज्यादा उत्खनन किया गया होगा तो क्रेशर संचालक के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज कराते हुए कड़ी कार्यवाही की जाएगी।*

     

     

    *समाजिक-कार्यकर्ता सहित ग्रामीणों ने क्या कहा:--*

    *अवैध खनन मामले को लेकर सहायक कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने वाले सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप अग्रवाल सहित ग्रामीणों ने कहा कि गोयल क्रेशर के संचालक द्वारा बिना ग्राम पंचायत के अनापत्ति प्रमाण पत्र के क्रेशर संचालन के साथ साथ अवैध रूप से मुरूम पत्थर खनन कर महावीर कोलवाशरी के रेलवे साइडिंग में डंप किया जा रहा है..माइनिंग विभाग को लाखों करोड़ों-रुपए की रॉयल्टी-चोरी कर राजस्व की चपत लगा रहा है क्रेशर संचालक पर अपराधिक मामले दर्ज करते हुए माइनिंग-विभाग को क्रेशर को सील कर देना चाहिए इसके अलावा पर्यावरण विभाग सिंचाई-विभाग फॉरेस्ट विभाग को भी मामले का संज्ञान लेकर त्वरित कार्यवाही करना चाहिए…मामले में कार्यवाही में देरी होने पर मामले की शिकायत एनजीटी सहित हाईकोर्ट को जाएगी।*neeraj,harit,

  • कोर्ट से नहीं, संगठित आंदोलन से निकलेगा शिक्षको की समस्याओं का हल…..  न्यायालयीन फीस के नाम पर चंदा वसूलने वालो से सावधान – जाकेश साहू

    कोर्ट से नहीं, संगठित आंदोलन से निकलेगा शिक्षको की समस्याओं का हल….. न्यायालयीन फीस के नाम पर चंदा वसूलने वालो से सावधान – जाकेश साहू

    कोर्ट से नहीं, संगठित आंदोलन से निकलेगा शिक्षको की समस्याओं का हल…..

    न्यायालयीन फीस के नाम पर चंदा वसूलने वालो से सावधान – जाकेश साहू

    रायपुर //-

            शिक्षिका सोना साहू द्वारा क्रमोन्नत वेतनमान का केश हाईकोर्ट में जितने के बाद राज्य सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर की जा रही है। इसके बाद प्रदेश के एक शिक्षक संगठन द्वारा उक्त मामले में सुप्रीम कोर्ट में केश लड़ने हेतु एक समिति का गठन कर राज्य के शिक्षक एलबी संवर्ग साथियों से चंदा वसूलने की बात कही जा रही है।

          उपरोक्त मुद्दे पर प्रदेश के आम शिक्षक एलबी संवर्ग साथियों के नाम जारी अपील एवं निवेदन में प्रदेश के शिक्षक व कर्मचारी नेता एवं “छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक मंच” के प्रदेशाध्यक्ष जाकेश साहू ने कहा है कि सहायक शिक्षको की वेतन विसंगति, प्रथम सेवा गणना कर क्रमोन्नति वेतनमान एवं पेंशन तथा समस्त लाभ आंदोलन, हड़ताल और धरना प्रदर्शन करने से मिलेगा न कि कोर्ट में अपील करने से।

           जाकेश साहू ने कहा कि कर्मचारियों को सामूहिक रूप से आर्थिक लाभ देने के मामले कोर्ट द्वारा कर्मचारियों के पक्ष में निर्णय तो होता है परन्तु इसे राज्य सरकार नहीं मानती और इसका पालन भी नहीं करती है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट से भी जीत मिल जाएगी। परंतु इसे राज्य सरकार नहीं मानेगी। और न ही इसका लाभ देगी।

            चूंकि पहले भी सैकड़ों बार ऐसा घटनाक्रम हो चुका है। न्यायालय द्वारा अनेकों बार कर्मचारियों के हित में फैसला दिया जा चुका है लेकिन इसे सरकारों द्वारा अमल में नहीं लाया गया है। वर्ष 1995 में मध्यप्रदेश के तत्कालीन दिग्विजय सिंह सरकार ने शिक्षाकर्मियों की भर्ती की और तीन साल में नियमित करने का वादा किया था। तीन साल बाद शिक्षाकर्मियों को रेगुलर शिक्षक नहीं बनाया गया।

