Author: admin

  • गांजा तस्कर सीतापुर क्षेत्र में हो रहे सक्रिय, लाखों के गांजे के साथ पत्थलगांव निवासी मो. सद्दाम,नरेश यादव समेत चार गिरफ्तार,

    गांजा तस्कर सीतापुर क्षेत्र में हो रहे सक्रिय, लाखों के गांजे के साथ पत्थलगांव निवासी मो. सद्दाम,नरेश यादव समेत चार गिरफ्तार,

    गांजा तस्कर सीतापुर क्षेत्र में हो रहे सक्रिय, लाखों के गांजे के साथ पत्थलगांव निवासी मो. सद्दाम,नरेश यादव समेत चार गिरफ्तार,

    Neerajneeraad

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    अंबिकापुर।जशपुर जिले में गांजा तस्करी पर हो रहे लगातार कार्रवाई के बाद अब गांजा तस्कर सीतापुर क्षेत्र में सक्रिय होते नजर आ रहे हैं। खबर है कि सीतापुर क्षेत्र के बड़े नेताओं का तस्करों पर राजनीतिक हाथ है इसी वजह से अब जशपुर जिले के कुख्यात गांजा तस्कर सीतापुर क्षेत्र में नेता की शह पर तस्करी को अंजाम देते नजर आ रहे हैं।

    पत्थलगांव से दो युवक गांजा लेकर सरगुजा पहुंचे। दूसरे कार में सवार होकर दो युवक गांजा खरीदने पहुंचे। मौके पर सौदे के दौरान पुलिस ने रेड मारी और दोनों कारों के सवार चार युवकों को 37 किलो गांजे सहित दबोच लिया। पुलिस ने युवकों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट की कार्रवाई की है। मामला रघुनाथपुर चौकी क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, जशपुर जिले के पत्थलगांव से हुंडई क्रेटा कार क्रमांक CG 13 AG 0995 में नरेश यादव एवं मो० स‌द्दाम 37 किलो गांजा लेकर बेचने के लिए सरगुजा आए थे। गांजा खरीदने के लिए सूरजपुर जिले के चंदौरा थानाक्षेत्र से दो युवक संजय पटेल व प्रेम प्रकाश स्वीफ्ट कार कमांक CG 14 MS 0241 से सिलसिला पहुंचे थे।

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    ⏩ सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर ग्राम सिलसिला के बस्ती अंदर जाने वाली पंचायती रोड़ में पहुंचकर देखे जो क्रेटा कार कमॉक सीजी/13/ए जी/0995 में सवार 02 व्यक्ति केटा कार से उतर कर स्वीप्ट कार क्रमांक सीजी/14 एम एस/0241 में सवार 02 व्यक्ति को बोरी में सामान लेन-देन करते मिले जिन्हें घेराबंदी कर पकड़कर हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो केटा कार कमॉक सीजी/13/ ए जी/0995 से आये व्यक्ति अपना नाम *(01) मो. सद्दाम पिता मो. हनीफ उम्र 32 वर्ष निवासी शांतिनगर पत्थलगांव थाना पत्थलगांव जिला जशपुर एवं (02) नरेश यादव पिता मोहन यादव उम्र 36 वर्ष पत्थलगांव थाना पत्थलगांव जिला जशपुर* का होना बताये तथा स्वीप्ट कार कमोंक सीजी/14/एमएस /0241 से आये व्यक्ति अपना नाम *(03) संजय पटेल पिता मिश्री लाल पटेल उम्र 33 वर्ष निवासी धुमाडांड पो. गोविंदपुर चौकी रेवटी थाना चंदौरा जिला सूरजपुर एवं (04) प्रेम प्रकाश पटेल पिता स्व. नारद प्रसाद पटेल उम्र 42 वर्ष निवासी परसडीहा थाना बसंतपुर जिला बलरामपुर* का होना बताये।

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    ⏩ संदेहियो से पूछताछ बाद संदिग्धो के कब्जे के कार को चेक करने पर बोरी में रखा हुआ 37 भूरे रंग के टेप व पालिथीन में लपेटा हुआ कुल 37 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा आरोपियों के कब्जे से बरामद किया गया साथ ही गांजा खरीद बिक्री की नगदी रकम 87000/- रुपये नगद जप्त किया गया एवं आरोपियों के कब्जे से 01 नग आइफोन सहित कुल 09 नग मोबाईल जप्त किया गया, आरोपियों से उक्त जप्त अवैध मादक पदार्थ गांजा के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर उक्त गांजा पत्थलगांव से लाकर ग्राम सिलसिला मे बिक्री कर चंदौरा प्रतापपुर मे खपाना स्वीकार किया गया आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना लुन्ड्रा मे अपराध क्रमांक 260/24 धारा 20(बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों कों गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाता हैं।

