धूमधाम से मनाया जोगपाल स्कूल का एनुअल फंक्शन
धूमधाम से मनाया जोगपाल स्कूल का एनुअल फंक्शन
पत्थलगांव।जोगपाल पब्लिक स्कूल में एनुअल फंक्शन आयोजित किया गया. कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर डीएस नेगी रिटायर प्रिंसिपल आत्मानन्द स्कूल पाली, डॉक्टर श्रीमति सीमा नेगी जोगपाल पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर शरनजीत सिंह भाटिया, कुलवंत सिंह भाटिया जनपद उपाध्यक्ष कांसाबेल ,एडमिनिस्ट्रेटर मनजोत सिंह भाटिया ने शिरकत की।विद्यालय परिवार की ओर से सभी अतिथियों को बेच लगाकर उनका स्वागत किया और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर स्कूल स्टूडेंट्स ने मनमोहक प्रस्तुति दी जिससे कार्यक्रम में चार चांद लग गए। स्कूल के वार्षिक उत्सव में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रस्तुतियां दी,जिसमें लोकनृत्य, देश भक्ति गीत, कविता, शिक्षाप्रद, नाटक आदि के माध्यम से उपस्थित मेहमानों तथा अभिभावकों का दिल जीत लिया गयी। इसके अलावा कार्यक्रम में प्रतिभावान छात्र छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पूर्व प्रिंसिपल डीएस नेगी रिटायर ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए उनका शैक्षणिक मार्गदर्शन किया। इस मौके पर स्कूल प्रिसिपल ने स्कूल की उपलब्धियों का जिक्र किया। वही डायरेक्टर शरणजीत सिंग भाटिया ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर पत्रकार राजेश अग्रवाल, जितेन्द्र गुप्ता, सुरेन्द्र चेतवानी, दीपक अग्रवाल, मंजीत सिंह भाटिया, परमजीत सिंह भाटिया सहित स्कूल स्टाफ एवं काफी संख्या में पालक मौजूद रहे।