            तब प्रदेश के शिक्षकों का समूह हाईकोर्ट गया। हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को यह आदेश दिया कि शिक्षाकर्मियों को रेगुलर शिक्षक बनाया जाए। तब राज्य सरकार केश को सुप्रीम कोर्ट ले गया। अब सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को कहा कि इन्हें नियमित करो… तब राज्य सरकार ने अपनी कमजोर वित्तीय स्थिति का हवाला दे दिया। इतने में शिक्षाकर्मियों को कम वेतन में ही काम करने का बांड भरवाया गया। 

           इस प्रकार कोर्ट जाकर शिक्षक साथी उल्टे फंस गए थे। जिसका दुष्परिणाम बीस सालों तक भुगतते रह गए। पुराने शिक्षाकर्मी साथी गण कई बार सेवा शर्तों को लेकर अनेकों बार कोर्ट गए लेकिन सामूहिक रूप से ऐसा कोई लाभ कोर्ट से नहीं मिला।

           मध्याह्न भोजन रसोइया संघ और स्कूल सफाई कर्मचारी संगठन भी हाईकोर्ट से नियमितीकरण और कलेक्टर दर पर वेतन हेतु आदेश करवा चुके है लेकिन राज्य सरकार ने उक्त फैसले पर कोई अमल नहीं किया।

           प्रांताध्यक्ष जाकेश साहू ने प्रदेश के आम शिक्षक साथियों से कहा है कि कोर्ट का चक्कर कतई उचित नहीं है। यह कुछ संगठनों का सिर्फ चंदा चकोरी का धंधा है। अतः ऐसे किसी संगठनों के झांसे में आकर किसी को भी कोर्ट में केश लड़ने के नाम पर चंदा न देवें।

            जो भी लाभ लेना है वो सभी संगठनों के संगठित आंदोलन से होगा। अतः सभी साथी सावधान रहें किसी के बहकावे में बिल्कुल भी न आवे।

  • डॉ साय ने सफलता के लिए दिए गुरु मंत्र निरंतरता, स्व अनुशासन , टाइम मैनेजमेंट को बताया सफलता के प्रमुख स्तंभ प्रमुख 

    डॉ साय ने सफलता के लिए दिए गुरु मंत्र निरंतरता, स्व अनुशासन , टाइम मैनेजमेंट को बताया सफलता के प्रमुख स्तंभ प्रमुख 

    डॉ साय ने सफलता के लिए दिए गुरु मंत्र 

    निरंतरता, स्व अनुशासन , टाइम मैनेजमेंट को बताया सफलता के प्रमुख स्तंभ प्रमुख 

     

    एन एस एस शिविर के चौथे दिन शामिल हुआ डॉ साय 

    शासकीय नवीन महाविद्यालय, सन्ना के राष्ट्रीय सेवा योजना 

     ईकाई के कार्यक्रम अधिकारी विजेंद्र भगत के नेतृत्व में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के चतुर्थ दिवस में कोपा ग्राम के बीच कोपा और डांड कोपा में डोर टू डोर शुगर परीक्षण का कार्यक्रम किया गया जो सहायक प्राध्यापक शैलेन्द्र पैंकरा, शासकीय नवीन महाविद्यालय सन्ना के देखरेख में सम्पन्न हुआ। बौद्धिक चर्चा के कालखंड में डॉ .विनायक साय, रा से यो, जिला संगठक , का आगमन हुआ। डॉ साय के प्रथम बार शिविर आगमन से स्वयंसेवक उत्साहित और प्रफुल्लित हो गए। डॉ साय ने किस तरह स्वयंसेवकों का व्यक्तिव निर्माण एक बेहतर समाज के निर्माण में सहायक हो सकता है इस विषय पर एक गंभीर और सारगर्भित बात रखी। डॉ साय ने रा से यो को व्यक्तिव निर्माण का बेहतर प्लेटफार्म बताया जो स्वयंसेवकों को निस्संदेह अपनी मंजिल तक पहुंचा सकता है डॉ साय ने अपने वक्तव्य में ध्येय प्राप्ति के लिए गुरु मंत्र दिए और सेल्फ डिसिप्लिन, टाइम मैनेजमेंट,निरंतरता और सजगता को सफलता के प्रमुख स्तंभ बताया।neeraj,harit,