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    ⏩ पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा आम नागरिकों से अपील की गई हैं कि अवैध मादक पदार्थो के खरीद फरोख्त एवं तस्करी के सम्बन्ध मे किसी भी प्रकार की महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त होने पर निःसंकोच आमनागरिक कंट्रोल रूम अम्बिकापुर के मोबाइल नंबर 9479193599 एवं 6264514847 पर सम्पर्क कर जानकारी प्रदान कर सकते हैं, प्राप्त सूचना पर पुलिस टीम कों एन. डी. पी. एस. एक्ट के तहत सख़्ती से कार्यवाही किये जाने के दिशा निर्देश दिए गये हैं, सूचना देने वाले नागरिको का नाम गोपनीय रखा जायगा।

    ⏩ सम्पूर्ण कार्यवाही मे चौकी प्रभारी रघुनाथपुर उप निरीक्षक आर. एन. पटेल, साइबर सेल प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, प्रधान आरक्षक संजय नागेश, आरक्षक अनुज जायसवाल, मनीष सिंह, जितेश साहू, अशोक यादव, रमेश राजवाड़े, लालदेव सिंह, राकेश एक्का, अरविन्द तिवारी, बहादुर एक्का, हरिलाल, प्रदीप तिर्की सक्रिय रहे।neeraj,harit,

  • लपई में कार्तिक पूर्णिमा विष्णु पूजा समिति द्वारा नाटक प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

    लपई में कार्तिक पूर्णिमा विष्णु पूजा समिति द्वारा नाटक प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

    लपई में कार्तिक पूर्णिमा विष्णु पूजा समिति द्वारा नाटक प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

    Neerajneera

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    कांसाबेल। सार्वजनिक कार्तिक पूर्णिमा विष्णु पूजा समिति ग्राम लपई द्वारा आयोजित नाटक प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर पधारे मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता मंडल अध्यक्ष दिनेश प्रसाद समेत अन्य अतिथियों का ग्रामीणों द्वारा धूमधाम से स्वागत किया गया। इस मौके पर उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए सुनील गुप्ता ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में ज्ञानवर्धक नाटकों का प्रतियोगिता का आयोजन होने से हमारे भविष्य की पीढ़ी के बच्चे पाश्चात्य सभ्यता के दुष्परिणामों से दूर होकर भारतीय संस्कृति को अपनाने तथा जीवन में आत्मसात करने में कामयाबी हासिल कर सकेंगे । उन्होंने कार्तिक पूर्णिमा विष्णु पूजा समिति के सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि ज्ञानवर्धक नाटक का आयोजन बराबर ग्रामीण इलाकों में होनी चाहिए ।ताकि हम अपनी सभ्यता संस्कृति को पश्चात सभ्यता के दुष्परिणामों से बचा सकें।इस अवसर भारी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों ने भी सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए उनके सहयोग के लिए उन्हें बधाई दी है।इस मौके पर मंडल अध्यक्ष दिनेश प्रसाद ने कहा कि भारतीय संस्कृति की रक्षा का सबसे बड़ा माध्यम नाटक कार्यक्रम है जिसे ग्राम लपई के प्रबुद्धजन बरकरार रखे हुए है।इस मौके पर महामंत्री रवि यादव भाजयुमो अध्यक्ष गौतम यादव, मानेंद्र राम ,गुर्बल ,आनंद सिँह समेत भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।neeraj,harit,

  • बागबहार फुटबॉल प्रतियोगिता में शामिल हुए आदिवासी नेता निरंजन साय

    बागबहार फुटबॉल प्रतियोगिता में शामिल हुए आदिवासी नेता निरंजन साय

    बागबहार फुटबॉल प्रतियोगिता में शामिल हुए आदिवासी नेता निरंजन साय

     

