Author: admin

  • Kota-Updete:-जिले में कबाड़ पर प्रहार “कोटा में कबाड़ से जुगाड…आखिर किसके शह पर धड़ल्ले से फलफूल रहा कबाड़ कारोबार।

    Kota-Updete:-जिले में कबाड़ पर प्रहार “कोटा में कबाड़ से जुगाड…आखिर किसके शह पर धड़ल्ले से फलफूल रहा कबाड़ कारोबार।

    *Kota-Updete:-जिले में कबाड़ पर प्रहार “कोटा में कबाड़ से जुगाड…आखिर किसके शह पर धड़ल्ले से फलफूल रहा कबाड़ कारोबार।*

     

     

    *पुलिसिया-कार्यवाही के बाद भी अवैध-शराब गांजा की बिक्री जारी…गांजे के नशे में बचपने के साथ जवानी भी दम मार रही।*

     

     

     

    *दिनांक:-04/11/2024*

     

    *मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।*

     

    *करगीरोड़-कोटा:-बिलासपुर शहर सहित पूरे जिले में मौजूदा पुलिस कप्तान रजनेश के निर्देश पर कबाड़ के कारोबारियों पर लगातार बिलासपुर पुलिस ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रही हैं हाल के दिनों में जिले के सभी थानों के थाना प्रभारी द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाही भी की गई थी..कुछ समय के बाद इस पूरे अभियान पर कार्यवाही की गति धीमी हो गई..कार्यवाही की गति धीमी करने के निर्देश आदेश तो एसपी कार्यालय से निकाले नहीं जाते..वैसे भी जिले के थाना प्रभारी उच्च अधिकारीयों के दिशा निर्देश पर ही ज्यादा कार्य करते है।*

     

    *कबाड़ से कारोबारी ही फलफूल रहे है या..?*

     

    *कोटा-नगर में इन दिनों कबाड़ का कारोबार काफी धड़ल्ले से फल-फूल रहा है, इससे पूर्व कबाड़ के बड़े कारोबारी माने जाने वाले कोटा के पुराने कबाड़ी पर कोटा-पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई थी पर कबाड़ का कार्य अभी भी जारी है..नगर पंचायत कार्यालय के सामने मेन रोड पर एक कबाड़ की दुकान संचालित है..वही लोरमी रोड पर एक गैरेज के बगल से कबाड़ की दुकान संचालित हो रही है, इसके बाद कबाड़ के बड़े कारोबारी के रूप में मौहारखार में संचालित होता है, सुबह से लेकर शाम तक सबसे ज्यादा भीड़ भाड़ आपको यही पर दिखाई देगी।*

     

    *क्राइम-ब्रांच आरपीएफ सहित स्थानीय-पुलिस की आवाजाही बनी रहती है:-*

     

     

    *बीच-बीच में कबाड़ के इन कारोबारियों पर कार्यवाही के साथ जांच-पड़ताल के लिए जिले की क्राइम ब्रांच रेलवे-पुलिस के साथ स्थानीय पुलिस की आवाजाही जारी रहती है..कबाड़ के कारोबार करने के लिए शासन प्रशासन द्वारा किसी प्रकार का लाइसेंस जारी तो करता नहीं है, गुमास्ता या अन्य प्रकार के लायसेंस..?पुलिसिया-कार्यवाही के बाद कबाड़ के कारोबार पूरी तरह से बंद हो जाने चाहिए पर ऐसा होता नहीं है, कार्यवाही के कुछ दिनों बाद ये कारोबार पुनः से फलने फूलने लगता है..पाठक गण समझदार है..समझते है ये कारोबार किसके शह पर चलाए जाते है कबाड़ के कारोबारी इसके अलावा अन्य कार्य कर भी नहीं पाते कबाड़ का कार्य अगर अवैधानिक है, तो इस पूरे कार्य पर बैन हो जाना चाहिए..? या फिर इसको वैधानिक बना देना चाहिए..? पर ऐसा होगा नहीं है.? विभागीय-मातहत को भी पता है,पूरे जिले सहित पूरे प्रदेश में कबाड़ का कारोबार करोड़ों अरबों का है अगर इस कार्य को वैधानिक बना दिया जाएगा तो..काफी नुकसान हो जाएगा इसलिए करोड़ों अरबों का ये कबाड़ का कार्य यथावत जारी है।*neeraj,harit,

  • Kota-updete:-चेतना के चौथे चरण में नशे सहित नशे के सौदागरों पर होगा प्रहार…बिलासपुर एसपी।