  • सालिक साय ने लोहार समाज के सामुदायिक भवन का किया भूमिपूजन

    सालिक साय ने लोहार समाज के सामुदायिक भवन का किया भूमिपूजन

    सालिक साय ने लोहार समाज के सामुदायिक भवन का किया भूमिपूजन

    Neerajneera

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    जशपुर। विकासखंड स्तरीय लोहार समाज संगठन कांसाबेल का सामुदायिक भवन का भूमिपूजन कार्यों सम्पन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम लोहार समाज के द्वारा हर्ष उल्लास के साथ, करमा नृत्य व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर अतिथियों का गाजे बाजे के साथ स्वागत किया गया। इस जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा अजजा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिप सदस्य सालिक साय, जिलाध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता , मंडल अध्यक्ष गणेश जैन उपस्थित थे।बता दे समाज के लोगों के लिए क्षेत्र में सामुदायिक भवन नहीं होने से पारिवारिक और सामाजिक कार्यक्रमों के लिए लोगों को परेशान होना पड़ता था। भवन बनने से उन्हें बड़ी राहत मिलेगी। इस अवसर पर सालिक साय ने कहा कि केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार देश व प्रदेश में लगातार विकास कर रही है। अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है। प्रदेश की लोकप्रिय विष्णु सरकार गरीब, किसान, महिला, युवा सभी वर्ग की चिंता कर रही है। विष्णु के सुशासन में देश के लोगों को आवास, शौचालय, अनाज, गैस कनेक्शन, बिजली, पानी सडक़ आदि देने का काम अभूतपूर्व गति से संचालित हो रही है।कार्यक्रम में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता ने कहा कि सामुदायिक भवन बनने से लोहार समाज के लोगों को एक नई दिशा मिलेगी।इस मौके पर मंडल अध्यक्ष गणेश जैन ने कहा कि विष्णु देव साय की सरकार में पूरा प्रदेश चहुमुखी विकास की ओर अग्रसर है। विदित हो कि लोहार समाज प्रमुखों द्वारा 17 सितंबर 2024 विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर सामाजिक सम्मेलन में पत्थलगांव विधायक गोमती साय से सामुदायिक भवन की मांग की गई थी। जिसे विधायक के द्वारा तत्काल सहमति व्यक्त कर जमीन हेतु नक्शा खसरा प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए थे। समाज प्रमुखों द्वारा उक्त दस्तावेज उपलब्ध कराने फलस्वरुप दिनांक 7 दिसंबर 2024 दिन शनिवार ग्राम पंचायत पुसरा में भूमि पूजन का कार्यक्रम नियत की गई थी । कार्यक्रम में ग्राम पंचायत पुसरा के सरपंच अनक राम, उप सरपंच बालेश्वर ,विकासखंड स्तरीय लोहार समाज संगठन कांसाबेल के अध्यक्ष विजय विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष सतीश राम विश्वकर्मा, सचिव अमित विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष सूरज नाथ विश्वकर्मा, संरक्षक सुखेश्वर विश्वकर्मा, संरक्षक सकल राम , सेक्टर दोकड़ा के अध्यक्ष राकेश विश्वकर्मा, सेक्टर चेटबा के अध्यक्ष सूर्य विश्वकर्मा, सेक्टर कांसाबेल के संरक्षक लक्ष्मी विश्वकर्मा, सेक्टर नकबार के अध्यक्ष बसंत विश्वकर्मा एवं अन्य समस्त पुरुष पदाधिकारी , महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारी तथा दूर दराज से भारी संख्या में सामाजिक बंधु महिला एवं पुरुष उपस्थित रहे।

    neeraj,harit,

  • कांसाबेल सर्वहिंदु समाज ने बांग्लादेश के अत्याचार पर निकाली आक्रोश रैली 

    कांसाबेल सर्वहिंदु समाज ने बांग्लादेश के अत्याचार पर निकाली आक्रोश रैली 

    कांसाबेल सर्वहिंदु समाज ने बांग्लादेश के अत्याचार पर निकाली आक्रोश रैली 

    Neerajneera

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    कांसाबेल सर्व हिंदू समाज ने बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओ पर अत्याचार एवं स्वामी चिन्मयानंद के बंदी बनाए जाने पर आक्रोश दिखाया । 