    खेल परंपरा को जीवित रखने वाले खिलाड़ियों का बढ़ाया मनोबल 

    बागबहार — खेल परंपरा को जीवित रखते हुए विगत 33 वर्षों से अनवरत चल रहे राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता बागबहार में आदिवासी नेता निरंजन साय शामिल हुए तथा खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किये। आदिवासी नेता श्री निरंजन साय ने एक लंबे समय से बागबहार में आयोजित राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में अपना अहम योगदान व समय देते रहे हैं साथ ही खेल प्रेमी होने के नाते समय-समय पर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने अपने व्यस्तम समय में भी समय निकालकर खिलाड़ियों के प्रतिभा से रूबरू होते हैं। आपको बता दें कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बागबहार में राज्य स्तरीय ओपन चैलेंज ट्रॉफी फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित किया गया है जिसका समापन इसी माह होना है तथा संभवत समापन अवसर पर प्रदेश के मुखिया माननीय विष्णुदेव साय जी के शामिल होने के संकेत मिल रहे हैं। खेल आयोजन समिति के अध्यक्ष रवि परहा ने जानकारी देते हुए बताया कि समापन अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी का आगमन होना है जिसके लिए मंडल स्तर पर भी तैयारी जोर-शोर से की जा रही है तथा व्याप्त प्रचार प्रसार भी मंडल पदाधिकारी द्वारा किया जा रहा है।neeraj,harit,

  • परिजनों की गुहार पर विधायक श्रीमती गोमती साय ने दिखाई उदारता, तत्काल मुक्तंजलि वाहन उपलब्ध कराकर शव को भेजा ट्रेलर चालक के गृहग्राम

    परिजनों की गुहार पर विधायक श्रीमती गोमती साय ने दिखाई उदारता, तत्काल मुक्तंजलि वाहन उपलब्ध कराकर शव को भेजा ट्रेलर चालक के गृहग्राम

    परिजनों की गुहार पर विधायक श्रीमती गोमती साय ने दिखाई उदारता, तत्काल मुक्तंजलि वाहन उपलब्ध कराकर शव को भेजा ट्रेलर चालक के गृहग्राम

    पत्थलगांव । बीते दिनों पत्थलगांव के लाखझार समीप सड़क किनारे अनियंत्रित होकर ट्रेलर के पलटने से एक ड्राइवर की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। जिनके शव को मध्यप्रदेश रीवा जिले उनके गृहग्राम तक पहुंचने के लिए विधायक गोमती साय से परिजनों ने गुहार लगाई थी। जिस पर उदारता दिखाते हुए श्रीमती साय ने तत्काल मुक्तांजलि वाहन की व्यवस्था कराकर मानवता की मिशाल पेश की है। दरअसल परिजनों को आर्थिक समस्या ना हो उसे ध्यान पर रखते हुए विधायक ने यह व्यवस्था कराई।

    आपको बता दें कि मृतक चालक संजय पटेल पिता जग्गू लाल पटेल उम्र 39 वर्ष, गांव अकलसी थाना–गढ़, जिला रीवा (म.प्र.) ट्रक क्रमांक MH 40 BL 2752 जो कि पश्चिम बंगाल से पाइप लोड कर जशपुर जिले से होते हुए महाराष्ट्र जा रहा था। इसी दौरान लाखझार समीप ट्रेलर के अनियंत्रित होने पर सड़क किनारे जा पलटी जिससे ड्राइवर संजय पटेल ने अपनी जान बचाने के लिए ट्रेलर से छलांग लगाने की कोशिश की मगर ट्रेलर में लोड पाइप में दबने से मौके पर ही चालक की मौत हो गई।

    वहीं कुछ ही समय में ट्रेलर धू धू कर जलने लगा। जिसकी सूचना पत्थलगांव पुलिस को मिलने कर तत्काल मौके पर पहुंचकर चालक को सिविल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं अस्पताल के मर्च्यूरी कक्ष में शव को रखवाया गया। मृतक चालक के परिजनों को पत्थलगांव पुलिस द्वारा सूचित किए जाने से शनिवार को परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर शव सुपर्द किया गया जिसके बाद परिजन मुक्तांजलि वाहन में मृतक के शव को अपने गृहग्राम ले गए।