    Kota-updete:-चेतना के चौथे चरण में नशे सहित नशे के सौदागरों पर होगा प्रहार…बिलासपुर एसपी।

    Kota-updete:-चेतना के चौथे चरण में नशे सहित नशे के सौदागरों पर होगा प्रहार…बिलासपुर एसपी।

    कोटा नगर सहित कोटा थानांतर्गत अवैध शराब गांजा की बिक्री गली मोहल्लों में जोरो पर।

    परमाणु जैसी शक्ति कहे जाने वाले नगर के युवाओ की जवानी गांजे के नशे में मदमस्त दम मार रही।


    *दिनांक:-04/11/2024*

    *मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।*


    *करगीरोड-कोटा:-चेतना के जनक कहे जाने वाले बिलासपुर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने बीते दिनों में पुलिस लाइन स्थित चेतना सभागार में कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि युवा हमारे देश की धरोहर है..इसमें परमाणु जैसी शक्ति है..इसे नशा जैसे दुर्गुणों से बचना होगा चेतना कार्यक्रम का शुभारंभ जून 2024 में हुआ जिसका पहला चरण यातायात पर दूसरा साइबर फ्रॉड और तीसरा महिला बच्चों पर घटित अपराध पर आधारित था..चेतना के चौथे चरण में अवैध रूप से नशा परोस रहे नशा के सौदागरों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की करने की बात पुलिस-कप्तान ने कही है।*


    *कप्तान साहब के कथन का असर कोटा थाना अंतर्गत तो दिखाई देने लगा है..नशे के सौदागरों पर प्रहार जारी है..पर कोटा नगर में अभी भी अवैध शराब-गांजे-नशीली दवाओं की बिक्री जोरो पर है..शाम होते ही नशे की गिरफ्त में गिरफ्तार कोटा नगर का नाबालिग युवा वर्ग मदमस्त होकर सड़को पर गली मोहल्लों पर फर्राटे मारता दिखाई पड़ता है..गांधी सभा भवन के आसपास रहने वालो ने हरित छत्तीसगढ को बताया कि शाम होते ही गांधी सभा भवन के आसपास नशेड़ियों की जमघट होने लगती है, नशे में मदमस्त नाबालिग युवा गंदी गंदी गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगते है जबकि पीछे ही अनुविभागीय-अधिकारी पुलिस का कार्यालय है..व कुछ ही दूरी में थाना है..इन असामाजिक तत्वों को कानून सहित खाकी का भी डर नहीं रहा गांधी सभा भवन के आसपास रहवासियों ने एसडीओपी कोटा को ज्ञापन देने की बात कही है।*

  • कोतबा मंडल स्तरीय दीपावली मिलन समारोह संपन्न    मंडल अध्यक्ष ने सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों, मित्रों और परिजनों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ दी!

    कोतबा मंडल स्तरीय दीपावली मिलन समारोह संपन्न   मंडल अध्यक्ष ने सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों, मित्रों और परिजनों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ दी!

    कोतबा मंडल स्तरीय दीपावली मिलन समारोह संपन्न 

     मंडल अध्यक्ष ने सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों, मित्रों और परिजनों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ दी!

    कोतबा नगर के प्रतिष्ठित व्यवसाई एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ सुरेश अग्रवाल ने बधाई देते हुए बताया आज हम यहाँ दीपावली के इस पावन अवसर पर एकत्रित हुए हैं, जो न केवल दीपों का पर्व है, बल्कि उल्लास, एकता और प्रेम का भी प्रतीक है। यह त्योहार हमें अपने भीतर की बुराई को समाप्त कर अच्छाई की ओर बढ़ने की प्रेरणा देता है।

    दीपावली का अर्थ है ‘दीपों की पंक्ति’, और यह हमें यह संदेश देता है कि जैसे दीप जलकर अंधकार को मिटाते हैं, वैसे ही हमें अपने जीवन में सकारात्मकता और आशा की ज्योति को जलाए रखना चाहिए। इस पर्व पर हम सभी एक-दूसरे के साथ मिलकर खुशियों को साझा करते हैं और अपने संबंधों को और मजबूत बनाते हैं।