    शिव मंदिर कांसाबेल से रैली निकलकर बस स्टैंड होते हुए सभी रोड़ों में निकली जिसमें बड़ी संख्या में हिंदु भाई बहन इकट्ठे हुए एवं नारे लगाते हुए रैली कांसाबेल मेन चौक में पहुंची, रैली के संयोजक सुदाम पंडा जी रहे एवं चौक पहुंच कर नारे लगाते हुए नगर के समाजसेवी सुभाष अग्रवाल  द्वारा सभी को संबोधित करते हुए बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार पर आक्रोश दिखाया एवं हिंदुओं को संगठित रहने एवं सरकार को बांग्लादेश के हिंदुओं को वहां से निकालने का आव्हान किया, एवं हमारे गांव शहर में बाहरी घुसपैठियों को निकालने का निवेदन सरकार से किया गया। राष्ट्रपति  के नाम सभी के द्वारा राष्ट्रपति  के नाम थाना कांसाबेल को ज्ञापन सौंपा गया।आयोजन के अंत में सभी ने मेन चौक में हनुमान चालीसा का पाठ एक साथ किया एवं जय श्री राम के नारे लगाए।इस कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य रुप से सहयोग विश्व हिंदु परिषद के प्रखंड अध्यक्ष विवेक गुप्ता , सुभाष अग्रवाल , सुदाम पंडा  केशव पांडे , लटटू शर्मा, अमित पारीक, मनोज गुप्ता, विवेक गर्ग, सुनील महाराज, अंशु जैन, महेंद्र सर्वा हेमराज राव एवं बड़ी संख्या में मुड़ा टोली , पोंगरों टांगरगांव से लोग उपस्थित रहे।neeraj,harit,

  • स्व ओमप्रकाश साय” के स्मृति में बगिया में हुआ क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन, “मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय” ने किया टूर्नामेंट का उद्घाटन…….

    स्व ओमप्रकाश साय” के स्मृति में बगिया में हुआ क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन, “मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय” ने किया टूर्नामेंट का उद्घाटन…….

    स्व ओमप्रकाश साय” के स्मृति में बगिया में हुआ क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन, “मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय” ने किया टूर्नामेंट का उद्घाटन…….

    Neerajneera

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    कांसाबेल। स्व. ओमप्रकाश साय की पुण्य स्मृति में स्थानीय बगिया क्षेत्र में एक शानदार क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह टूर्नामेंट स्व. ओमप्रकाश साय के योगदान और उनके समाज के प्रति सेवाओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए आयोजित किया गया है।इस प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर उन्होंने स्व. ओमप्रकाश साय के कार्यों और उनके योगदान को याद करते हुए युवाओं को खेल और समाज सेवा की दिशा में प्रेरित किया।

    *उद्घाटन मैच कांसाबेल ने तपकरा को 14 रनों से हराया*

     

    टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में कांसाबेल और तपकरा की टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। टॉस जीतकर कांसाबेल ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कांसाबेल के बल्लेबाजों ने निर्धारित 8 ओवर में 7 विकेट खोकर 67 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। टीम के सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी अमन रहे, जिन्होंने दो छक्कों और एक चौके की मदद से 18 रन बनाए.

    लक्ष्य का पीछा करने उतरी तपकरा की टीम, हालांकि शुरुआती दौर में अच्छे खेल का प्रदर्शन करने में सफल रही, लेकिन समय के साथ दबाव बढ़ने के कारण वह निर्धारित 8 ओवर में 7 विकेट खोकर केवल 53 रन ही बना सकी। इस तरह कांसाबेल की टीम ने 14 रन से जीत दर्ज की और उद्घाटन मैच अपने नाम किया।

    *प्रतियोगिता में कुल 32 टीमें ले रही भाग*

     