    वहीं मृतक के परिजनों ने पत्थलगांव विधायक श्रीमती गोमती साय का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि शव को मध्यप्रदेश के रीवा जिले लेकर जाने के लिए हम अत्यंत ही चिंतित थे,क्योंकि प्राइवेट एम्बुलेंस में काफी मोटी रकम चुकानी पड़ रही थी,जिससे हम आर्थिक रूप से परेशान थे। परंतु श्रीमती साय के प्रयास से हमें तत्काल मुक्तांजलि वाहन की व्यवस्था हो सकी, जिससे बिना किसी खर्च के शव उनके गृहग्राम पहुंच सकेगा।neeraj,harit,

  • बंटेंगे तो बहुत भुगतेंगे”-वीरेंद्र दुबे, कांकेर में शिक्षकों के भव्य दीपावली मिलन समारोह में बोले शालेय शिक्षक के प्रांताध्यक्ष : जिलाध्यक्ष पद पर नंद कुमार अठभैया,और जिला सचिव कमलेश निषाद हुए निर्वाचित

    बंटेंगे तो बहुत भुगतेंगे”-वीरेंद्र दुबे, कांकेर में शिक्षकों के भव्य दीपावली मिलन समारोह में बोले शालेय शिक्षक के प्रांताध्यक्ष : जिलाध्यक्ष पद पर नंद कुमार अठभैया,और जिला सचिव कमलेश निषाद हुए निर्वाचित

    🌀”बंटेंगे तो बहुत भुगतेंगे”-वीरेंद्र दुबे, कांकेर में शिक्षकों के भव्य दीपावली मिलन समारोह में बोले शालेय शिक्षक के प्रांताध्यक्ष : जिलाध्यक्ष पद पर नंद कुमार अठभैया,और जिला सचिव कमलेश निषाद हुए निर्वाचित🌀

    🌀मुख्यअतिथि वीरेंद्र दुबे ने किया संगठनात्मक चर्चा व शिक्षकों से भेंट मुलाकात🌀

    सैंकड़ों शिक्षकों ने ली शालेय शिक्षक संघ की सदस्यता : शिक्षकों ने रखी अपनी समस्याएं, संगठन ने दिलाया भरोसा, हैं हर कदम पर उनके साथ, नही होने देंगे किसी का भी अहित

    कांकेर / छग शालेय शिक्षक संघ की जिला इकाई कांकेर ने नगर के साहू सदन में शिक्षकों का भव्य दीपावली मिलन कार्यक्रम रखा, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र दुबे, विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रांतीय प्रवक्ता जितेंद्र शर्मा,प्रांतीय संगठन मंत्री राजेश शर्मा प्रांतीय पदाधिकारी घनश्याम पटेल,कृष्णराज पांडेय,रवि मिश्रा (DMC कांकेर) आदि रहे।

    प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र दुबे के नेतृत्व में आई प्रान्तीय टीम का जोरदार अभिनंदन जिला इकाई के पदाधिकारियों द्वारा किया गया, नगर के चौक चौराहों में होर्डिंग्स भी लगाए गए थे। इस आयोजन में कांकेर जिले के सभी विकासखण्ड के शिक्षक और शिक्षिकाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। साहू सदन के सभा गृह में आयोजित इस भव्य आयोजन में जिला अध्यक्ष और जिला सचिव का चयन किया गया। छग शालेय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष पद पर नंद कुमार अठभैय्या और जिला सचिव के पद पर कमलेश निषाद का सर्वसम्मति से निर्वाचन हुआ। अब आगे ये दोनों पदाधिकारी अपनी कार्यकारिणी निर्माण कर दायित्वों का बंटवारा करेंगे।

    दोनो निर्वाचित पदाधिकारियों को प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र दुबे, महासचिव धर्मेश शर्मा सहित समस्त पदाधिकारियों ने बधाई देते हुए जिला कांकेर के शिक्षको की समस्याओं का समाधान करने में जिला कार्यकारिणी को सक्षम बताते हुए आम शिक्षकों से शालेय शिक्षक संघ को मजबूत बनाने की अपील की।

    प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र दुबे ने अपने उद्बोधन में “बटेंगे तो बहुत भुगतेंगे” का नारा देते हुए संगठन को सर्वोपरि बताया और कहा कि एकता में ही शक्ति होती है,छोटे छोटे संगठन का निर्माण और शिक्षकों का बंटना अत्यंत नुकसानदेह साबित हुआ,हम पिछले 6 साल में मूल मांग पूर्ति को तो छोड़िए मंहगाई भत्ते के लिए तरसना पड़ा है। इसलिये हमने शिक्षक मोर्चा बनाया है ताकि हम अपनी मुलमाँगो के लिए संघर्ष कर सकें।