    जिला कार्य समिति के सदस्य विजय शर्मा ने छहों शक्ति केंद्र से आए पदाधिकारी कार्यकर्ताओं पांच दिवसीय दीपावली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा इस अवसर पर, हम अपने प्रियजनों के साथ खुशियाँ मनाते हैं, मिठाइयाँ बांटते हैं और एक-दूसरे के साथ मिलकर दीप जलाते हैं। यह समय है अपने पुराने मतभेदों को भुलाकर नए रिश्तों को विकसित करने का। हमें याद रखना चाहिए कि दीपावली सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि एक नई शुरुआत है।

    मैं आशा करता हूँ कि यह दीपावली आपके जीवन में खुशियों, समृद्धि और स्वास्थ्य का संचार करे। आइए, हम सब मिलकर इस दीपावली को विशेष बनाएं और एक-दूसरे के साथ प्रेम और एकता का संदेश फैलाएं।

    आप सभी को एक बार फिर से दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएँ! आज के इस कार्यक्रम प्रमुख रुप से शक्ति केंद्र प्रभारी सुदर्शन पटेल, कुंजराम सिदार, जयशंकर झाप, योगेंद्र शर्मा, जागेश्वर, सरपंच मेतरो साय, मंडल उपाध्यक्ष भदर साय, नेहरू साहु, गोविंद साहु, नरसिंह शर्मा, कैलाश यादव, उदय पैंकरा,चतुर सोनी , टीनू शर्मा, जयंत शर्मा, डॉ रामसिंह,परमानंद पैंकरा, छोटेलाल साहु, पुन्नूदयाल पीताम्बर, तिजुदयाल, प्रमुख रुप से उपस्थित रहे । आपसी सौहार्द और प्रेम भाव से सब ने एकदूसरे को बधाई दी, कार्य क्रम में संगठन पर्व सदस्यता अभियान 2024 की भी समीक्षा के साथ शक्ति केंद्र वार सक्रिय सदस्यता फॉर्म की जानकारी एकत्रित किए गए। अंत में बुथ अध्यक्ष पुन्नू दयाल जी के बड़े भाई के विगत दिनों स्वर्गवास से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई।neeraj,harit,

  • गोवर्धन पूजा में शामिल हुए सालिक साय ने प्रदेश और देश की सुख-समृद्धि की कामना की*

    गोवर्धन पूजा में शामिल हुए सालिक साय ने प्रदेश और देश की सुख-समृद्धि की कामना की*

    *गोवर्धन पूजा में शामिल हुए सालिक साय ने प्रदेश और देश की सुख-समृद्धि की कामना की*

    Neerajneeraad

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    कांसाबेल।कांसाबेल के टांगरगांव में दीपावली के बाद गोवर्धन पूजा बड़े धूम धाम से मनाया गया, इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा अजजा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिप सदस्य सालिक साय शामिल हुए। मुख्य अतिथि एवं उनके साथ आए अन्य अतिथियों का पूजा महोत्सव समिति के लोगों ने हरी कीर्तन करते हुए गाजे बाजे के साथ स्वागत किया। कार्यक्रम स्थल तक हरी कीर्तन करते सैंकड़ों महिला, पुरुष, युवा अतिथियों के साथ चल रहे थे। इस दौरान सालिक साय ने भाई दूज की बधाई देते कहा की हमारी संस्कृति में त्योहारों का अपना अलग महत्व है। हिंदू संस्कृति में सामाजिक समरसता बनी रहे। इसके लिए ऐसे उत्सव मनाए जाते है। सालिक साय ने सभी के साथ गोवंश की पूजा कर अपने क्षेत्र, प्रदेश और देश की सुख-समृद्धि की कामना करते हुए कहा कि गोवर्धन पूजा में गौ-धन यानी गायों की पूजा करने से क्षेत्र में सुख समृद्धि आती है।इस मौके पर संयोजक तपेश्वर सिंह यादव, सुन्दर यादव, बलदेव यादव अध्यक्ष, शोभित यादव कार्यकारी अध्यक्ष, कृष्णा राम घणा, भोला प्रसाद धराई उपाध्यक्ष,मालू राम चौहान कोषाध्यक्ष, जीतेन्द्र नायक सह कोषाध्यक्ष, अनिल ठाकुर सचिव, जेवन्त यादव सह सचिव,सभी पदाधिकारी गण एवं सदस्यों की उपस्थिति रही।

  • छठ पूजा के अवसर पर विधायक गोमती साय के मुख्य आतिथ्य में किलकिला में 7 नवम्बर को छठ गीतों की होगी बौछार

    छठ पूजा के अवसर पर विधायक गोमती साय के मुख्य आतिथ्य में किलकिला में 7 नवम्बर को छठ गीतों की होगी बौछार