    इस टूर्नामेंट में कुल 32 टीमें भाग ले रही हैं, जो बगिया क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से आई हैं। प्रतियोगिता के प्रथम पुरस्कार के रूप में 41,000 रुपये और द्वितीय पुरस्कार के रूप में 21,000 रुपये रखे गए हैं। यह पुरस्कार स्थानीय युवाओं को खेल में भागीदारी को बढ़ावा देने और उन्हें बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से रखा गया है।। इस अवसर पर बगिया पंचायत के सरपंच राजकुमारी साय, मंडल अध्यक्ष दिनेश प्रसाद,महामंत्री रवि यादव, जमुना साय, रामबिलास राम तथा अयोजन समिति के देवप्रसाद विश्वकर्मा (अध्यक्ष), अवतार यादव (उपाध्यक्ष), यमन बेहरा (कोषाध्यक्ष), सत्यनारायण (सचिव) सहित समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे। सभी ने खेल और सामुदायिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए इस आयोजन की सराहना की।neeraj,harit,

  • ग्राम पंचायत कोपा में ऊपर कोपा गांव, डांडकोपा गांव में डोर टू डोर बीपी परीक्षण

    ग्राम पंचायत कोपा में ऊपर कोपा गांव, डांडकोपा गांव में डोर टू डोर बीपी परीक्षण

    शासकीय नवीन महाविद्यालय, सन्ना की रा से यो ईकाई के द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर तृतीय दिवस में ग्राम पंचायत कोपा में ऊपर कोपा गांव, डांडकोपा गांव में डोर टू डोर बीपी परीक्षण किया गया।  जिसमें गांव के लगभग 50 व्यक्तियों का बीपी टेस्टिंग हुआ बीपी परीक्षण प्रोग्राम कोपा ग्राम से रोजगार सहायक जानकी प्रसाद भगत भी शामिल हुए। डोर टू डोर बीपी परीक्षण सहायक प्राध्यापक शैलेन्द्र पैंकरा, जंतु विज्ञान , शासकीय नवीन महाविद्यालय, सन्ना की निगरानी में सम्पन्न हुआ । शिविर के दूसरे कालखंड में बौद्धिक चर्चा में रविशंकर बैगा , सहायक प्राध्यापक भौतिकी शास्त्र, शासकीय नवीन महाविद्यालय सन्ना ने व्यक्तिव विकास के विभिन्न पहलुओं से स्वयंसेवकों को अवगत कराया।neeraj,harit,

  • पुरे जशपुर जिले में सहकारी समितियों में अध्यक्षों की हुई नियुक्ति,देखिये सूची

    पुरे जशपुर जिले में सहकारी समितियों में अध्यक्षों की हुई नियुक्ति,देखिये सूची

    पुरे जशपुर जिले में सहकारी समितियों में अध्यक्षों की हुई नियुक्ति,देखिये सूची

    Neeraj neera ad

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    जशपुर – राज्य सरकार ने धान खरीदी शुरू होने के बाद जशपुर जिले भर में सहकारी समितियों में अध्यक्षों की नियुक्ति की है, छत्तीसगढ़ शासन के सहकारिता विभाग ने प्राधिकृत अधिकारी की नियुक्ति आदेश जारी किया है।  जिसमे आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित कांसाबेल में कमल साय, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित किलकिला में विजय सिंह ठाकुर, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित केराकछार में कौशल धुर्वे, तमता में रवि शंकर पैंकरा , गाला में रूप सिंग राठिया,घरजिया बथान अमरजीत बाज ,आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित नारायणपुर विकासखंड कुनकुरी में वेद प्रकाश अंगिरा, गम्हरिया में अजय भगत, पंडरा पाठ में हरिनाथ राम ,कुनकुरी में असारू राम ,फरसाबहार में ईश्वर नाथ आस्ता में  भल साय राम, बगीचा में राजकुमार कोरवा आरा में जगदेव राम, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित चोंगरी बहार में गजेंद्र बागे को अध्यक्ष बनाया गया है। नियुक्ति के बाद सभी प्राधिकारी सहकारी समिति पहुंचकर अपना पदभार ग्रहण करेंगे। सहकारी समितियों में अध्यक्षों की नियुक्ति पर भाजपाइयों ने खुशी जाहिर की है। बता दे की सहकारी समितियों में अध्यक्षों की नियुक्ति स्थानीय विधायक की अनुशंसा से होती है। neeraj,harit,

error: Content is protected !!