    प्रांतीय प्रवक्ता जितेंद्र शर्मा ने शालेय शिक्षक संघ को परिणाम देने वाला संगठन बताया। संविदा से शासकीय शिक्षक तक का सफर वीरेंद्र दुबे के नेतृत्व में पूर्ण किया आगे भी हमारी मांगे पूर्ण करने में शालेय शिक्षक संघ अपना पुरजोर प्रयास करेगा। जितेंद्र शर्मा ने कहा कि रोज नित नए संगठन का निर्माण कर शिक्षकीय एकता को तोड़ने से बहुत भुगतना पड़ा है,इसलिये सर्वहित के लिए एकजुटता आवश्यक है।

     

    आयोजन के मंच संचालन का दायित्व प्रांतीय संगठन मंत्री राजेश शर्मा ने किया। प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र दुबे ने समारोह में आये सभी शिक्षकों से बारी बारी से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जाना।

     

    समारोह में बड़ी संख्या में नवनियुक्त वो सहायक शिक्षक आये हुए थे जो बीएड प्रशिक्षित थे और कोर्ट के एक निर्णय के कारण चिंतित थे। उन्होंने शालेय शिक्षक संघ से सहयोग मांगा,प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र दुबे ने सभी शिक्षकों को आश्वस्त किया कि उनके साथ अन्याय नही होगा, जो नियुक्ति पा चुके हैं उनका अहित नही होने देंगे, संगठन शासन से बीच का रास्ता निकालने हेतु निवेदन करेगी और सार्थक प्रयास करेगी। हर स्थिति में संगठन आपके साथ है।

     

    सभागृह बार बार “वीरेंद्र दुबे संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ है” के नारों से गूंजता रहा।

     

    विवेक दास संभागीय अध्यक्ष , अमित राठौर कार्यकारी जिला अध्यक्ष, रंजीत कर, गिरीश सिंह महासचिव ,रवि मिश्रा संयोजक , लक्ष्मी कांत साहू, सतीश साहू,श्रीमती दुर्गा नेताम,कुमार मंडावी ब्लाक अध्यक्ष कांकेर ,सतीश साहू ब्लाक अध्यक्ष नरहरपुर,गणेश दास अध्यक्ष कोयलीबेड़ा, देवानंद सेन दुर्गकोदल, गुप्ते श सलाम , संगीता मजूमदार, सविता, श्रीमती राखी ठाकुर, श्रीमती राजबती पोटाई , नरेश बनपेला अशोक मरकाम, भानु राम भास्कर, गोविंदा बघेल, सुखराम कुंजाम , सागर अवधिया, राजेन्द्र जैन,अंगद चक्रधारी, लखन साहू, चन्द्र भुवन ध्रुव, खिलगजानन्द सार्व , रघु राम ध्रुव, राहुल यादव जितेन्द्र अवस्थी सुमन चंद्राकर, वी रमन ,समस्त सहायक शिक्षक बीएड धारी उपस्थित थे।

    कार्यक्रम का सफल संचालन राजेश शर्मा प्रदेश संगठन सचिव छ. ग.शालेय शिक्षक संघ ने किया।neeraj,harit,

  • BSP-UPDETE:-04-टन कबाड़ पर बिलासपुर-पुलिस का प्रहार कीमत ₹93000 सहित एक ट्रक जप्त।-

    BSP-UPDETE:-04-टन कबाड़ पर बिलासपुर-पुलिस का प्रहार कीमत ₹93000 सहित एक ट्रक जप्त।-

    *BSP-UPDETE:-04-टन कबाड़ पर बिलासपुर-पुलिस का प्रहार कीमत ₹93000 सहित एक ट्रक जप्त।-*

     

    *कबाड़ संचालक संतोष रजक/पिता स्व. इतवारी रजक उम्र 40 वर्ष निवासी चांटीडीह पठानपारा सरकंडा के खिलाफ बीएनएस की धारा 35(1-ई) बीएनएस/303(2) कार्यवाही।*

     

    *दिनांक:-16/11/2024*

     