    छठ पूजा के अवसर पर विधायक गोमती साय के मुख्य आतिथ्य में किलकिला में 7 नवम्बर को छठ गीतों की होगी बौछार

     

    यू पी की सुप्रसिद्ध गायिका श्रीमती एकता मालन, सुश्री राजनन्दनी सिंह एवं पंडित प्रमोद पाण्डेय कार्यक्रम में देंगे सुमधुर छठ गीतों की प्रस्तुति

     

    7 नवम्बर को शाम 7 बजे से रात्रि 11 बजे तक होगी भजन संध्या का कार्यक्रम।

    पत्थलगांव–/ प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी भगवान भोलेनाथ की नगरी किलकिला के मांड नदी की बहती पवित्र जलधारा में छठ व्रतियों द्वारा धूमधाम से षष्टि माता के लिये भगवान भास्कर को 7 नवम्बर को सुर्यास्त के समय अस्ताचल गामी सूर्यदेव को एवं 8 नवम्बर के प्रातः उगते सूर्य देव को अर्घ्य देकर पूजन पश्चात छठ पर्व की समाप्ति की जावेगी।छठ पर्व को लेकर छठ पूजन समिति किलकिला द्वारा मांड नदी के तट से लेकर मन्दिर परिसर को भव्य रूप से सजाया जा रहा है ।इस वर्ष किलकिला में पर्व के अवसर हजारो लोगो के आगमन की सूचना है। वही छठ पूजन समिति के सदस्य वीरेन्द्र सिंह एवं जयप्रताप सिंह ने बताया कि लोगो की मंशा अनुरूप इस वर्ष छठी माई के भजनों एवं देवी भजनों के लिये बनारस उत्तर प्रदेश के भजन गायक एवं गायिकाओं को आमंत्रित किया गया है जिसमे यू. पी. के प्रसिद्ध भजन गायक, गायिकाओं में श्रीमती एकता मालन, सुश्री राजनन्दिनी सिंह एवं गायक प्रमोद पांडेय गीत संगीत के माध्यम से भक्ति गीतों से समा बांधेंगे। उक्त भक्ति रस में भारी संख्या में भजन प्रेमियों के जुटने की सम्भावना को देखते हुए समिति द्वारा विशेष तैयारी की जा रही है चूंकि इस क्षेत्र में छठ गीतों का यह पहला कार्यक्रम है। सदस्यों ने बताया कि किलकिला में आयोजित भजन संध्या का कार्यक्रम 7 नवम्बर को शाम 5 बजे से प्रारम्भ होकर रात्रि 11 बजे तक भजनों की प्रस्तुति होगी।Neerajneeraad

  • दस्तावेज का धोखे से दुरूपयोग कर, कूटरचना कर अनेकों वाहन का फायनेंस कराकर विक्रय करने वाले रैकेट का भंडाफोड़, कोतबा पुलिस ने आरोपी सरगना शाहरूख खान एवं सहआरोपी वसीम अकरम को किया गिरफ्तार, इनके कब्जे से 10 बुलेट एवं 01 स्कूटी वाहन को जप्त किया,

    दस्तावेज का धोखे से दुरूपयोग कर, कूटरचना कर अनेकों वाहन का फायनेंस कराकर विक्रय करने वाले रैकेट का भंडाफोड़, कोतबा पुलिस ने आरोपी सरगना शाहरूख खान एवं सहआरोपी वसीम अकरम को किया गिरफ्तार, इनके कब्जे से 10 बुलेट एवं 01 स्कूटी वाहन को जप्त किया,

    Neerajneeraadneeraj,harit,

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

     दस्तावेज का धोखे से दुरूपयोग कर, कूटरचना कर अनेकों वाहन का फायनेंस कराकर विक्रय करने वाले रैकेट का भंडाफोड़, कोतबा पुलिस ने आरोपी सरगना शाहरूख खान एवं सहआरोपी वसीम अकरम को किया गिरफ्तार, इनके कब्जे से 10 बुलेट एवं 01 स्कूटी वाहन को जप्त किया,

    *⏺️ आरोपियों ने फायनेंस कराकर वाहनों को अन्य लोगों को विक्रय कर दिया था,*  

    *⏺️ चौकी कोतबा थाना बागबहार में आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 124/2024 धारा 420, 467, 468, 471, 379, 34 भा.द.वि. का अपराध दर्ज,* 

    *⏺️ सरगना शाहरूख खान के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली अंबिकापुर एवं थाना राजपुर में 420 भा.द.वि. का अपराध दर्ज है,* 

     

    आरोपीगणों के नाम:- 

    1. शाहरूख खान उम्र 26 साल निवासी खोरमा थाना प्रतापपुर जिला सूरजपुर।

    2. वसीम खान उम्र 40 साल निवासी रसुलपुर अंबिकापुर। 

     

    जप्ती:- (1) 10 नग बुलेट वाहन एवं 01 नग स्कूटी। 

     

                        ➡️मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आवेदक आशीष शर्मा उम्र 26 साल निवासी कोतबा ने चौकी में एक शिकायत आवेदन प्रस्तुत किया था कि उसे दिनांक 12.08.2024 को कोरियर के माध्यम से एक आर.सी. बुक प्राप्त हुई। जिसमें वाहन का रजिस्ट्रेशन क्र. CGV29 AG 1344 का रजिस्ट्रेशन दिनांक 06.02.2024 एवं चेचिस नंबर, इंजन नंबर इत्यादि अंकित है। उक्त वाहन को हिंदुजा लिलैंड फायनेंस कंपनी के द्वारा फायनेंस किया गया है। आवेदक एवं इसके परिवार के सदस्य के द्वारा किसी प्रकार का इस वर्ष वाहन नहीं खरीदा गया है, न ही इसके द्वारा किसी प्रकार का मूल दस्तावेज दिया गया है। वाहन खरीदी के दौरान डाउन पेमेंट देकर फायनेंस नहीं कराया गया है। इसके द्वारा दस्तावेज की छायाप्रति को स्कूटी के डिक्की में रखा गया था जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा दस्तावेज को चुराकर उसका दुरूपयोग करते हुये वाहन फायनेंस कराकर ठगी करना जाॅंच में पाये जाने पर चौकी कोतबा थाना बागबहार में अप.क्र. 124/24 धारा 420, 34 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

                      ➡️ठगी का गंभीर प्रकरण सामने आने पर पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनी द्वारा एसडीओपी पत्थलगांव श्री ध्रुवेश कुमार जायसवाल एवं चौकी प्रभारी कोतबा को बारीकी से जाॅंच कर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये थे।

                           ➡️सायबर सेल एवं मुखबीर से पुलिस टीम को उक्त प्रकरण के आरोपी शाहरूख खान निवासी खोरमा थाना प्रतापपुर के अंबिकापुर में मौजूद होने का पता चलने पर तत्काल टीम द्वारा उसे अभिरक्षा में लेकर चौकी कोतबा लाया गया, पूछताछ में उसने वाहन को वसीम अकरम उर्फ चम्पा से फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर एक व्यक्ति को विक्रय करना एवं अन्य कई वाहनों को दूसरे व्यक्ति को विक्रय करना बताया। वाहन विक्रय से प्राप्त राशि का हिस्सा को अपने पास रखना बताया। आरोपी शाहरूख खान के पेष करने पर 01 बुलेट वाहन को जप्त किया गया है। आरोपी शाहरूख खान से पूछताछ करने पर अपराध को घटित करना स्वीकार करने पर उसे दिनांक 01.11.2024 को गवाहों के समक्ष गिरफ्तार किया गया है। 

                        ➡️प्रकरण में वाहन जप्ती एवं अन्य आरोपी के संबंध में संपूर्ण जानकारी हेतु अभियुक्त शाहरूख खान का 02 दिवस पुलिस रिमाण्ड लेकर पुलिस टीम उसे साथ में लेकर अंबिकापुर से अलग-अलग 04 व्यक्तियों से 08 नग बुलेट वाहन 01 नग स्कूटी वाहन एवं सूरजपुर से 02 व्यक्तियों से 02 नग बुलेट को जप्त कर चौकी कोतबा लाया गया है। 

                        ➡️पुलिस टीम द्वारा पता-तलाश कर प्रकरण के सह आरोपी वसीम खान निवासी रसुलपुर अंबिकापुर को भी अभिरक्षा में लेकर चैकी में लाया गया, पूछताछ करने पर उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार करने पर उसे दिनांक 03.11.2024 को गिरफ्तार किया गया है। 

                         ➡️आरोपी शाहरूख खान निवासी खोरमा थाना प्रतापपुर के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली अंबिकापुर में अप.क्र. 555/24 धारा 420, एवं थाना राजपुर जिला बलरामपुर में अप.क्र. 78/24 धारा 420 भा.द.वि. का अपराध पूर्व से दर्ज है। प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार किया जावेगा।