    *मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।*

    *बिलासपुर/कोटा:- पुलिस कप्तान रजनेश सिंह द्वारा थाना प्रभारियों की बैठक में जिले में लगातार हो रही चोरियों पर अंकूश लगाने एवं अवैध करोबार करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया इसी कड़ी में सीएसपी सरकंडा सिद्धार्थ बघेल एवं थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक तोपसिंह नवरंग द्वारा पेट्रोलिंग टीम को मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर कबाड़ संचालक संतोष रजक द्वारा अपने दुकान में अवैध कबाड़ का सामान चोरी के लोहे का छड़ टूकड़ा टिना टप्पर आदि सामान खरीदी कर दुसरे जगह बिक्री करने के लिए ट्रक में लोडकर ले जाने की तैयारी कर रहा है।*

    *उक्त सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए अधिकारियों द्वारा निर्देशित किए जाने के बाद मौके पर पहुंचकर छापामार कार्यवाही किया गया जहा मौके पर टीना टप्पड़ कबाड़ सामान सेट्रिंग का चादर एवं अन्य कबाड़ सामान वजन करीब 4 टन किमती 93000/- रू. वाहन क्रमांक CG10 X 4487 में लोड मिला।जिसके संबंध में विधिवत कार्यवाही करते हुये उक्त वाहन एवं कबाड़ सामान जुमला किमती 3,93,000/-₹ को अपराध से संबंधित सम्पत्ति होने की संभावना पर विधिवत जप्त कर आरोपी संतोष रजक को गिरफ्तार किया गया।*neeraj,harit,

  • Kota-Updete:-कार्तिक पूर्णिमा पर कोटेश्वर-महादेव सेवा संस्थान द्वारा भंडारा कार्यक्रम-आयोजित।

    Kota-Updete:-कार्तिक पूर्णिमा पर कोटेश्वर-महादेव सेवा संस्थान द्वारा भंडारा कार्यक्रम-आयोजित।

    Kota-Updete:-कार्तिक पूर्णिमा पर कोटेश्वर-महादेव सेवा संस्थान द्वारा भंडारा कार्यक्रम-आयोजित।

    कोटेश्वर-महादेव संस्थान द्वारा निरंजन केशरवानी कॉलेज के छात्र-छात्राओ को नि:शुल्क भोजन भी उपलब्ध कराती है।

    *दिनांक:-16/11/2024

    मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।

    *करगीरोड-कोटा:-कार्तिक-पूर्णिमा के अवसर पर शुक्रवार को कोटेश्वर महादेव सेवा संस्थान द्वारा कोटेश्वर प्रांगण में भंडारे का कार्यक्रम आयोजित कराया गया.. कोटेश्वर महादेव सेवा संस्थान द्वारा निरंजन केशरवानी कॉलेज के छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क भोजन भी उपलब्ध कराता है..दूर दराज खासकर ग्रामीण इलाकों के पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को कोटेश्वर महादेव सेवा संस्थान द्वारा निःशुल्क भोजन कराए जाने से ग्रामीण अंचलों के छात्र छात्राएं कोटेश्वर महादेव सेवा संस्थान को धन्यवाद देते नहीं थकते है।neeraj,harit,

  • Kota-Updete:-हाईकोर्ट की फटकार का अस्पताल स्कूल के बाहर तंबाखू जनित उत्पादों की बिक्री करने वालो पर अर्थदंड की कार्यवाही।-

    Kota-Updete:-हाईकोर्ट की फटकार का अस्पताल स्कूल के बाहर तंबाखू जनित उत्पादों की बिक्री करने वालो पर अर्थदंड की कार्यवाही।-

    *Kota-Updete:-हाईकोर्ट की फटकार का अस्पताल स्कूल के बाहर तंबाखू जनित उत्पादों की बिक्री करने वालो पर अर्थदंड की कार्यवाही।-*

     

    *आत्मानंद-स्कूल के दीवाल से लगे इलाके में खुलेआम अवैध कच्ची शराब की बिक्री जोरो से कार्यवाही…?*

    स्कूल परिसर से लगे इलाके में कच्ची-महुआ शराब की बिक्री जोरो पर सुबह से लेकर शाम तक नशेड़ियों का रहता है जमावड़ा।