                        ➡️प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में चैकी प्रभारी कोतबा उप निरीक्षक राकेष सिंह, आर. उपेन्द्र सिंह, आर. बूटा सिंह, आर. प्रवीण खलखो, आर. अनुप भगत का योगदान रहा है।       

                         ➡️पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि:- “दस्तावेज का धोखे से दुरूपयोग कर, कूटरचना कर अनेकों वाहन का फायनेंस कराकर विक्रय करने के मामले में शाहरूख खान एवं वसीम अकरम को गिरफ्तार किया गया है, इनके कब्जे से 10 बुलेट वाहन एवं 01 स्कूटी वाहन जप्त किया गया है। प्रकरण में अन्य आरोपियों की संलिप्तता पाई गई है, उन्हें भी पुलिस टीम द्वारा जल्द गिरफ्तार किया जावेगा।

  • भोजपुरी समाज ने विधायक गोमती को छठ पूजा में शामिल होने का दिया न्योता

    भोजपुरी समाज ने विधायक गोमती को छठ पूजा में शामिल होने का दिया न्योता

    भोजपुरी समाज ने विधायक गोमती को छठ पूजा में शामिल होने का दिया न्योता

    Neerajneeraad

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    पत्थलगांव। पत्थलगांव में आयोजि छठ महापर्व आयोजन समिति में शामिल भोजपुरी समाज के लोगों ने अध्यक्ष अभय सिंग के नेतृत्व में पत्थलगांव विधायक के मुंडाडीह स्थित निवास पर मुलाकात कर पत्थलगांव में आयोजित छठ पूजा में शामिल होने के लिए आमंत्रण दिया।समाज के लोगों ने विधायक को बताया को पूरन तालाब घाट एवं प्रेमनगर नाला पर नवंबर 7 को संध्या अर्घ्य व 8 नवंबर को सुबह का अर्घ्य होगा।बता दे कि विगत वर्ष पत्थलगांव विधायक श्रीमती गोमती साय ने सांसद रहते हुए विधानसभा प्रत्याशी के तौर पर पत्थलगांव स्थित पूरन तालाब में डूबकर सूर्य भगवान को अ‌र्ध्य देकर पत्थलगांव विधानसभा सीट जीतने हेतु प्रार्थना भी किया था,छठी मईया ने उन्हें आशीर्वाद भी दिया।इस संबंध में विधायक ने समाज के लोगों का निमंत्रण सहर्ष स्वीकार करते हुए उन्हें बताया कि उनकी आस्था छठी मैया और सूर्य भगवान पर शुरू से ही है छठ एक ऐसा पर्व है जहां समानता और सद्भाव की अनूठी बानगी देखने को मिलती है। इसमें प्रकृति से प्रेम, सूर्य और जल की महत्ता भी दिखाई देती है। गौरतलब हो कि पत्थलगांव पूरन तालाब सहित प्रेमनगर नाला पर हजारों की संख्या में श्रृद्धालु सूर्य को अ‌र्ध्य देने एकत्रित होते है। विधायक को निमंत्रण देने के दौरान भोजपुरी समाज के अध्यक्ष अभय सिंह,प्रदीप गुप्ता, मनोज तिवारी,अशोक श्रीवास्तव,अमरनाथ तिवारी,श्याम नारायण गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता,रामानंद सिंह ,नीरज गुप्ता , शंभू गुप्ता,अवधेश गुप्ता ,प्रदीप सिंह ठाकुर, पवन गुप्ता समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।neeraj,harit,

  • महिलाएं पहुंची विधायक गोमती के पास कहा 7 दिवस के अंदर उनकी मांगे नहीं होगी तो करेंगे चक्का जाम

    महिलाएं पहुंची विधायक गोमती के पास कहा 7 दिवस के अंदर उनकी मांगे नहीं होगी तो करेंगे चक्का जाम

    महिलाएं पहुंची विधायक गोमती के पास कहा 7 दिवस के अंदर उनकी मांगे नहीं होगी तो करेंगे चक्का जाम

    Neerajneeraad

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    पत्थलगांव। पत्थलगांव शहर के रायगढ़ रोड की महिलाओं ने विधायक श्रीमती गोमती साय को ज्ञापन सौंप कर जर्जर सड़क और उड़ते धूल से निजात दिलाने की मांग की है। विधायक कार्यालय पहुंची महिलाओं का कहना था कि पत्थलगांव शहर में इन्दिरा चौक से लेकर नन्दनझरिया पुलिया तक रायगढ़ मुख्य मार्ग की सड़क की स्थिति अत्यंत जर्जर एवं दयनीय है। सड़क में अनगिनत गड्ढे बने हुए हैं जिससे दिन भर धूल का गुबार उड़ता रहता है। जिससे सड़क किनारे के रहवासी एवं राहगीरों का जीना दुश्वार हो गया है। इस मार्ग में शहर के प्रमुख चार विद्यालय एवं 06 प्रमुख बैंक संचालित हैं जिससे हजारों बच्चे एवं व्यापारियों किसानों एवं आम जनता अपनी जान जोखिम में डालकर आवागमन हेतु मजबूर है।महिलाओं ने विधायक से निवेदन किया कि आपके विधायक बनने से हम महिला मण्डल रायगढ़ रोड़ वालों को एक आस जगी थी कि अब हमारे रोड़ का सुधार हो जाएगा किन्तु एक वर्ष के पश्चात् तो सड़क और अधिक दयनीय स्थिति में आ गई है। रोजाना दुर्घटनाएँ हो रही हैं। यदि 07 दिवस के भीतर सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया जाता है तो समस्त महिला मण्डल रायगढ़ चक्का जाम करने हेतु मजबूर हो जाएंगी। इसके उपरांत विधायक ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को फोन पर तत्काल ही इंदिरा चौक से लेकर नंदन झरिया तक के सड़क को प्राथमिकता से सुधार कार्य करने जाने की निर्देश दिए विधायक ने महिलाओं को आश्वस्त किया कि उनकी मांगे जायज है और वह सड़क के मुद्दे को लेकर काफी गंभीर है परंतु ठेकेदार की उदासीनता की वजह से यह दिन देखना पड़ रहा है उन्होंने आश्वस्त किया कि शहर की तीनों सड़के बहुत जल्द ही बनेगी।neeraj,harit,

  • बागबहार राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन में शामिल होंगे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

    बागबहार राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन में शामिल होंगे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

    बागबहार राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन में शामिल होंगे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय,

     

    बागबहार मंडल के जनप्रतिनिधियों ने समापन अवसर पर मुख्यमंत्री को दिया आमंत्रण,

     

    19 नवंबर को होगा फुटबॉल समापन

    बागबहार – यहां आयोजित हो रहे राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर संभवत प्रदेश के मुखिया माननीय विष्णु देव साय के शामिल होने के संकेत मिल रहे हैं इस हेतु खेल आयोजन समिति द्वारा पुरजोर तैयारी की जा रही है । आपको बता दें कि विगत 33 वर्षों के खेल परंपरा को जीवित रखते हुए इस वर्ष भी बागबहार में राज्य स्तरीय ओपन चैलेंज ट्रॉफी फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है ,जिसमें प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों के खिलाड़ी भी शामिल होकर अपनी प्रतिभा बिखेर रहे हैं । आपको बता दे की बागबहार फुटबॉल प्रतियोगिता खेल जगत मे अपना एक अलग पहचान बन चुका है तथा प्रदेश के मुखिया माननीय विष्णु देव साय भी अनेक पदों में रहकर यहां मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर मंच की शोभा बढ़ा चुके हैं ,विधायक से लेकर केंद्रीय मंत्री के राजनीतिक सफर तक माननीय विष्णु देव साय अपनी उपस्थिति यहां दे चुके हैं और अब मुख्यमंत्री बनने के बाद क्षेत्रवासी पुनः राजनीति के उच्च शिखर पर आसीन अपने चहेते नेता को मंच की शोभा बढ़ाने ललायित हैं, ऐसे में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जनप्रतिनिधि के आमंत्रण को स्वीकार करते हुए फुटबॉल समापन में शामिल होने हेतु आश्वासन दिए हैं इसी क्रम में 19 नवंबर को फुटबॉल का फाइनल मैच व समापन कार्यक्रम आयोजित किया जाना है जिसमें समापन अवसर पर प्रदेश के मुखिया माननीय विष्णु देव से मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे समापन कार्यक्रम को संपन्न कराने हेतु खेल आयोजन समिति के अध्यक्ष रवि परहा, उपाध्यक्ष आनंद शर्मा, उपाध्यक्ष चंद्रचुर्ण बंजारा, कोषाध्यक्ष कमलजीत सिंह ,अनूप गुप्ता, भूपेंद्र जायसवाल ,अखिलेश शर्मा ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निवास बगिया जाकर दीपावली की हार्दिक बधाई देते हुए फुटबॉल समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का आमंत्रण दिया, जहां मुख्यमंत्री श्री साय द्वारा 19 नवंबर को फुटबॉल समापन के अवसर पर शामिल होने आश्वासन दिए।