    *दिनांक:-16/11/2024

    *मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।

    *करगीरोड-कोटा:-इन दिनों मीडिया में प्रकाशित जनहित के खबरों का स्वत: संज्ञान लेकर हाईकोर्ट रजिस्टार को याचिका के रूप में रजिस्टर करने के आदेश के बाद हाईकोर्ट की सख्ती बाद विभाग व उनके प्रशासनिक-अधिकारी ड्यूटी खत्म होने के बाद भी देर शाम रात तक सड़को पर कार्यवाही के लिए निकल पड़ते है..इससे पूर्व सड़को पर बैठे आवारा पशुओं को लेकर हो रही दुर्घटनाओं पर हाईकोर्ट की सख्त-टिप्पणी के बाद आधी रात को सड़को पर बैठे आवारा पशुओं को रेडियम पहनाते विभागीय अधिकारी दिखाई दिए थे।

    *जिले के हर विभागों के कामकाज की में देखरेख के लिए उच्च-अधिकारी नियुक्त है..हर सोमवार को जिला कलेक्टर अवनीश शरण जनदर्शन के जरिए विभागों की समीक्षा बैठक कर विभागों को दिशा निर्देश देते रहते है..मीडिया में प्रकाशित जनहित की खबरों को विभाग व-विभागीय-अधिकारियों से ज्यादा संज्ञान इन दिनों बिलासपुर हाईकोर्ट ले रहा है..इससे आप पाठक गण जिले के विभाग व विभागीय अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा कर सकते है।*

    हाईकोर्ट के फटकार के बाद कार्यवाही के लिए अधिकारी निकले सड़को पर:–

    *शुक्रवार की शाम रात के समय अचानक से नगर की सड़को पर कोटा तहसीलदार प्रकाशचंद्र साहू प्रशिक्षु-डीएसपी रौशन आहूजा व सहयोगी टीम कार्यवाही करते दिखाई दिए..मीडिया द्वारा जानकारी लेने के बाद बताया गया कि अस्पताल एवं स्कूल परिसरों के आसपास दुकानों में तंबाखू जनित उत्पादों के बिक्री करने वाले 10- दुकानदारों पर 13500 रुपए का अर्थदंड अधिरोपित किया गया है और आगे भविष्य में तंबाखू जनित उत्पाद विक्रय न करने सख्त-निर्देश दिया गया है ऐसा नहीं है कि विभाग व विभागीय अधिकारियों को ये सबकी जानकारी नहीं है.. समय-समय पर कार्यवाही होती रहती है अगर हाईकोर्ट संज्ञान ले-ले तो कार्यवाही तत्काल होती है।*

    *आत्मानंद-स्कूल डीकेपी ग्राउंड के आसपास नशेड़ियों का रहता है जमावड़ा:–

    *अस्पताल एवं स्कूल परिसरों के आसपास दुकानों में तंबाखू जनित उत्पादों के बिक्री करने वाले 10-दुकानदारों पर 13500 रुपए का अर्थदंड तो किया गया..पर इस दौरान आत्मानंद-स्कूल परिसर से लगे सूदनपारा में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब की बिक्री करने वालो पर कोई कार्यवाही नहीं की गई जबकि जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारी साथ में थे।*

     

    *पूरी कार्यवाही पर सवाल तब उठता है..तंबाकू उत्पादों की बिक्री करने वालो पर कार्यवाही तो हो गई..स्कूल परिसर के दीवाल से लगे इलाके में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वालो को अभयदान क्यों दे दिया गया..? क्या पुलिस व प्रशासन के अधिकारी को जानकारी नहीं थी..?या फिर जब हाईकोर्ट पुन:से संज्ञान लेगा तब कार्यवाही होगी..?ऐसा नहीं है..की कोटा पुलिस अवैध शराब बिक्री करने वालो पर कार्यवाही नहीं कर रही लगातार कर रही है मगर अस्पताल स्कूल परिसर के आसपास नशे की सामग्री बेचने वालों पर कार्यवाही हुई तो सूदनपारा में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री-करने वालो पर भी त्वरित कार्यवाही होनी थी जो कि नहीं हुई..? देखना होगा खबर के बाद खबर का असर होता है..या नहीं हरित छत्तीसगढ की रहेगी पैनी नजर।*neeraj,harit,

  • पंचायत चुनाव आते ही क्षेत्र में सक्रिय हुए रेहान रजा,

    पंचायत चुनाव आते ही क्षेत्र में सक्रिय हुए रेहान रजा,

    पंचायत चुनाव आते ही क्षेत्र में सक्रिय हुए रेहान रजा,

     

    सरगुजा मैनपाट : छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव आते ही सरगुजा जिले के मैनपाट जनपद पंचायत क्षेत्र में रेहान रजा सक्रिय हो गए है.

     आपको बता दे कि छत्तीसगढ़ में जल्द ही पंचायत चुनाव होने वाले है, जीसको लेकर सरगुजा जिले के मैनपाट ब्लॉक के अंतर्गत पेंट,पीडिया,खडगांव,कुनकुरी में रेहान रजा ने छत्तीसगढ़ की सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और आम जनता की समस्याओं को सुने और जल्दी उन समस्याओं का निराकरण करने की आश्वासन दिए। पिछले सत्र में वह सीट महिला होने के कारण चुनाव नहीं लड़ पाए थे इस बार वह अपनी पूरी टीम के साथ काम कर रहे हैं लोगों के बीच में है और उन्हें जनता का विश्वास और भरोसा है।

    रेहान रजा क्षेत्र के लिए एक युवा चेहरा है जिनका लगाओ हर किसी से है चाहे वह बड़े बुजुर्गों बच्चे हो महिलाएं हैं माताएं बहन है उन सभी से रेहान के संबंध और रिश्ते क्षेत्र में काफी अच्छा है साथ ही वह युवा है और वह अपने पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं जनदरबार न्यूज़ चैनल के संपादक हैneeraj,harit,

  • Kota-updete:-प्रकाश-पर्व पर गुरूद्वारे में लंगर-प्रसाद का हुआ आयोजन…अनुयाईयो ने मत्था टेकने के बाद चखा लंगर-प्रसाद।-

    Kota-updete:-प्रकाश-पर्व पर गुरूद्वारे में लंगर-प्रसाद का हुआ आयोजन…अनुयाईयो ने मत्था टेकने के बाद चखा लंगर-प्रसाद।-

    *Kota-updete:-प्रकाश-पर्व पर गुरूद्वारे में लंगर-प्रसाद का हुआ आयोजन…अनुयाईयो ने मत्था टेकने के बाद चखा लंगर-प्रसाद।-

     

    *प्रकाश पर्व पर रौशनी से नहाया गुरुद्वारा सौहार्दपूर्ण-वातावरण में समाज-प्रमुखों ने दी प्रकाश-पर्व की बधाई।*

     

    *प्रकाश पर्व पर सिंध समाज के लोगों ने भी रेलवे-स्टेशन स्थित धर्मशाला में लंगर प्रसाद का आयोजन किया।*

     

     

    *दिनांक:-16/11/2024*

     

    *मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।*

    *करगीरोड-कोटा:-सिक्ख-समाज के धर्मगुरु गुरुनानक-देवजी के 555-वें प्रकाश-पर्व पर शुक्रवार 15-नवंबर को वार्ड-क्रमांक-03 पड़ावपारा स्थित गुरुद्वारे में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सिक्ख-समाज द्वारा लंगर प्रसाद का भव्य रूप से आयोजन किया गया, गुरुद्वारे में लंगर के दौरान बड़ी संख्या में अनुयाईयो का रैला दिखाई दिया गुरुनानक-देवजी के दरबार में मत्था-टेकने के बाद गुरुद्वारा पहुंचे श्रद्धालुओं ने लंगर प्रसाद ग्रहण किया।*

    प्रकाश पर्व से एक दिन पूर्व ही कोटा नगर के सिक्ख-समाज के द्वारा पूरे गुरुद्वारे को रौशनी से सजाया गया था..शुक्रवार को प्रकाश-पर्व के मौके पर गुरुद्वारे में श्री गुरुग्रंथ साहिब जी का शब्द- कीर्तन-अरदास के बाद लंगर प्रसाद का आयोजन किया गया, जिसमें की समाज के लोगों के साथ नगर के आमजन बडी़ संख्या में गुरुद्वारे पहुंचकर लंगर प्रसाद का ग्रहण किया इस दौरान समाज के लोगों सहित नगर के युवा-वर्गों सहित व्यापारी-बंधुओं ने अपनी सेवा भी दी सौहार्दपूर्ण-माहौल में गुरुनानक देवजी का प्रकाश पर्व मनाया गया प्रकाश पर्व के मौके पर कोटा-नगर के अन्य समाज के समाज प्रमुखों ने अपनी ओर से सिक्ख-समाज को शुभकामनाएं प्रेषित की।neeraj,harit,

error: Content is protected !!