  • कलेक्टर ने जशपुर जिले के इस बीएमओ को किया निलंबित

    कलेक्टर ने जशपुर जिले के इस बीएमओ को किया निलंबित

    कलेक्टर ने स्वास्थ्य सुविधाओं में लापरवाही बरतने के कारण दोकड़ा के चिकित्सा अधिकारी अनिल कुमार भगत को निलंबित करने के दिए निर्देश 

    Neerajneera

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    स्वास्थ्य केंद्र परिसर के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरा लगेगा 

     

    सैप्टिक टैंक का ढक्कन लगवाने के निर्देश 

     

    सरपंच और ग्रामवासी श्रमदान करके प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सुंदर सुघ्घर बनाएंगे 

     

    डाक्टर और स्वास्थ्य कर्मचारियों समय पर उपस्थित रहकर मरीजों का करेंगे ईलाज 

    दोकडा़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में फार्मेसिस्ट की होगी व्यस्था 

     

    जशपुर 2 नवम्बर 24/ कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने आज कांसाबेल विकास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दोकडा़ का आकस्मिक निरीक्षण किया और मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा अधिकारी श्री अनिल कुमार भगत को अनुपस्थिति पाए जाने और स्वास्थ्य केंद्र में लोगों स्वास्थ्य सुविधाएं में लापरवाही बरतने के कारण निलंबित करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी को दिए हैं। उन्होंने सभी चिकित्सा अधिकारी और स्वास्थ्य कर्मचारियों को समय पर केन्द्र में उपस्थित होने के लिए कहा है। लोगों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

    कलेक्टर ने दोकडा़ के सरपंच श्री बलराम भगत और गांव वालों को श्रम दान करने अपने गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सुन्दर और सुघ्घर बनाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि आपके गांव के स्कूल, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य केंद्र, पंचायत भवन को साफ सुथरा रखना आपकी जिम्मेदारी है।

    कलेक्टर ने सभी गांव वालों को आगामी शनिवार तक स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ मिलकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को श्रमदान करके साफ सुथरा करने के लिए कहा है।

    कलेक्टर ने परिसर के सेप्टिक टैंक में ढक्कन लगवाने के निर्देश दिए हैं। परिसर में पेड़ पौधे लगाने के लिए कहा है। स्वास्थ्य केंद्र के बेसीन में पानी की समस्या का सामाधान करने के निर्देश दिए हैं। और मरीजों के लिए पर्याप्त दवाई की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

    कलेक्टर ने संस्थागत प्रसव की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में घर पर प्रसव न होने पाए इसका भी विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं। 

    कलेक्टर ने मेडिकल अधिकारी को अपने क्षेत्र के तीन स्वास्थ्य केंद्र बगिया,बटाईकेला और दोकडा़ क्षेत्र का नियमित भ्रमण करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने गांव वालों की मांग पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दोकडा़ में पोस्टमार्टम करने के लिए सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। या आस पास चिकत्सकों को तत्काल सूचना देकर व्यस्था बनाने के लिए कहा है।

    कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दोकड़ा के अंदर और बाहर परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए हैं।‌

    उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र में कोई शराब सेवन करके हंगामा करेगा या शासकीय कार्य में बांधा डालेगा उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कितने प्रकार का मरीजों का टेस्ट किया जा रहा है। और कितने प्रकार का नहीं किया जा रहा है। टेस्ट मशीनों के साथ अन्य उपकरणों के चालू हालत की जानकारी मांगी है। उन्होंने मरीजों के लिए सारी व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। मरीजों को मैन्यू चार्ट के अनुसार भोजन देने के लिए कहा है। और मैन्यू का चार्ट लगाने के निर्देश दिए हैं।

    कलेक्टर ने स्वास्थ्य केंद्र के प्रयोगशाला, महिला और पुरुष वार्ड , दवा वितरण कक्ष ,शौचालय, सहित अन्य वार्डों का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में चौकीदार रखने और एक फार्मेसिस्ट की व्यस्था करने के निर्देश दिए हैं।

    कलेक्टर ने सभी लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए और स्वास्थ्य विभाग की सभी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने के लिए कहा है।neeraj,harit,

error: Content is protected !!